रोजगार दिवस का हुआ आयोजन
पन्ना:शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में शुक्रवार को रोजगार दिवस के मौके पर जिला स्तरीय रोजगार-स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिस मेला लगाया गया। तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के तत्वाधान में आयोजित मेले के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रविराज सिंह यादव, कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र, जिला पंचायत सीईओ बालागुरू के. सहित संबंधित विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में युवक-युवतियां उपस्थित थे। इस दौरान हितग्राहियों को रोजगार प्रदान करने के साथ ही शासकीय विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं के स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया।
342 आवेदकों का चयन
मेले में उपस्थित विभिन्न कंपनियों के अधिकारियों द्वारा पात्र युवाओं का साक्षात्कार के जरिए चयन किया गया। कुल 342 आवेदक चयनित हुए। इसके अतिरिक्त 834 हितग्राहियोे के विभिन्न योजनाओं में स्वरोजगार प्रकरण भी स्वीकृत किए गए हैं।
No comments:
Post a Comment