Saturday, July 2, 2022

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष ,वीडियो वॉयरल

 जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष ,वीडियो वॉयरल

एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की युवतियों वृद्धा एवं वृद्ध को लाठियों से पीटा

चार घायल दो की हालत गंभीर

धरमपुर थाना अंतर्गत ग्राम छतैनी का मामला

पन्ना -अमित सिंह  पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील एवं धरमपुर थाना अंतर्गत ग्राम छतैनी में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है, मामले का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष की युवतियों वृद्धा एवं वृद्ध को बुरी तरह लाठियों से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया, घायलों को अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, खूनी संघर्ष में 4 घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है, अस्पताल में भर्ती घायलों के परिवार के सदस्य राहुल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके खेत के किनारे गांव के श्रीपाल यादव, कन्हैया यादव और देवीदीन यादव खुदाई कर रहे थे जिसे उन लोगों के द्वारा पहुंचकर रोका गया जिस पर तीनों गाली गलौज करते हुए उनकी बहनों के साथ बदसलूकी करने लगे और तभी लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया जिसमें दोनों बहने घायल होकर खेत में गिर गई, इसके बाद उन्होंने वृद्ध एवं वृद्धा को भी खदेड़-खदेड़ कर लाठियों से पीटा जिसमें वृद्ध के सिर में और वृद्धा के हाथ, पैरों एवं सिर में गंभीर चोटें आई हैं एवं दोनों युवतियां भी घायल हैं, पीड़ितों की शिकायत पर धरमपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है,




WhatsApp

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी के नेताओ की जनता ने उतार दी इज्जत ,दिखाया आईना ,नेता हुए धराशाई

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नेताओ की जनता ने उतार दी इज्जत ,दिखाया आईना ,नेता हुए धराशाई

बीजेपी के जिले के बड़े चेहरे रुझानो में हुए धराशायी , रुझनो की अधिकारिक घोषणा के बाद ही होगा चेहरा साफ

जिला पंचायत अनारक्षित महिला  अध्यक्ष के लिए जुगाड़ में लग गई पार्टियां

सदस्यों को साधने के प्रयास , बड़े नेता बैठा रहे गणित

पन्ना अमित सिंह - पन्ना जिले की जनता ने  राजनीति में बड़े नेताओं की हेकड़ी  उतार दी है जिस प्रकार से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत  सदस्यों की रुझान आने के बाद, पार्टियों ने जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए कयास लगाने शुरू कर दिए ,लेकिन जिले की राजनीति में जिस तरह से भूचाल आया है कई नेताओं की बोलती बंद हो गई  है ! जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी की पत्नी ,जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष की पत्नी ,एवं पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष की पत्नी   एवं सभी बड़े प्रत्याशी ताकत लगाने के बाद भी नही निकल पाए अपनी सीटे , लोगो मे चर्चा सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्तों को हुई उपेक्षा जिस कारण से आये अप्रत्यक्ष परिणाम ,जनता है सब जानती है





WhatsApp

Friday, July 1, 2022

रथ पर सवार होकर भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ जनकपुर को निकले प्रभु

रथ पर सवार होकर भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ जनकपुर को निकले प्रभु

पुजारियों ने उतारी आरती गूंजे भगवान जगन्नाथ के जयकारे

पुलिसकर्मियों ने पहले भगवान जगन्नाथ को दिया गार्ड ऑफ ऑनर


पन्ना अमित सिंह - दो साल बाद बगैर कोरोना पाबंदी के गाजे-बाजे के साथ शुरू हुई रथ यात्रा जो जिले में निकली जा रही है रथ यात्रा के लिए 170 साल पुरानी परंपरा को आज पन्ना जिले के लोग बड़े ही धूमधाम से एवं उड़ीसा की तर्ज पर यह रथयात्रा निकाली जाती है भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव का शुभारंभ शाम को आरती के बाद मंदिर के गर्भ गृह भगवान के विग्रह मैदान में खड़े रथ तक लाया गया !जहां हजारों लोगों से खचाखच भरे मैदान परिसर में पुलिस कर्मियों ने पहले भगवान जगन्नाथ को गार्ड ऑफ ऑनर और पुजारियों ने आरती उतारी इसके बाद एक-एक करके भगवान जगन्नाथ भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा जयकरो के बीच रथ जनकपुर के लिए रवाना हुए इस बार प्रशासन द्वारा आर्थिक सहयोग नहीं देने के बाद भी रथ यात्रा को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला


रथ को खींचने के लिए मची होड़

सड़कों पर उमड़ पड़े लोग एवं लोगों द्वारा रथ को खींचने की होड़ सी लगी रही बड़े बाजार एवं अजयगढ़ चौराहे से होते हुए  

लखुरन बाग में हुआ विश्राम रथ यात्रा के साथ सैकड़ों श्रद्धालु यहां पहुंचे अब शनिवार को भगवान के रथ की यात्रा शुरू करेंगे और चोपड़ा में डेरा डालकर रात्रि विश्राम करेंगे तीसरे दिन रविवार को रथयात्रा चोपड़ा से निकलकर जनकपुर मंदिर पहुंचेगी जहां भगवान का टीका होगा यहां भी उन्हें रात्रि विश्राम मंदिर के बाहर ही करना होगा



WhatsApp

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...