Friday, July 8, 2022
महिला को सांप ने डंसा तो इलाज के बजाय अस्पताल के गेट पर शुरु हुई झाड़फूक, हालत बिगड़ी तो भाग निकला तांत्रिक
महिला को सांप ने डंसा तो इलाज के बजाय अस्पताल के गेट पर शुरु हुई झाड़फूक, हालत बिगड़ी तो भाग निकला तांत्रिक
WhatsAppMonday, July 4, 2022
पन्ना टाइगर रिजर्व के हत्यारा हाथी रामबहादुर ने , महावत बुधराम की ले ली जान
पन्ना टाइगर रिजर्व के हत्यारा हाथी रामबहादुर ने , महावत बुधराम की ले ली जान
पूर्व भी हाथी रामबहादुर ने, रेंजर बीएस भगत पर हमला कर उतारा था मौत के घाट।
पन्ना समाचार प्लस -पन्ना टाइगर रिजर्व में मंडला रेंज अंतर्गत बुधरोड में एक हाथी द्वारा महावत को मार डालने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। बतादें की मडला रेंज अंतर्गत बुधरोड की है हाथी ने महावत को तब मारा जब वह जंगल में चराने के लिए गया था हत्यारा हाथी रामबहादुर द्वारा किसी व्यक्ति को मार डालने की यह दूसरी घटना है छत्तीसगढ़ के मूल निवासी महावत बुधराम रोतिया हाथी रामबहादुर के बीते 20 वर्ष से महावत थे और हाथी की सेवा कर रहे थे इस घटना ने पन्ना टाइगर रिजर्व में हड़कंप मचा दिया है घटना की जैसी ही जानकारी टाइगर रिजर्व प्रबंधन को लगी फील्ड डायरेक्टर मौके पर पहुंचे और शव को रिकवर कर जिला चिकित्सालय पोस्ट मार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि महावत बुधराम रोतिया की मौके पर ही मौत हो गई थी यह हाथी रामबहादुर छत्तीसगढ़ से पन्ना लाया गया था और तभी से महाबत उसकी सेवा कर रहा था
2 इससे पहले 2 वर्ष पूर्व रामबहादुर हाथी ने रेंज ऑफिसर बीएस भगत को भी अपने पैर और सूड में दबाकर मार डाला था इसी तरह आज फिर हाथी रामबहादुर ने एक हत्या कर दी यह वयस्क हाथी विशालकाय है और जब अनियंत्रित हो जाता है अपने ही लोगों को मार डालता इस घटना के बाद प्रबंधन 6 लाख रुपये की मदद देने की बात कर रहा है लेकिन इस घटना ने यहां के कर्मचारियों को चिंतित कर दिया है।
![]() |
विकास का गुणगान करने वाली शिवराज सरकार का सिस्टम फेल , आजादी के 75 साल होने के बाद भी जनता का जीवन दलदल में देखिए
विकास का गुणगान करने वाली शिवराज सरकार का सिस्टम फेल , आजादी के 75 साल होने के बाद भी जनता का जीवन दलदल में देखिए
प्रसव पीड़िता को कुर्सी में बैठा कर पार करवाया 1 कि.मी का दलदल
सड़क विहीन ग्राम ददोलपुर की दर्द भरी कहानी से हो जाइए रूबरू
पेट में बच्चा फंसने से मुश्किल में थी गर्भवती महिला की जान
सड़क और पुल नहीं होने से बारिश में बंद हो जाता है ददोलरपुर का मार्ग
पन्ना जिले के गुनौर विधानसभा के ग्राम पंचायत विक्रमपुर के ग्राम ददोलपुर निवासी सोहद्रा आदिवासी पति प्रताप सिंह आदिवासी को प्रसव पीड़ा की वजह से अस्पताल ले जाना था पर जननी एक्सप्रेस केवल विक्रमपुर तक पहुंच पाई जहां से ददोलपुर 1 किलोमीटर दूर है और वाहन तो दूर पैदल पहुंचना भी मुश्किल होता है, महिला को दर्द बढ़ता ही जा रहा था तभी युवाओं ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए महिला को प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठा कर पांच युवकों ने 1 कि.मी. का दलदल युक्त मार्ग एवं नाला पार करवाकर विक्रमपुर पहुंचाया जहां से जननी एक्सप्रेस के माध्यम से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां महिला ने नवजात शिशु को जन्म दिया और रास्ते की कठिनाइयों को भूल गई वापस जाते समय भी यही हाल हुआ फिर कुर्सी में बैठा कर विक्रमपुर से ददोलपुर तक पहुंचना पड़ा, स्थानीय युवा राहुल अहिरवार ने बताया कि यहां सड़क और पुल का निर्माण नहीं होने से बारिश के दिनों में आवागमन मुश्किल हो जाता है,
पहले भी उठ चुकी है मांग लेक़िन लेकिन प्रशासन ने नहीं दिया ध्यान
पहले भी जनता ने एवं ग्रामीणों ने प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से जानकारी देकर बताया है कि यह गांव बरसात के दिनों में पहुंच विहीन हो जाता है लेकिन इसके बावजूद भी सिस्टम ने इस पर ध्यान आकर्षित नहीं किया और समस्या बनी हुई है
Subscribe to:
Posts (Atom)
जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह
जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...