Monday, April 19, 2021

विद्युत संबंधी शिकायतों के निराकरण हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित

 विद्युत संबंधी शिकायतों के निराकरण हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित


पन्ना अपर कलेक्टर श्री जे.पी. धुर्वे ने कोविड 19 के अन्तर्गत जिले में स्थापित जिला चिकित्सालय, विकासखण्डों के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, कोविड केयर सेन्टरों एवं जिला कोविड कन्ट्रोल रूम आदि तथा अन्य स्थानों से विद्युत आपूर्ति बाधित होने की शिकायतों के निराकरण एवं विद्युत आपूर्ति निरंतर बनाए रखने हेतु विद्युत कन्ट्रोल रूम स्थापित किया है। जिसमें अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी है।

पन्ना क्षेत्रान्तर्गत पन्ना कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 07732-252011, मोबाइल नम्बर 7648825114 स्थापित है। श्री प्रशांत वैद्य कार्यपालन अभियंता संभाग पन्ना को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके साथ में श्री रत्नेश कुमार वर्मा सहायक अभियंता एवं श्री मुनइया काछी की ड्यूटी प्रातः 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक लगाई गयी है। श्री के.के. पटैरिया कनिष्ठ अभियंता एवं श्री पुष्पराज सिंह की ड्यूटी दोपहर 12 बजे से रात्रि 12 बजे तक तथा श्री व्ही.के. सक्सेना कनिष्ठ अभियंता एवं श्री गणेश सेन की ड्यूटी रात्रि 12 बजे से प्रातः 6 बजे तक लगाई गयी है।
पवई कन्ट्रोल रूम का मोबाइल नम्बर 9425662131 स्थापित है। पवई क्षेत्रान्तर्गत श्री आरके. शर्मा कार्यपालन अभियंता संभाग पवई को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके साथ में श्री सौरभ टिकरिया सहायक अभियंता एवं श्री सुजेन्द्र पाठक की ड्यूटी प्रातः 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक, श्री विमलचन्द मिश्रा कनिष्ठ अभियंता एवं श्री अनुराग पाठक की ड्यूटी दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक, श्री नागेन्द्र सिंह कनिष्ठ अभियंता एवं श्री मुकेश नामदेव की ड्यूटी शाम 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक तथा श्री सतीश कुमार कनिष्ठ अभियंता एवं श्री पुष्पेन्द्र पाठक की ड्यूटी रात्रि 12 बजे से प्रातः 6 बजे तक लगाई गयी है।
अपर कलेक्टर श्री धुर्वे ने निर्देश दिए हैं कि कन्ट्रोल रूम में एक शिकायत बुक संधारित की जाए जिसमें शिकायत करने वाले का नाम, मोबाइल नम्बर, शिकायत प्राप्त होने का समय, शिकायत निराकरण की स्थिति एवं समय दर्ज किया जाए। संबंधित अधिकारी/कर्मचारी जिले के किसी भी क्षेत्र से विद्युत आपूर्ति संबंधी शिकायत कन्ट्रोल रूम के दूरभाष/मोबाइल नम्बर पर प्राप्त होने पर तुरंत आवश्यक कार्यवाही करते हुए विद्युत आपूर्ति की निरंतरता बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे।



WhatsApp

कुंभ मेले से वापस आने वाले सभी श्रद्धालु मुझे सूचना दें-अपर कलेक्टर

 कुंभ मेले से वापस आने वाले सभी श्रद्धालु मुझे सूचना दें-अपर कलेक्टर


पन्ना जनसंपर्कअपर कलेक्टर श्री जे.पी. धुर्वे ने कुंभ मेले से वापस आने वाले श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा है कि अपने निवास स्थल, नगर या ग्राम पहुंचते ही पहुंचने की सूचना जिला कलेक्टर कार्यालय को दें। उन्होंने जिले के जागरूक नागरिकों से भी कहा है कि ऐसे व्यक्तियों की जानकारी जिला कलेक्टर कार्यालय को दें जिससे प्राप्त जानकारी के आधार पर श्रद्धालुओं को सेल्फ आइसोलेशन कराने की व्यवस्था करा सकें। 
उन्होंने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि हरिद्वार कुंभ के मेले से वापस आने वाले श्रद्धालुओं पर निगरानी रखें एवं शासन के निर्देशों के पालन में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए की गयी कार्यवाही की जानकारी कलेक्टर कार्यालय को प्रेषित करें।

कुंभामेला  की फाइल फोटो


WhatsApp

पन्ना जिले में नहीं थम रही कोरोना की रफ़्तार , सुविधाओं के विस्तार हेतु अधिकारीयों को दिए निर्देश

 पन्ना जिले में नहीं थम रही कोरोना की रफ़्तार

 सांसद बी.डी. शर्मा ने ली क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक

 सुविधाओं के विस्तार हेतु अधिकारीयों को दिए निर्देश 


पन्ना  -अमित सिंह   मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रशासन द्वारा 22 अप्रैल तक के लिए जिले में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। गुरुवार 15 अप्रैल को रात में जारी हुई हेल्थ बुलेटिन में कोरोना संक्रमित 164 नए मरीजों की पुष्टि की गई है। 14 अप्रैल को जिले में 143 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। गुरुवार तक जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2032 हो गई है, जिनमें 1416 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मौजूदा समय जिले में एक्टिव प्रकरणों की संख्या 686 है तथा अब तक जिले में 8 मरीजों की मौत हो चुकी है।    

बैठक में मौजूदा अधिकरी

 भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने गुरुवार को  देर शाम पन्ना पहुंचकर क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि किसी भी कीमत में पन्ना में दवाओं का अभाव नहीं होना चाहिए ताकि किसी भी मरीज को दिक्कत का सामना न करना पड़े। बैठक में जिले के हालातों की पूरी जानकारी हासिल करने के बाद सांसद बीडी शर्मा ने सरकार के उच्च अधिकारियों से बात कर उन्हें पन्ना में सुविधाओं के विस्तार के निर्देश दिए हैं। सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि पन्ना जिला अस्पताल में शीघ्र ही सीटी स्कैन शुरू कराया जाएगा, जिससे मरीजों को सुविधा मिल सके। कोरोना से संक्रमित गंभीर मरीजों के लिए मेडिकल कॉलेज सागर में जो 10 आईसीयू बेड सुरक्षित हैं उनको दुगना करने के आदेश दिए हैं

बी डी शर्मा सांसद  ने क्राइसिस मैनेजमेंट की ली बैठक


WhatsApp

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...