Monday, April 19, 2021

पन्ना जिले में नहीं थम रही कोरोना की रफ़्तार , सुविधाओं के विस्तार हेतु अधिकारीयों को दिए निर्देश

 पन्ना जिले में नहीं थम रही कोरोना की रफ़्तार

 सांसद बी.डी. शर्मा ने ली क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक

 सुविधाओं के विस्तार हेतु अधिकारीयों को दिए निर्देश 


पन्ना  -अमित सिंह   मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रशासन द्वारा 22 अप्रैल तक के लिए जिले में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। गुरुवार 15 अप्रैल को रात में जारी हुई हेल्थ बुलेटिन में कोरोना संक्रमित 164 नए मरीजों की पुष्टि की गई है। 14 अप्रैल को जिले में 143 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। गुरुवार तक जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2032 हो गई है, जिनमें 1416 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मौजूदा समय जिले में एक्टिव प्रकरणों की संख्या 686 है तथा अब तक जिले में 8 मरीजों की मौत हो चुकी है।    

बैठक में मौजूदा अधिकरी

 भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने गुरुवार को  देर शाम पन्ना पहुंचकर क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि किसी भी कीमत में पन्ना में दवाओं का अभाव नहीं होना चाहिए ताकि किसी भी मरीज को दिक्कत का सामना न करना पड़े। बैठक में जिले के हालातों की पूरी जानकारी हासिल करने के बाद सांसद बीडी शर्मा ने सरकार के उच्च अधिकारियों से बात कर उन्हें पन्ना में सुविधाओं के विस्तार के निर्देश दिए हैं। सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि पन्ना जिला अस्पताल में शीघ्र ही सीटी स्कैन शुरू कराया जाएगा, जिससे मरीजों को सुविधा मिल सके। कोरोना से संक्रमित गंभीर मरीजों के लिए मेडिकल कॉलेज सागर में जो 10 आईसीयू बेड सुरक्षित हैं उनको दुगना करने के आदेश दिए हैं

बी डी शर्मा सांसद  ने क्राइसिस मैनेजमेंट की ली बैठक


WhatsApp

No comments:

Post a Comment

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...