Friday, July 8, 2022

पन्ना टाइगर रिजर्व के हत्यारे हाथी रामबहादुर को कैद की सजा

पन्ना टाइगर रिजर्व के हत्यारे  हाथी  रामबहादुर को कैद की सजा !

कड़ी मस्कत के बाद ट्रेंकुलाइज कर बेड़ियों और जंजीरों से किया गया कैद  

महावत को मारकर हाथी रामबहादुर हो गया था फरार 

पन्ना समाचार प्लस -पन्ना टाइगर रिजर्व का हत्यारा  नर हाथी इन दिनों कैद में है। इस भारी-भरकम वाले हाथी को बेडियों और मोटी जंजीरों से बांधकर रखा गया है। दरअसल इस हाथी ने विगत 4 जुलाई को सुबह अपने ही महावत बुधराम रोटिया  को बेरहमी के साथ दांत से दबाकर मार दिया था। दिल दहला देने वाली इस घटना के बाद यह हाथी जंगल में फरार हो गया, जिसे बड़ी मशक्कत के बाद ट्रेंकुलाइज कर जंजीरों से जकड़ा गया है।

 4 जुलाई को सुबह पन्ना टाइगर रिजर्व के नर हाथी रामबहादुर ने अपने महावत बुधराम रोटिया को दांत से दबाकर मारने के बाद जंगल में फरार हो गया था। चूंकि हाथी मस्त में है, इसलिए वह आक्रामक और खतरनाक हो चुका है। हाथी को आबादी क्षेत्र के आसपास जाने से रोकने के लिए पूरी रात वन कर्मियों व महावतों की टीम उसे ट्रैक करती रही। हाथी रामबहादुर इस कदर आक्रामक हो चुका है कि महावतों को डेढ़-दो सौ मीटर दूर से ही खदेडऩे लगता है। इसके बावजूद टीम पूरे समय हाथी का पीछा करती रही।

जंगल में विचरण करते हुए हाथी रामबहादुर 5 जुलाई को रात में अपने आप हिनौता हाथी कैंप की तरफ रुख किया। इस बात की जानकारी लगी कि रामबहादुर हिनौता कैम्प की तरफ आ रहा है 

क्षेत्र संचालक श्री शर्मा बताते हैं कि 5 जुलाई को सुबह लगभग 9:30 बजे नर हाथी रामबहादुर को डॉक्टर संजीव कुमार गुप्ता ने डॉट लगाकर ट्रेंकुलाइज किया। हाथी के बेहोश होने पर भी कोई उसके पास जाने को तैयार नहीं था। चार घंटे की मशक्कत के बाद हाथी को बेड़ियाँ पहनाकर उसे मोटी जंजीरों से बांधा गया।  तब तक हाथी रामबहादुर इसी तरह जंजीरों से कैद रहेगा।



WhatsApp

महिला को सांप ने डंसा तो इलाज के बजाय अस्पताल के गेट पर शुरु हुई झाड़फूक, हालत बिगड़ी तो भाग निकला तांत्रिक


महिला को सांप ने डंसा तो इलाज के बजाय अस्पताल के गेट पर शुरु हुई झाड़फूक, हालत बिगड़ी तो भाग निकला तांत्रिक

WhatsApp

Monday, July 4, 2022

पन्ना टाइगर रिजर्व के हत्यारा हाथी रामबहादुर ने , महावत बुधराम की ले ली जान

पन्ना टाइगर रिजर्व के  हत्यारा हाथी रामबहादुर ने , महावत बुधराम की ले ली जान 

पूर्व भी हाथी रामबहादुर ने, रेंजर बीएस भगत पर हमला कर उतारा था मौत के घाट। 

पन्ना समाचार प्लस -पन्ना टाइगर रिजर्व में मंडला रेंज अंतर्गत बुधरोड में एक हाथी द्वारा महावत को मार डालने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। बतादें की मडला रेंज अंतर्गत बुधरोड की है हाथी ने महावत को तब मारा जब वह जंगल में चराने के लिए गया था  हत्यारा हाथी रामबहादुर द्वारा किसी व्यक्ति को मार डालने की यह दूसरी घटना है  छत्तीसगढ़ के मूल निवासी महावत बुधराम रोतिया हाथी रामबहादुर के बीते 20 वर्ष से महावत थे और हाथी की सेवा कर रहे थे इस घटना ने पन्ना टाइगर रिजर्व में हड़कंप मचा दिया है घटना की जैसी ही जानकारी टाइगर रिजर्व प्रबंधन को लगी फील्ड डायरेक्टर मौके पर पहुंचे और शव को रिकवर कर जिला चिकित्सालय पोस्ट मार्टम के लिए भेजा।  बताया जा रहा है कि महावत बुधराम रोतिया की मौके पर ही मौत हो गई थी यह हाथी रामबहादुर छत्तीसगढ़ से पन्ना लाया गया था और तभी से महाबत उसकी सेवा कर रहा था

2 इससे पहले 2 वर्ष पूर्व रामबहादुर हाथी ने रेंज ऑफिसर बीएस भगत को भी अपने पैर और सूड में दबाकर मार डाला था इसी तरह आज फिर हाथी रामबहादुर ने एक हत्या कर दी यह वयस्क हाथी विशालकाय है और जब अनियंत्रित हो जाता है अपने ही लोगों को मार डालता इस घटना के बाद प्रबंधन 6 लाख रुपये की मदद देने की बात कर रहा है लेकिन इस घटना ने यहां के कर्मचारियों को चिंतित कर दिया है।

                फील्ड डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा पन्ना टाइगर रिज़र्व


WhatsApp

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...