Saturday, November 9, 2024

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने रविवार को भी लगेगा विशेष कैंप

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने रविवार को भी लगेगा विशेष कैंप

ब्यूरो पन्ना -भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रमानुसार एक जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 का एकजाई प्रारूप निर्वाचन नामावली का प्रकाशन 29 अक्टूबर को किया गया है। 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर 2024 तक कार्यालयीन समय में प्रत्येक मतदान केन्द्र में नियुक्त बीएलओ द्वारा दावा आपत्ति प्राप्त करने की कार्यवाही की जा रही है। आयोग के निर्देशानुसार शनिवार, 9 नवम्बर को मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए विशेष कैम्प लगाया गया। रविवार, 10 नवम्बर को भी शिविर लगेंगे। इसके अलावा 16 एवं 17 नवम्बर को भी विशेष कैम्प आयोजित किए जायेंगे।
जिन युवा मतदाताओं की उम्र एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है। ऐसे युवक-युवतियां अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए संबंधित मतदान केन्द्र के बीएलओ से संपर्क कर फार्म-6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं। साथ ही मृत व स्थाई रूप से स्थानांतरित मतदाता, जिन्हें अपना नाम मतदाता सूची से हटवाना है, ऐसे मतदाताओं के नाम फार्म-7 भरकर हटाये जा सकते हैं। इसी अनुक्रम में फोटो निर्वाचक नामावली में किसी प्रकार के संशोधन के लिए फार्म-8 भरकर बीएलओ को देकर अशुद्ध प्रविष्टियों का सुधार किया जा सकेगा।


WhatsApp

लाडली बहनों को मिली सहायता राशि की 18वीं किश्त,आया नया अपडेट

लाडली बहनों को मिली सहायता राशि की 18वीं किश्त

लाडली बहनों में ख़ुशी ,खर्च के लिए मिल गई राशि 

पन्ना ब्यूरो -मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से लाडली बहना योजना की लाभार्थी महिला हितग्राहियों के बैंक खाते में 1250 रूपए की नवम्बर माह की सहायता राशि अंतरित की। इस दौरान लाडली बहना योजना की 18वीं किश्त राशि हस्तांतरण के अतिरिक्त प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एवं पात्र लाडली बहना हितग्राहियों को सिलेंडर रीफिल अनुदान राशि तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों को राशि का अंतरण किया गया। कार्यक्रम को बड़ी संख्या में जिले की लाडली बहनों और उनके परिजनों के साथ साथ जनप्रतिनिधियों और जनसामान्य द्वारा भी विभिन्न स्थानों पर लाइव तथा लिंक के माध्यम से देखा एवं सुना गया।
इस अवसर पर जिला एनआईसी कक्ष में मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर सुरेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदल सिंह ठाकुर, जिला आपूर्ति अधिकारी देवेन्द्र खोबरिया सहित लाडली बहनें उपस्थित थीं।



WhatsApp

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...