Saturday, February 26, 2022

रोजगार दिवस का हुआ आयोजन

रोजगार दिवस का हुआ आयोजन

पन्ना: 
शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में शुक्रवार को रोजगार दिवस के मौके पर जिला स्तरीय रोजगार-स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिस मेला लगाया गया। तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के तत्वाधान में आयोजित मेले के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रविराज सिंह यादव, कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र, जिला पंचायत सीईओ बालागुरू के. सहित संबंधित विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में युवक-युवतियां उपस्थित थे। इस दौरान हितग्राहियों को रोजगार प्रदान करने के साथ ही शासकीय विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं के स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया।

342 आवेदकों का चयन

मेले में उपस्थित विभिन्न कंपनियों के अधिकारियों द्वारा पात्र युवाओं का साक्षात्कार के जरिए चयन किया गया। कुल 342 आवेदक चयनित हुए। इसके अतिरिक्त 834 हितग्राहियोे के विभिन्न योजनाओं में स्वरोजगार प्रकरण भी स्वीकृत किए गए हैं।


WhatsApp

Tuesday, June 1, 2021

बालू माफियाओ का खुनी तांडव जारी , भाजपा मंडल अध्यक्ष पर प्राणघातक हमला ,

 बालू माफियाओ का खुनी तांडव जारी , भाजपा मंडल अध्यक्ष पर प्राणघातक हमला ,


  • रस्मित मलोह्त्त्र कंपनी के गुर्गो ने किया हमला , पन्ना से जबलपुर रिफर

  • खनिज माफियाओ के आगे सरकार और प्रशासन नतमस्तक ,पन्ना जिले में चल रहा  है रेत का अवैध व्यापर

पन्ना  - जिले   में बालू ठेकेदार रश्मीत मल्होत्रा कंपनी द्वारा  पन्ना जिले के रेत का  व्यापार करने वाले  स्थानीय लोगों के साथ आए दिन बालू माफियाओ  के गुर्गों द्वारा गुंडागर्दी करते हुए कई मामले  सामने  आ  चुके  है लेकिन जिला   प्रशासन  ठेकेदार के सामने नतमस्तक हो गया है और लगातार मामलों को  रफा दफा  किया गया है ।इनकी गुंडागर्दी की दाद देनी पड़ेगी की  सत्ताधारी भाजपा पार्टी के मंडल अध्यक्ष कौशल किशोर सिंह लोधी पिता रामनिरंजन लोधी उम्र 38 वर्ष निवासी दुर्गापुर ग्राम पंचायत नयागांव थाना धर्मपुर का निजी ट्रैक्टर ट्रॉली खाली नयागांव पंचायत से घर जा रहा था । तभी रास्ते में बालू माफिया रश्मि मल्होत्रा के गुर्गों ने उनके ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ लिया और जबरन बालू खदान की ओर ले जाने लगे । तभी ट्रैक्टर चालक द्वारा भाजपा मंडल अध्यक्ष ग्राम पंचायत नयागांव सरपंच पति कौशल किशोर सिंह लोधी को दूरभाष के माध्यम से जानकारी दी गई। जो कि अपने निजी बोलेरो वाहन से घटनास्थल पर पहुंचे। जहां पर पहले से मौजूद बालू माफिया रश्मीत मल्होत्रा के गुर्गे ने हैं उनके द्वारा लोहे की रॉड बंदूक का बट एवं अन्य धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया। जिससे भाजपा मंडल अध्यक्ष सरपंच पति कौशल किशोर सिंह लोधी गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गये। 


वही बालू माफिया के गुर्गों द्वारा मंडल अध्यक्ष के निजी वाहन बुलेरो को भी छतिग्रस्त बुरी तरह से किया गया है। जैसे ही घटना की जानकारी ग्राम पंचायत नयागांव के स्थानीय लोगों को प्राप्त हुई बड़ी तादात में लोग मौके पर पहुंच गए। जिससे बालू माफिया के गुर्गे उन्हें मरणासन्न स्थिति में छोड़कर मौके से फरार हो गए। घटना दिनांक 31 मई 2021 की रात्रि लगभग 9:00 से 10:00 के बीच की बताई जा रही है। बताया जाता है कि बालू माफिया रश्मीत मल्होत्रा का गुर्गा प्रशांत मालवीय अपने साथ आठ अन्य साथियों के साथ हमला करने गया हुआ था। जिसके द्वारा एक साजिश के तहत भाजपा मंडल अध्यक्ष कौशल किशोर सिंह लोधी पर जानलेवा हमला किया गया है । गंभीर रूप से घायल हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष को आज दिनांक 1 जून 2021 को पन्ना जिला अस्पताल से जबलपुर रिफरकिया  गया  है  । घायल हुए मंडल अध्यक्ष की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है जिनके सिर पर एवं माथे में गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस  मामले  की छानबीन में  जुट गई है और 5 अज्ञात लोगो पर मामला  दर्ज 


क्षेत्रीय विधायक कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष ने जिला अस्पताल में पहुंचकर मंडल अध्यक्ष के स्वास्थ्य का जाना  हाल   

भाजपा मंडल अध्यक्ष कौशल किशोर सिंह लोधी पर जानलेवा हमला होने की जानकारी जैसे ही भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शतानंद गौतम द्वारा खनिज एवं श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह को दूरभाष के माध्यम से आज सुबह 1 जून 2021 को दी गई। कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह जी अपने निजी वाहन से जिला चिकित्सालय पन्ना  पहुंचे और घायल धर्मपुर मंडल अध्यक्ष के स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा उनकी चोटे गंभीर देखते हुए तत्काल ही जिला अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए कि बेहतर उपचार हेतु इन्हें मेडिकल कॉलेज रीवा की जगह  जबलपुर के लिए रिफर किया जाये। जिसके बाद आनन-फानन में घायल हुए धर्मपुर  मंडल अध्यक्ष को जबलपुर उपचार हेतु रेफर किया गया है। वही कैबिनेट मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह विधायक पन्ना जिला अध्यक्ष शतानंद गौतम भाजपा जिला उपाध्यक्ष तरुण पाठक द्वारा पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनके हालचाल जाने गए और उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया।

पहले  भी रेत माफियो द्वारा दिया जा चूका है घटना को अंजाम   बालू का कारोबार करने वाले लोगों में दहशत


बालू माफिया की ऊंची पकड़ होने के कारण रश्मीत मल्होत्रा एवं उनके गुर्गों को आरोपी नहीं बनाया गया है। और अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया है। बहरहाल इस घटना में कार्यवाही जो भी हो इतना जरूर है कि बालू माफिया द्वारा अभी कुछ माह पूर्व पहाड़ी खेरा कालिंजर मार्ग में पन्ना जिले के ही अमरछी ग्राम के कुछ लोगों पर बालू का भरा ट्रक रोककर बेखौफ होकर हमला किया गया था। इसके पूर्व अजयगढ़ थाना क्षेत्र में एक ट्रक चालक को बंधक बनाकर पीटा गया था। वही जनपद पंचायत अध्यक्ष भरत मिलन पांडे के ऊपर फर्जी लूटपाट करने का और मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिससे साफ जाहिर होता है कि बालू माफिया के आगे जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पन्ना जिले के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि नतमस्तक हो चुके हैं।



WhatsApp

Thursday, May 27, 2021

व्यवस्था नहीं बनाई गई तो , सारे किसान अपने ट्रेक्टर SDM के बंगले में रख देंगे देखे

 खरीदी केंद्रों में अनियमितताओं को लेकर किसानों ने DM के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन ।


  • कहा ; व्यवस्था नहीं बनाई गई तो , सारे किसान अपने ट्रेक्टर SDM के बंगले में रख देंगे । 
  • कृषि बिलों के विरोध में दिल्ली में चल रहे आंदोलन का गुनौर के किसानों ने किया समर्थन-


पन्ना भारतीय किसान यूनियन पन्ना के जिला अध्यक्ष बसंत लाल पटेल व संभागीय अध्यक्ष सेवा लाल पटेल ने भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले बुधवार 26 मई को दोपहर लगभग 12 बजे तहसील परिसर गुनौर में एक लिखित ज्ञापन कलेक्टर के नाम पर एसडीएम सुरेश कुमार गुप्ता को सौंपा । जिसमें उल्लेख किया गया कि खरीदी केंद्र सुंगरहा में तुलाई के समय भारी अनियमिताए बरती जा रही है । जिले की गुनौर तहसील में कृषि साख सहकारी समिति सुगंरहा केन्द्र में पिछले कुछ दिनों से कालेज के अंदर खरीदी की जा रही है । जिसमें खरीदी बहुत धीमी गति से हो रही है । जिसके कारण किसानों को कई हफ़्तों तुलाई के लिए ट्रेक्टर ट्राली खड़ा रख कर इंतजार करना पड़ रहा है । जो किसानों के लिए बड़ी परेशानी बन रही है। हालांकि विगत दिनों किसानों की मांग पर तहसीलदार ने केंद्र प्रभारी सुगंरहा से बात कर खुले में पन्नी तिरपाल बिछा कर खरीदी करने को कहा और जैसे खुले में खरीदी शुरू हुई उसी बीच को-ऑपरेटिव सोसायटी के महाप्रबंधक कमल जी द्वारा पहुंचकर  खुले में खरीदी बंद करवा दी गई । जिस पर किसानों ने आपत्ति जताई । लेकिन महाप्रबंधक कमल जी ने अनसुना कर दिया। जिसके कारण कल मंगलवार 25 मई को दो तीन ट्राली गेहूं की खरीदी हो सकी, यहां पर मौजूद किसानों की लगभग साठ सत्तर ट्राली खड़ी रह गई। उन्होंने प्रमुख रूप से ज्ञापन में मांग की है कि खुले में खरीदी शुरू करवाने को कहा जाए ताकि यहां मौजूद सभी किसानों के गेहूं की खरीद आज ही हो सके।  ट्रांसपोर्ट व परिवहन की व्यवस्था करवाई जाए ताकि खुले में खरीदा गया गेहूं लोड करवा कर सुनिश्चित स्थान पर पहुंचाया जा सके। साथ ही केन्द्र पर मौजूद सभी किसानों के गेहूं की खरीदी अगर आज नहीं की गई और अगर बारिश से गेहूं भीगता है । तो इसकी जिम्मेदारी महाप्रबंधक कमल जी की होगी । क्योंकि अगर कल वो खरीदी में व्यवधान उत्पन्न नहीं करते । तो कल ही सभी किसानों के गेहूं की खरीद हो गई होती।

परिवहन ना होने से उत्पन्न हो रही समस्या  -


खरीदी केंद्र में शीघ्र परिवहन न होने से यह समस्या उत्पन्न हो रही है किसानों ने कहा कि सुगंरहा खरीदी केन्द्र में अगर खुले में खरीदी संभव न हो तो आसपास के केन्द्रों या गुनौर मंडी में मौजूद किसानों के पंजीयन ट्रांसफर करवा कर आज ही खरीदी की कार्यवाही की जाए। किसानों की समस्या को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन पन्ना ने शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए बताया कि कलेक्टर पन्ना को एसडीएम द्वारा ज्ञापन प्रेषित करेगी । और अगर जल्द से जल्द किसानों के गेहूं की खरीद न करवाई गई तो सभी किसान अपने ट्रेक्टर ट्राली गुनौर एसडीएम कोर्ट में खड़ा कर विरोध प्रर्दशन करेंगे। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी ।


कृषि बिलों के विरोध में दिल्ली में चल रहे आंदोलन का गुनौर के किसानों ने किया समर्थन-


देश में तीन कृषि कानूनो का विरोध लगतार जारी है ।  किसानों के आंदोलन को आज पूरे 6 माह हो गए । जिसका विरोध गुनौर में भी देखने को मिल रहा है । दिल्ली वार्डर पर बैठे हुए किसान संगठनों का भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक ने आंदोलन का समर्थन करते हुए तीनों कृषि बिलो के विरोध में प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को पत्र सौंपकर रदद् करने की मांग की ।




WhatsApp

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...