Tuesday, April 5, 2022

ठेकेदार प्रशासन ने मिलकर मिनी स्मार्ट सिटी को दे दी श्रद्धांजलि

मिनी स्मार्ट सिटी की रोड लाइट एवं हाई मास्क लाइटे बंद , ठेकेदार प्रशासन ने मिलकर मिनी स्मार्ट सिटी को दे दी श्रद्धांजलि

बुंदेलखंड में एक कहावत है कि भैंस के आगे बीन बाजे ,ऐसी कहावतओं सच साबित हो रही है 

विकास की गठजोड़ बताने वाले जनप्रतिनिधि मौन ,  प्रशासन बना कठपुतली ,

समाचार पत्रिका ब्यूरो- इन दिनों में शहरों के साथ लाइट तो  जाती आती रहती लेकिन मिनी स्मार्ट सिटी के तहत लगाई गई हाई मास्ट लाइटें लप लाई, लप लाई , होकर बंद पड़ गई क्या यह लाइटें चाइना की किसी बड़ी कंपनी से मंगाई गई थी या फिर कम पैसे में खरीदी गई है ,या खुद ठेकेदार के बनाई थी ,की कुछ महीने ही नहीं हुआ कि सभी लाइटें खराब हो गई ,और मृत घोषित कर दी गई है 

यहां पर जो कहावत है वह सच इसलिए बैठ रही है कि जिले में लगातार मिनी स्मार्ट सिटी के काले कारनामों का भंडाफोड़ किया गया  था लेकिन जिला प्रशासन एवं नेताओं की कार्यप्रणाली हमारी समझ से परे हो गई कि आखिरकार पहले से सेटिंग थी मिनी स्मार्ट ठेकेदार की या कमीशन ज्यादा मिला था ,  जिला प्रशासन ने सांठगांठ बैठाकर गोल मोल कर दिया  , जिले के मुखिया तो धन्य है 

उनके लिए तो सब बराबर है ,

जिले के विकास को नया नाम दे रहे हैं पन्ना कलेक्टर???

सुना था डायमंड पार्क आने वाला है अब कब आएगा ????





WhatsApp

Monday, April 4, 2022

परीक्षा पर चर्चा ,नवोदय रामखिरिया विद्यालय में हुआ कार्यक्रम संपन्न

परीक्षा पर चर्चा ,नवोदय रामखिरिया विद्यालय में हुआ कार्यक्रम संपन्न 

छात्रों में ख़ुशी की लहर ,हमारे प्रधानमंत्री जी है हमारे सुख दुख के साथी 

 समाचार पत्रिका ब्यूरो - प्रधानमंत्री जी के द्वारा 'परीक्षा पर चर्चा' विषय पर राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम पूर्वाहन 10:45 बजे दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण किया गया । जिस क्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय रमखिरिया पन्ना में प्रधानमंत्री जी के द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को बहुउद्देशीय सभागार में प्रोजेक्टर के माध्यम से विद्यालय के समस्त छात्रों को दिखाया गया। प्रधानमंत्री जी ने देश के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों से परीक्षा के दौरान होने वाली समस्याओं व तनाव के बारे में बातचीत की और यह बताया कि कैसे परीक्षा के दौरान तनावमुक्त होकर सहज व आत्मविश्वास से परीक्षा दिया जाए। इसके लिए तमाम तरीके छात्रों को बताए जो कि विद्यार्थीयों के लिए तनाव दूर करने व आत्मविश्वास पैदा करने के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा। प्रधानमंत्री जी की बातचीत को सुनकर हमारे विद्यालय के विद्यार्थीयों का मनोबल बढ़ा है और वे अत्यधिक उत्साहित और आत्मविश्वास से भरे नजर आए। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्री एच के जैन, उप प्राचार्य श्रीमती विधु खरे मैडम व समस्त शिक्षक उपस्थित रहे । विद्यालय से जुड़े हुए अभिभावकों को यूट्यूब व सोशल मीडिया के अन्य माध्यमों से जोड़ा गया । इस दौरान स्थानीय मीडियाकर्मियों ने विद्यालय प्रशासन को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को सफलता व कुशलता पूर्वक छात्रों व अभिभावकों ने लिया हिस्सा


WhatsApp

जिला के अधिकारी भाजपा के एजेंट के रूप में कर रहे है काम ,थाना प्रभारी को हटाने की मांग

•कांग्रेस कार्यकर्ता को थाने में बुलाकर धमकी देना निंदनीय-शारदा पाठक

•सिमरिया थाना प्रभारी के विरुद्ध जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कार्यवाही  एवं हटाने की मांग की

पन्ना _ जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शारदा पाठक ने आज अपने निवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में सिमरिया थाना प्रभारी के ऊपर उनकी पार्टी के कार्यकर्ता को थाने में बुलाकर फ़र्जी प्रकरण बनाकर जेल भेज दिए जाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। कांग्रेस अध्यक्ष  पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के कार्यकर्ता अजय पाल  लोधी द्वारा अपने सहयोगी साथियों के साथ पन्ना जिले के प्राचीन कुआं ताल मेला जो जनपद पंचायत पवई के बनोली ग्राम में श्री राम नवमी से शुरू होता है उसमें दूर-दूर से पहुंचने वाले श्रद्धालु गण जो माता कंकाली के दर्शन करने व मेला में शामिल होने आते हैं जिनके स्वागत हेतु 2 अप्रैल को फ्लेक्स लगाये  गये थे उसके संबंध में आज 3 अप्रैल की सुबह सिमरिया थाना प्रभारी सुशील अहिरवार द्वारा अजय पाल लोधी के मोबाइल पर फोन लगाकर उन्हें थाने बुलाया गया और इस बात की धमकी दी कि यदि वह लगाए गए अपने फ्लेक्सों को वहां से नहीं हटाते हैं तो उनके विरुद्ध प्रकरण दर्ज करते हुए जेल भेज दिया जाएगा ।  थाना प्रभारी के द्वारा यह भी बोला गया कि तुम भाजपा में शामिल हो जाओ यहां पर अकेले क्यों मर रहे हो क्योंकि भाजपा की यहां पर लहर है  पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा को भी दूरभाष पर देते हुए संबंधित थाना प्रभारी के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की मांग की है।  पाठक ने कहा कि पन्ना जिले में अधिकारी लगता है कि भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण की जानकारी उनके द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी पत्र के द्वारा दे दी गई है यदि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए फ्लेक्स को हटाया जाता है और थाना प्रभारी के विरुद्ध कार्यवाही नहीं की जाती है तो पार्टी सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेगी। आयोजित पत्रकार वार्ता में पार्टी के नेता रहे शामिल

         पत्रकारवार्ता करते हुए शारदा पाठक कांग्रेस जिला अध्यक्ष एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता



WhatsApp

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...