इंदौर जैसा हत्याकांड का मामला पति की हत्या, पत्नी 2 बच्चों सहित फरार
ग्राम बघवार कला में अंधे हत्याकांड से हड़कंप,2 माह पहले हुई थी शादी
2 माह पहले हुई थी युवक की शादी ,,2 बच्चो के साथ रहती थी महिला
The उम्मीद -मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बघवार कला गांव से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई है, और उसकी पत्नी अपने बच्चों सहित फरार हो गई है घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस द्वारा सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए विवेचना की जा रही है। वहीं गांव में घटना के बाद गांव के हड़कंप एवं भय का माहौल व्याप्त है,,वही पुलिस द्वारा जांच एवं cctv खंगाले गए है जिसमे पत्नी अपने बच्चों को वही पास में बैंक के पास बच्चे को जूते पहना रही है,
2 माह पहले 2 बच्चो की माँ से की थी शादी हो गया कांड
रैपुरा के नन्नू लाल सोनी पिता मुन्ना लाल सोनी उम्र 35 वर्ष की लाश अपने ही घर के कमरे में मिली है जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी,,परिजनों के मुताबिक मृतक की पत्नी एवं दो बच्चे भी रात से ही गायब है पुलिस के अनुसार सिर में किसी भारी वस्तु से वार करने से युवक मौत हो गई है युवक घर में चार पाई पर पड़ा हुआ था। घटना की रात में मृतक उसकी पत्नी सहित बच्चे एक कमरे में सो रहे थे। तथा दूसरे कमरे में मृतक के माता पिता सो रहे थे। सुबह फोन नहीं उठने पर उन्होंने कमरे में जाकर देखा तो बेटे की लाश खून से लतपथ पड़ी हुई थी। इसके बाद डायल 100 पर पुलिस को इसकी सूचना मिली। तत्पश्चात थाना प्रभारी संतोष यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एवं जांच शुरू की।
एसडीओपी राजेन्द्र मोहन दुबे ने बताया कि मृतक ने दो माह पहले 28 मई 2025 को ही शादी की थी। जिस महिला से शादी हुई थी उसके पहले से दो बच्चे थे। महिला अर्चना सोनी उत्तरप्रदेश के नरैनी जनपद के ग्राम साड़ा की बताई जा रही है। पत्नी अपने दो बच्चों सहित गायब है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। प्रथम दृष्टा मृतक के सर पर किसी भारी चीज से बार किया गया जिससे उसकी मौत हुई। पत्नी एवं बच्चोंके मिलने पर ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि आखिर क्या हुआ था। पुलिस मामला कायम कर जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment