मतदाता सूची में नाम जुड़वाने रविवार को भी लगेगा विशेष कैंप
ब्यूरो पन्ना -भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रमानुसार एक जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 का एकजाई प्रारूप निर्वाचन नामावली का प्रकाशन 29 अक्टूबर को किया गया है। 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर 2024 तक कार्यालयीन समय में प्रत्येक मतदान केन्द्र में नियुक्त बीएलओ द्वारा दावा आपत्ति प्राप्त करने की कार्यवाही की जा रही है। आयोग के निर्देशानुसार शनिवार, 9 नवम्बर को मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए विशेष कैम्प लगाया गया। रविवार, 10 नवम्बर को भी शिविर लगेंगे। इसके अलावा 16 एवं 17 नवम्बर को भी विशेष कैम्प आयोजित किए जायेंगे।जिन युवा मतदाताओं की उम्र एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है। ऐसे युवक-युवतियां अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए संबंधित मतदान केन्द्र के बीएलओ से संपर्क कर फार्म-6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं। साथ ही मृत व स्थाई रूप से स्थानांतरित मतदाता, जिन्हें अपना नाम मतदाता सूची से हटवाना है, ऐसे मतदाताओं के नाम फार्म-7 भरकर हटाये जा सकते हैं। इसी अनुक्रम में फोटो निर्वाचक नामावली में किसी प्रकार के संशोधन के लिए फार्म-8 भरकर बीएलओ को देकर अशुद्ध प्रविष्टियों का सुधार किया जा सकेगा। WhatsApp
No comments:
Post a Comment