Friday, July 1, 2022

रथ पर सवार होकर भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ जनकपुर को निकले प्रभु

रथ पर सवार होकर भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ जनकपुर को निकले प्रभु

पुजारियों ने उतारी आरती गूंजे भगवान जगन्नाथ के जयकारे

पुलिसकर्मियों ने पहले भगवान जगन्नाथ को दिया गार्ड ऑफ ऑनर


पन्ना अमित सिंह - दो साल बाद बगैर कोरोना पाबंदी के गाजे-बाजे के साथ शुरू हुई रथ यात्रा जो जिले में निकली जा रही है रथ यात्रा के लिए 170 साल पुरानी परंपरा को आज पन्ना जिले के लोग बड़े ही धूमधाम से एवं उड़ीसा की तर्ज पर यह रथयात्रा निकाली जाती है भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव का शुभारंभ शाम को आरती के बाद मंदिर के गर्भ गृह भगवान के विग्रह मैदान में खड़े रथ तक लाया गया !जहां हजारों लोगों से खचाखच भरे मैदान परिसर में पुलिस कर्मियों ने पहले भगवान जगन्नाथ को गार्ड ऑफ ऑनर और पुजारियों ने आरती उतारी इसके बाद एक-एक करके भगवान जगन्नाथ भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा जयकरो के बीच रथ जनकपुर के लिए रवाना हुए इस बार प्रशासन द्वारा आर्थिक सहयोग नहीं देने के बाद भी रथ यात्रा को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला


रथ को खींचने के लिए मची होड़

सड़कों पर उमड़ पड़े लोग एवं लोगों द्वारा रथ को खींचने की होड़ सी लगी रही बड़े बाजार एवं अजयगढ़ चौराहे से होते हुए  

लखुरन बाग में हुआ विश्राम रथ यात्रा के साथ सैकड़ों श्रद्धालु यहां पहुंचे अब शनिवार को भगवान के रथ की यात्रा शुरू करेंगे और चोपड़ा में डेरा डालकर रात्रि विश्राम करेंगे तीसरे दिन रविवार को रथयात्रा चोपड़ा से निकलकर जनकपुर मंदिर पहुंचेगी जहां भगवान का टीका होगा यहां भी उन्हें रात्रि विश्राम मंदिर के बाहर ही करना होगा



WhatsApp

फर्जी वोटिंग को लेकर बवाल जमकर चले लाठी-डंडे चार घायल

फर्जी वोटिंग को लेकर बवाल जमकर चले लाठी-डंडे चार घायल

पन्ना_ जिले की गुनोर जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत टोराह में दो पक्षो में फर्जी वोटिंग को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ रहे प्रत्यासी के समर्थकों ने जमकर लाठियां बरसाईं। जिसमें 4 लोग घायल हुए हैं। घायलों में रामनिवास पाठक उम्र 45 वर्ष, ठाकुर प्रसाद पाठक उम्र 72, कैलास कोरी उम्र 38 वर्ष, अमित पाठक 25 वर्ष निवासी ग्राम टोराह शामिल हैं। जिसमे दो प्रत्याशियों के एजेंट औऱ दो मतदाता शामिल हैं।

सूचना मिलते ही कलेक्टर एवं एसपी के साथ भारी पुलिस बल मौके पर पहुँच गया और घायलों को तुरंत इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमानगंज पहुंचाया गया जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं अमानगंज थाना प्रभारी ने बहादुरी का परिचय देते हुए मारपीट करने वाले दबंगों का पीछा करते हुए घर से निकालकर गिरफ्तार कर लिया है।



WhatsApp

मतदाताओं ने मतदान के प्रति दिखाया अभूतपूर्व उत्साह

मतदाताओं ने मतदान के प्रति दिखाया अभूतपूर्व उत्साह

लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर की सहभागिता

पन्ना-त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण में शुक्रवार को गुनौर, पवई और शाहनगर विकासखण्ड में मतदान के दौरान लोगों में अभूतपूर्व उत्साह दिखा। मतदाताओं ने सुबह से ही कतार में लगकर पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर मतदान किया। महिला मतदाताओं ने भी मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लिया। ग्राम सरकार के गठन के लिए सभी मतदाताओं में उत्सुकता दिखी। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्थापित किए गए आदर्श मतदान केन्द्र में निर्धारित मॉडल के अनुसार सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थीं।
कलेक्टर-एसपी ने निरंतर किया भ्रमण

मतदाताओं द्वारा अपने मतदान केन्द्रों में निर्भीक और निडर होकर मतदान किया गया। कलेक्टर  संजय कुमार मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक  धर्मराज मीणा द्वारा मतदान के दौरान निरंतर मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखी गईं। मतदान केन्द्रों पर पेयजल और छाया सहित मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी जरूरी प्रबंध किए गए थे। बूथ पर मेडिकल किट की व्यवस्था भी की गई थी।
युवा, वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं में भी दिखा उत्साह
मतदान दिवस पर पुरूष और महिला मतदाताओं के अलावा युवा, वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं द्वारा भी उत्साह के साथ मताधिकार का प्रयोग किया गया। मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था भी की गई थी।
शाम 6 बजे तक गुनौर विकासखण्ड में 68.53 प्रतिशत, पवई विकासखण्ड में 74.45 प्रतिशत और शाहनगर विकासखण्ड में 80.54 प्रतिशत मतदान हुआ। गुनौर में 50 हजार 896 पुरूष और 45 हजार 921 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। इसी तरह पवई में 53 हजार 363 पुरूष और 48 हजार 392 महिला मतदाताओं तथा शाहनगर विकासखण्ड में 52 हजार 522 पुरूष और 52 हजार 982 महिला मतदाताओें द्वारा मतदान किया गया। अपरान्ह 3 बजे मतदान समाप्ति वाले मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतगणना का कार्य शुरू कराया गया। मतदान समाप्ति समय तक मतदान केन्द्र पहुंचे सभी मतदाताआंे को मतदान के लिए पर्ची का वितरण भी किया गया

WhatsApp

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...