Saturday, November 9, 2024

लाडली बहनों को मिली सहायता राशि की 18वीं किश्त,आया नया अपडेट

लाडली बहनों को मिली सहायता राशि की 18वीं किश्त

लाडली बहनों में ख़ुशी ,खर्च के लिए मिल गई राशि 

पन्ना ब्यूरो -मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से लाडली बहना योजना की लाभार्थी महिला हितग्राहियों के बैंक खाते में 1250 रूपए की नवम्बर माह की सहायता राशि अंतरित की। इस दौरान लाडली बहना योजना की 18वीं किश्त राशि हस्तांतरण के अतिरिक्त प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एवं पात्र लाडली बहना हितग्राहियों को सिलेंडर रीफिल अनुदान राशि तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों को राशि का अंतरण किया गया। कार्यक्रम को बड़ी संख्या में जिले की लाडली बहनों और उनके परिजनों के साथ साथ जनप्रतिनिधियों और जनसामान्य द्वारा भी विभिन्न स्थानों पर लाइव तथा लिंक के माध्यम से देखा एवं सुना गया।
इस अवसर पर जिला एनआईसी कक्ष में मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर सुरेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदल सिंह ठाकुर, जिला आपूर्ति अधिकारी देवेन्द्र खोबरिया सहित लाडली बहनें उपस्थित थीं।



WhatsApp

No comments:

Post a Comment

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...