Monday, July 4, 2022

विकास का गुणगान करने वाली शिवराज सरकार का सिस्टम फेल , आजादी के 75 साल होने के बाद भी जनता का जीवन दलदल में देखिए

विकास का गुणगान करने वाली शिवराज सरकार का सिस्टम फेल , आजादी के 75 साल होने के बाद भी जनता का जीवन दलदल में देखिए 

प्रसव पीड़िता को कुर्सी में बैठा कर पार करवाया 1 कि.मी का दलदल

सड़क विहीन ग्राम ददोलपुर की दर्द भरी कहानी से हो जाइए रूबरू

पेट में बच्चा फंसने से मुश्किल में थी गर्भवती महिला की जान

सड़क और पुल नहीं होने से बारिश में बंद हो जाता है ददोलरपुर का मार्ग

पन्ना जिले के गुनौर विधानसभा के ग्राम पंचायत विक्रमपुर के ग्राम ददोलपुर निवासी सोहद्रा आदिवासी पति प्रताप सिंह आदिवासी को प्रसव पीड़ा की वजह से अस्पताल ले जाना था पर जननी एक्सप्रेस केवल विक्रमपुर तक पहुंच पाई जहां से ददोलपुर 1 किलोमीटर दूर है और वाहन तो दूर पैदल पहुंचना भी मुश्किल होता है, महिला को दर्द बढ़ता ही जा रहा था तभी युवाओं ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए महिला को प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठा कर पांच युवकों ने 1 कि.मी. का दलदल युक्त मार्ग एवं नाला पार करवाकर विक्रमपुर पहुंचाया जहां से जननी एक्सप्रेस के माध्यम से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां महिला ने नवजात शिशु को जन्म दिया और रास्ते की कठिनाइयों को भूल गई वापस जाते समय भी यही हाल हुआ फिर कुर्सी में बैठा कर विक्रमपुर से ददोलपुर तक पहुंचना पड़ा, स्थानीय युवा राहुल अहिरवार ने बताया कि यहां सड़क और पुल का निर्माण नहीं होने से बारिश के दिनों में आवागमन मुश्किल हो जाता है,

पहले भी उठ चुकी है मांग लेक़िन लेकिन प्रशासन ने नहीं दिया ध्यान

पहले भी जनता ने एवं ग्रामीणों ने प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से जानकारी देकर बताया है कि यह गांव बरसात के दिनों में पहुंच विहीन हो जाता है लेकिन इसके बावजूद भी सिस्टम ने इस पर ध्यान आकर्षित नहीं किया और समस्या बनी हुई  है



WhatsApp

Sunday, July 3, 2022

मंत्री जी भी कुँए से भर रहे हैं पानी ,जल संकट बना गले की हड्डी ,सही कह रहे है भैया देखिये

भारतीय जनता पार्टी  के वादे रहे है अधूरे  चुनावी सभा में मौजूद जनता ने कहा पहले पुराने वादे करो पूरे

मिनी स्मार्ट सिटी बनाने के  बाद भी पानी की पूर्ति नहीं करा पाए सत्ताधारी पार्टी के जन हितेषी नेता 

7 सालों में कागजों में हुए काम ,जमीनी स्तर पर जनता को दिखाया ठेंगा ,अब जनता देगी जवाब

पन्ना समाचार प्लस - साहब मामला थोड़ा हटके  है इन दिनों पन्ना विधायक खनिज एवं श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह का सोशल मीडिया पर पानी के मुद्दे को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है  जिसमें मंत्री ने खुद स्वीकार किया है कि मेरे भी नल में पानी नहीं आ रहा है , हम खुद कुएं से पानी भर रहे है "अरे यह तो गजब हो गया जब मंत्री पानी भर रहे है तो फिर जनता तो भरेगी ही "  बात तो सही कही साहब  लेकिन  सत्ताधारी पार्टी के   ,विधायक खनिज एवं श्रम मंत्री होने के बाद जिले के जल संकट से निजात नहीं दिला पाए है , ? तो बताये  कि  आखिकार पन्ना जिले को झीलों एवं मंदिरों की नगरी कहा जाता है फिर भी पानी के लिए  मोहताज है जनता ,तो फिर जनता को बताए ? कि विकास कहां पर किए गए है ?

नगरी निकाय चुनाव को लेकर वार्ड नंबर 13 में चुनावी सभा कर रहे थे सभा मे मोजूद जनता ने कहा पहले पुराने वादे पूरे करे  फिर होगी बात , पन्ना में चुनावी मुद्दा  बन गया है भीषण जल संकट

 पन्ना जिले में धरोहर के रूप में सैकड़ो  से ज्यादा तालाब होने के बाद भी अगर पन्ना जल संकट से जूझ रहा है तो कहीं ना कहीं इसकी जिम्मेदार सत्ताधारी पार्टी एवं जिले की खोखले वादे करने वाले नेता एवं  प्रशासनिक कार्यप्रणाली की बड़ी चूक है !

वही जब जल संकट के विषय में प्रदेश के मुखिया एवं जनता के मामा पेयजल संकट के विषय में पूछा गया तो उन्होंने मामू वाला जवाब देते हुए कहा कि जल संकट से निजात मिलेगी , और जनता तक पानी पहुंचाया जाएगा और चले गए  लेकिन मुख्यमंत्री साहब को कहां पता की विधायक एवं  मंत्री भी कुए से पानी भर रहे , यह है भारतीय जनता पार्टी की सरकार और जनहितैषी नेताओ की विकास वाली बातें ,



WhatsApp

Saturday, July 2, 2022

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष ,वीडियो वॉयरल

 जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष ,वीडियो वॉयरल

एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की युवतियों वृद्धा एवं वृद्ध को लाठियों से पीटा

चार घायल दो की हालत गंभीर

धरमपुर थाना अंतर्गत ग्राम छतैनी का मामला

पन्ना -अमित सिंह  पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील एवं धरमपुर थाना अंतर्गत ग्राम छतैनी में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है, मामले का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष की युवतियों वृद्धा एवं वृद्ध को बुरी तरह लाठियों से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया, घायलों को अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, खूनी संघर्ष में 4 घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है, अस्पताल में भर्ती घायलों के परिवार के सदस्य राहुल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके खेत के किनारे गांव के श्रीपाल यादव, कन्हैया यादव और देवीदीन यादव खुदाई कर रहे थे जिसे उन लोगों के द्वारा पहुंचकर रोका गया जिस पर तीनों गाली गलौज करते हुए उनकी बहनों के साथ बदसलूकी करने लगे और तभी लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया जिसमें दोनों बहने घायल होकर खेत में गिर गई, इसके बाद उन्होंने वृद्ध एवं वृद्धा को भी खदेड़-खदेड़ कर लाठियों से पीटा जिसमें वृद्ध के सिर में और वृद्धा के हाथ, पैरों एवं सिर में गंभीर चोटें आई हैं एवं दोनों युवतियां भी घायल हैं, पीड़ितों की शिकायत पर धरमपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है,




WhatsApp

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...