Saturday, February 26, 2022

रोजगार दिवस का हुआ आयोजन

रोजगार दिवस का हुआ आयोजन

पन्ना: 
शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में शुक्रवार को रोजगार दिवस के मौके पर जिला स्तरीय रोजगार-स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिस मेला लगाया गया। तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के तत्वाधान में आयोजित मेले के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रविराज सिंह यादव, कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र, जिला पंचायत सीईओ बालागुरू के. सहित संबंधित विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में युवक-युवतियां उपस्थित थे। इस दौरान हितग्राहियों को रोजगार प्रदान करने के साथ ही शासकीय विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं के स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया।

342 आवेदकों का चयन

मेले में उपस्थित विभिन्न कंपनियों के अधिकारियों द्वारा पात्र युवाओं का साक्षात्कार के जरिए चयन किया गया। कुल 342 आवेदक चयनित हुए। इसके अतिरिक्त 834 हितग्राहियोे के विभिन्न योजनाओं में स्वरोजगार प्रकरण भी स्वीकृत किए गए हैं।


WhatsApp

No comments:

Post a Comment

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...