Saturday, March 30, 2024

खजुराहो लोकसभा के मैदान में ओबीसी अपरिचित चेहरे को समाजवादी ने बनाया प्रत्याशी,

भाजपा के वी डी शर्मा ,समाजवादी से मनोज यादव के बीच मुकाबला 

भाजपा ने कहा था डर के कारण कांग्रेस ने मैदान छोड़ा है चुनावी रणभुमि तैयार

पन्ना ब्यूरो - भाजपा का कब्जा रही ,मध्यप्रदेश के खजुराहो लोकसभा सीट पर प्रत्याशियो के लिए रणभूमि तैयार है वही समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन के तहत मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी को एक सीट मिली है, जिस पर अब प्रत्याशी के नाम का ऐलान हो गया है.समाजवादी पार्टी ने खजुराहो सीट से उम्मीदवार उतार दिया है. पार्टी ने मनोज यादव को टिकट दिया है. जानकारी के लिए बता दें,  डॉक्टर मनोज यादव ने 

2014 के चुनाव में विदिशा से सपा ने उतारा था मैदान में 

बता दें कि डॉ. मनोज यादव समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता है और वो राजधानी भोपाल में रहते है। जबकि मूलत: उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं। 2014 लोकसभा का चुनाव विदिशा से समाजवादी पार्टी के टिकट पर लड़ा था।उस दौरान बीजेपी की सुष्मा स्वराज इस सीट से जीती थीं. 2023 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने बिजावर विधानसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन बाद में रेखा यादव को टिकट दिया। हालांकि बाद में रेखा यादव ने भी चुनाव नहीं लड़ा अब सपा ने फिर से मोहन यादव को चुनावी मैदान में उतारा है और खजुराहो सीट से प्रत्याशी बनाया है. अब वो भाजपा कब वी डी शर्मा के सामने चुनाव लड़ेंगे,,



WhatsApp

Tuesday, March 26, 2024

करोड़ो की लागत से बनी सड़क में अभी से निकलने लगा डामर,अधूरी ,हिचकोले मरती सड़क

 बनते ही पुल टूटा, बाल बाल बचे मजदूर,, लापरवाही की हद कर दी पार

चल रहे निर्माण कार्य के दौरान हुआ हदशा, मनमाने ढंग से हो रहा सड़क और पुल के निर्माण कार्य

20 दिन पहले जिस मार्ग की जांच में अफसरों को नहीं मिली थी गड़बड़ी,

वहीं का निर्माणाधीन पुल धराशायी ,इन तीन अफसरों ने की थी निर्माण कार्य की जांच

पन्ना ब्यूरो -पन्ना पहाड़ी खेड़ा मार्ग लगातार जिले की सुर्खियां बना रहा है क्योंकि पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई जा रही है सड़क निर्माण में लापरवाहियों को अंजाम देने  में लगाम नही लग पाई है निर्माणाधीन पन्ना-पहाड़ीखेड़ा मार्ग के निर्माण कार्य की जांच में 20 दिन पहले अफसरों को काई गड़बड़ी नहीं मिली थी। अफसरों ने ठेकेदार और पीडब्ल्यूड महकमे को क्लीन चिट दी थी। पन्ना पहाडीखेरा मार्ग के पास इटवा खास गांव का निर्माणाधीन पुल शनिवार को एकाएक धराशायी हो गया। पुल के धराशायी होने के बाद अफसरों की जांच, सड़क निर्माण की गुणवत्ता की हकीकत सामने आ गई है। मार्ग का निर्माण कराने वाले पीडल्यूडी महकमे समेत जांच करने वाले अफसरों ने चुप्पी साध ली है।

पन्ना-पहाड़ीखेड़ा मार्ग का निर्माण नियमों का उल्लघन कर किया जा रहा है। बेतरतीब और अनियोजित निर्माण कार्य की वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं, लोग जान भी गवां रहे हैं। निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है, घटिया निर्माण से लोगों में नाराजगी अभी नहीं जागे  तो हर समय बना रहेगा खतरा ठेका कंपनी मेसर्स रविशंकर जायसवाल जबलपुर द्वारा पहले दिन से ही निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है। पीडब्ल्यूडी महकमे के अफसरों से मिलीभगत कर यह गड़बड़ी की जा रही है। ठेका कंपनी के निर्माण कार्य की रोजाना निगरानी करने की आवश्यकता है। जिससे ठेकेदार ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में गुणवत्ता की अनदेखी न कर पाए। जिले के अफसर जल्द ही नहीं जगेगे तो इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को हमेशा खतरा बना रहेगा मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में पन्ना  पहाड़ीखेरा के  38 किलोमीटर का मार्ग , केन्द्रीय सड़क एवं अधोसंरचना निधि के तहत करोड़ो की लागत से स्वीकृत हुआ था और पन्ना पहाड़ीखेरा मार्ग का निर्माण कार्य जोरशोर से हो रहा है। लोगों को उम्मीद थी कि अब शहर में इस सड़क के बनने से रास्त सुगम हो जाएगा ,,उक्त सड़क निर्माण कार्य पहाड़ीखेरा की ओर से प्रारंभ किया गया, सड़क में पहले गिट्टी मटेरियल की गुणवत्ता पर सवाल हुए जांच टीम आई लेकिन सब गोल मोल हो गया ,अब पुलों का काम में लापरवाही बरती गई तो पुल टूट गया,सड़क में 10 से 12 पुल बनाये जिनमे गुणवत्ता विहीन कार्य किया गया हैऔर कभी भी घटना हो सकती है क्योकि इसकी पोल तो इस पुल के टूटने से पता चल रही हैकि आखिर कैसे टूटा??

करोड़ो की लागत से बनी सड़क में अभी से निकलने लगा डामर,हिचकोले मरती सड़क

पन्ना पहाड़ी खेड़ा की 38 किलोमीटर सड़क में ठेकेदार जयसवाल कंस्ट्रक्शन द्वारा की लापरवाही भारती गई है कि अभी सड़क को बने एक महीने ही पूरे नहीं हुई और एक तरफ से सड़कों में गड्ढे होते जा रहे लापरवाही और शिकायतों के बाद भी पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने किसी भी प्रकार का एक्शन ना लेते हुए भ्रष्टाचार में लिफ्त इंजीनियर एवं अधिकारियों द्वारा ठेकेदार के साथ मिलकर , 38 किलोमीटर की सड़क में सब गोल मोल कर दिया है 

पहले सिंगल सड़क, फिर डिवाइडर, फिर सिंगल हो गई रोड ,अपने मन से हो कार्य

उक्त सड़क को अजयगढ़ चौराहे तक नहीं बनाया जायेगा। बताया जाता है कि सड़क निर्माण कार्य शहर के कृषि विभाग कार्यालय तक ही कराया जा रहा है। उस पर भी कृषि विभाग से लोकपाल सागर मोड़ तक के क्षेत्र में सिंगल सड़क बनाई जा रही है. जबकि लोकपाल सागर मोड़ के पास से सुनेहरा मोड़ तक डिवाइडर सड़क बन रही है। गौरतलब है कि सड़क के स्वीकृत प्लान में जनकपुर से अजयगढ़ चौराहा तक संपूर्ण नगरीय क्षेत्र में डिवाइडर सड़क बनाया जाना प्रस्तावित था। लेकिन अधिकारियों ने इसे बदल दिया और मनमाने ढंग से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। इसके पीछे अतिक्रमण को बड़ी वजह बताया जा रहा है। अजयगढ़ चौराहे से लोकपाल सागर मोड़ तक व्यापक स्तर पर अतिक्रमण है, यहां कई रसूकदारों के घर हैं, ऐसे में प्रशासन के पास इन अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही  का साहस नहीं जुटा पा रहा  है, यही कारण है कि सड़क को ही कम कर दिया गया। जबकि प्रशासन शहर में लगातार गरीबों के अतिक्रमण हटाकर वहवाही लूटने का काम कर रहा है। जबकि उक्त सड़क का चौड़ा होना शहर के लिए बेहद जरूरी है, अक्सर सड़क पर जाम की स्थिति निर्मित होती है। शहर के गल्ला मंडी में वाहन अक्सर फंसे रहते है, क्योकि इस क्षेत्र में सर्वाधिक अतिक्रमण है। लेकिन अतिक्रमण हटाने की बजाए लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क को ही कम कर अपना पल्ला झाड़ लिया है।



WhatsApp

Monday, March 25, 2024

Holi Wishes 2024: रंगों के त्योहार पर घोलें खुशी के रंग, अपने करीबियों को इस अंदाज में दें होली की शुभकामनाएं

 Holi Wishes 2024: रंगों के त्योहार पर घोलें खुशी के रंग, अपने करीबियों को इस अंदाज में दें होली की शुभकामनाएं

Holi 2024 Wishes in Hindi: होली का त्योहार भाईचारे, आपसी प्रेम और सद्भावना का प्रतीक है. इस दिन लोग एक-दूसरे को रंग लगाते हैं और होली की शुभकामनाएं देते हैं. इस साल 25 मार्च को होली का पर्व पूरे देश में हर्ष और उल्लास से मनाया जाएगा. होली के अवसर को स्पेशल बनाने के लिए हम लेकर आए हैं खास बधाई संदेश, जिन्हें आप अपने करीबियों को भेजकर उन्हें खुश कर सकते हैं.

रंगों की वर्षा, गुलाल की फुहार

सूरज की किरणें, खुशियों की बौछार

चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार

मुबारक हो आपको होली का त्योहार !

होली की हार्दिक शुभकामनाएं 


> मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार

वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार

राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार

मुबारक हो आपको होली का त्योहार !

> ऐसे मनाना होली का त्योहार,

पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,

यह मौका अपनों को गले लगाने का,

तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार. 

Happy Holi

> वसंत ऋतु की बहार

चली पिचकारी उड़ा है गुलाल

रंग बरसे नीले हरे लाल

मुबारक हो आपको होली का त्योहार!

होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

> गुजिया की तरह हमेशा मीठी रहे आपकी बोली

खुशियों से भरी रहे आपकी झोली

आपको और आपके परिवार को हमारी तरफ से

हैप्पी होली 2024

> इन रंगों से भी सुन्दर हो ज़िन्दगी आपकी,

हमेशा महकती रहे यही दुआ हैं हमारी,

कभी न बिगड़ पाए ये रिश्तो के प्यार की होली

ए-मेरे यार आप सबको मुबारक हो ये होली. 

होली की हार्दिक शुभकामनाएं



WhatsApp

भू माफियाओं जिन पर होगा मामला दर्ज,नगर परिषद अध्यक्ष सहित कई लोगो की भूमिका

जांच में होगा खुलासा आखिर  किसका संरक्षण था जो सरकारी जमीन की हुई खरीद फरोख्त

फर्जी रजिस्ट्री कराकर भू-माफियाओं ने बेच दिया पशु का सरकारी अस्पताल,

पन्ना ब्यूरो -मध्य प्रदेश में भू-माफियाओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा, यहां फर्जी रजिस्ट्री कराकर बेच डाला सरकारी अस्पताल।सरकार द्वारा लगातार किए जा रहे कार्रवाई और सख्तियों के बावजूद मध्य प्रदेश में भू-माफियों के हौसले दिन ब दिन बुलंद होते जा रहे हैं। इसकी ताजा बानगी देखने को मिली पन्ना जिले में स्थित सरकारी जमीन पर, जहां बेकौफ भूमाफियाओं ने फर्जी रजिस्ट्री कराकर अजयगढ़ के सरकारी अस्पताल की जमीन ही बेच डाली। मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने 4 के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है। बता दें कि पुलिस में शिकायत पशु पालन विभाग के उपसंचालक की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल, मामले की पड़ताल शुरु कर दी गई है।बता दें कि, ये हैरान कर देने वाला मामला जिले के अजयगढ़ का है। जहां पशुपालन विभाग को आवंटित 39 एकड़ जमीन में कई भू-माफिया ने अवैध रूप से कब्जा कर जमीन की फर्जी दस्तावेज तैयार सरकारी जमीन बेच दी। भू-माफिया ने नगर परिषद की संपत्ति कर की एक पर्ची से सरकारी जमीन की रजिस्ट्री कर दी। जब यह मामला उजागर हुआ तो विभाग में हड़कंप मच गया। फर्जी रजिस्ट्री का मामला पशुपालन मंत्री भोपाल तक पहुंच गया, जिसपर पशुपालन विभाग के उपसंचालक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए 4 लोगों के खिलाफ अजयगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी


विभाग की जमीन पर भूमाफियाओं का कब्जा

पशुपालन विभाग को आवंटित 39 एकड़ जमीन मे रकवा नंबर-143/1/1 पर वर्तमान में कई प्रतिष्ठित भू-माफियाओं का कब्जा है। वर्तमान में पशुपालन विभाग को आवंटित सारी जमीन विभाग के पास नहीं है। जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उन्होंने 3500 वर्ग फिट जमीन बेची है। बाकी पशुपालन विभाग की सरकारी जमीन कई दबंग, माफिया और रसूखदार लोगों के कब्जे में है। मामले की जांच में जुटी पुलिस सूत्रों की मानें तो अभी 39 ऐसे रसूखदार हैं, जिन्होंने विभाग की जमीन की रजिस्ट्री कर ली है। हालांकि, प्रशासन मामला उजागर होने के बाद इस पर पर्दा डालने के लिए 4 लोगों क खिलाफ ही केस दर्ज कर लिया। फर्जी रजिस्ट्री मामले में पुलिस जांच कर रही है। जांच के बाद कई और रसूखदारों परएफआईआर दर्ज हो सकती है। वहीं इस मामले में उप संचालक की भूमिका भी संदेह के घेरे में है।



WhatsApp

Sunday, March 24, 2024

बृज और बरसाना, जैसी होली खेलने कई प्रांतों से पहुंचे श्रद्धालु पन्ना

ब्रज और वृंदावन की परंपरा की तरह पन्ना में भी होली मनाई गई।

पन्ना में मनाया गया फागोत्सव ,अबीर गुलाल, केसर के रंग से मनाई होली

पन्ना ब्यूरो- मंदिरों के शहर पन्ना में रंगों के पर्व होली को बड़े ही अनूठे अंदाज में मनाया जाता है। बृज और वृन्दावन की तरह पन्ना में भी कृष्ण भक्ति परंपरा के विशेष त्यौहार होली को धूमधाम से मनाने की परंपरा है। जिसका निर्वहन आज भी उसी तरह किया जाता है।प्रणामी सम्प्रदाय के सबसे बड़े तीर्थ पन्ना धाम में किलकिला नदी के निकट एक ओर राधिका रानी का मंदिर है इस परिक्षेत्र को बरसाना कहते हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ दूरी पर कृष्ण और कृष्ण लीला को केन्द्र में रखकर एक ब्रह्म चबूतरे की स्थापना है। जहां श्री प्राणनाथ श्री कृष्ण की समस्त शक्तियों के साथ पूर्ण ब्रह्म परमात्मा के रूप में विराजमान हैं। इस क्षेत्र को बृजभूमि और परना परम धाम कहते हैं। यहां बृज, वृंदावन और बरसाने की तरह पारम्परिक होली मनाई जाती है।

मंदिर में पूरी रात चलता है फाग उत्सव

पन्ना स्थित महारानी जी (राधिका जी) मंदिर में होलिका दहन के एक दिन पूर्व शनिवार को जागरण की रात प्रतिवर्ष की तरह मनाई गई। इस दिन श्री महारानी जी (राधिका जी) के मंदिर में हीरे एवं रत्न जड़ित आभूषणों से विशेष श्रृंगार किया गया। रात्रि में भोग लगने के पश्चात लगभग 10 बजे महारानी के मंदिर के प्रांगण में श्रद्धालु एकत्रित होने लगते हैं फिर फ़ाग गायन का कार्यक्रम प्रारंभ हो जाता है। गोकुल सकल ग्वालिन, घर-घर खेलें फ़ाग..., बेंदा भाल बन्यो राधा प्यारी को.....तू वेदी भाल न दे री.. आज के फ़ाग उत्सव में राधिका जी केन्द्र में है। दरअसल यह उन्हे फाग खेलने का निमंत्रण है। दूसरे दिन गुम्बटजी एवं बंगला जी में पुन: फ़ाग गीतों का गायन होता है। इसके बाद चांदी की पिचकारी से केसर के रंग डाले जाते हैं। परिकल्पना यह है कि यहां राधा और कृष्ण मिलकर परस्पर भाग खेलते हैं। समस्त सुन्दरसाथ सखियों के रूप में गीत गाते हुए इस फाग उत्सव में सम्मिलित होते हैं विशेषकर महिलाएं सोलह सिंगार कर पहुंचती हैं। देर रात तक यहां रंगारंग कार्यक्रम चलता रहा। उत्सव और उल्लास के इस अनूठे आयोजन का हिस्सा बनने के लिये देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पन्ना धाम पहुंचते हैं। इस वर्ष भी श्रद्धालुओं के पन्ना पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है



WhatsApp

एएसआई ने भारत के सबसे पुराने मंदिर की खोज कर ली,,

खुदाई में गर्भ ग्रह सहित ऐतिहासिक मंदिरों के अवशेष एवं प्राचीन शिवलिंग मिला,,

एएसआई ने 'भारत के सबसे पुराने मंदिर' की तलाश में नचने गांव में खुदाई शुरू की 

पन्ना अमित सिंह -एएसआई ने भारत के सबसे पुराने मंदिर की खोज के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के नचने गांव में खुदाई शुरू. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) भारत के सबसे पुराने मंदिर को खोजने की उम्मीद में मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के नचने गांव में दो टीलों के नीचे से निकली  ईंटों एवं मंदिर के गृभगृह सहित शिवलिंग के सदियों पुरानी मिट्टी को साफ कर रहा है। . भारत के सबसे पुराने मंदिर को उजागर करने के लिए खुदाई स्थल दो प्राचीन मंदिरों से सिर्फ 30 मीटर की दूरी पर हैं - एक गुप्त-युग का पार्वती मंदिर और कलचुरी राजवंश द्वारा निर्मित चौमुख नाथ मंदिर। नचना हिंदू मंदिर, जिसे नचना मंदिर या नचना-कुठारा में हिंदू मंदिर के रूप में भी जाना जाता है,

5वीं या 6ठीं शताब्दी के गुप्त साम्राज्य युग की हो सकती मूर्तिया मंदिर 

चामुखनाथ ,भुमरा और देवगढ़ के साथ-साथ मध्य भारत के सबसे पुराने जीवित पत्थर के मंदिरों में से हैं।हालाँकि नचना मंदिरों की सटीक तारीख अनिश्चित है, उनकी शैली उन संरचनाओं से तुलनीय है जो 5वीं या 6ठीं शताब्दी के गुप्त साम्राज्य युग की हो सकती हैं। चतुर्मुख मंदिर 9वीं शताब्दी का है और हिंदू मंदिर वास्तुकला की उत्तर भारतीय शैली को दर्शाता है। पुरातत्वविदों का मानना ​​है कि जमीन के नीचे एक ऐतिहासिक स्थल है और वे इसे खोजने के लिए खुदाई कर रहे हैं।

खुदाई में मिला 5 वी सदी से पहले का मंदिर के अवशेष और शिवलिंग 

खुदाई में गर्भ ग्रह सहित ऐतिहासिक मंदिरों के अवशेष एवं सदी का सबसे पहले का शिवलिंग मिला, ऐतिहासिक धरोहर एवं मंदिर झीलों सहित हीरा खनिजों के अपार भंडार से लेकर पुरातत्व के अनुसार पांचवी सदी से पहले के मंदिरों का है इ इस नचने गांव में खुदाई की जा रही है जिसमे भारत के सबसे पुराने मंदिर की तलाश की जा रही है मौजूद 5 मार्च 2024 की शुरुआत में ही यहां पर आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया द्वारा नचने में खुदाई का काम चालू किया गया था जो पन्ना जिले से 54 किलोमीटर दूर चौमुखनाथ मंदिर परिसर जहाँ शिव और पार्वती के मंदिर है जो पार्वती मंदिर है वो दुनिया का प्राचीन मंदिर  5वी सदी पूर्व का  माना जाता है ,शिव मंदिर 7वी सदी का माना जाता है मध्य प्रदेश के नचने गांव में पुरातत्वविदो ने भारत के सबसे पुराने मंदिर की तलाश में खुदाई हो रही हैं।जहाँ पर गुप्तकालीन पार्वती मंदिर और चौमुखी मंदिर के पास स्थित इस स्थल का ऐतिहासिक महत्व है। एएसआई की टीम ने  यहां पर आठ टीलों (स्थानों )को चिन्हित किया है जिसमे पहले टीले में लेआउट डालकर बहुत बारीकी से लेवर खुदाई  कर रही है और यहाँ पर मंदिर के अवशेष सहित दीवारों और गर्भ ग्रह मंडप ,प्राचीन शिवलिंग दिखा है,जो अपने आप मे ही ऐतिहासिक है आपको बता दे कि ऐतिहासिक  पार्वती मंदिर की खोज 1883-84 में हुई थी, और वर्तमान खुदाई से ऐतिहासिक रहस्योद्घाटन की नए सिरे से खोज की जा रही है  एएसआई अधिकारियों का लक्ष्य गुप्त-युग से पहले के मंदिरों को ढूंढना है,और उनको सुरक्षित करना है  प्रारंभिक निष्कर्षों से मंदिर के शीर्ष आधे हिस्से की खोज का पता चला है

 एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद् डॉ. शिवकांत बाजपेयी ने कहा कि नचने गांव पुरातात्विक दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण स्थान है, और इसमें एक पार्वती मंदिर है।मध्य प्रदेश कई प्राचीन मंदिरों का घर है, जिनमें गुप्त काल का मंदिर 'सांची 17' भी शामिल है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह भारत में अब तक का सबसे पुराना पूर्ण जीवित मंदिर है, जो 5वीं शताब्दी ई.पू. का है।




WhatsApp

Sunday, March 17, 2024

खोखला हो रहा पन्ना जिले का पीडब्ल्यूडी विभाग,ठेकेदार कर रहे मनमानी

करोड़ो की सड़क निर्माण कार्य मे ठेकेदार मिट्टी डालकर बनाई जा रही सड़क

पुलिया में सीमेंट गिट्टी के मटेरियल की जगह ,पत्थर की दीवाल,और डस्ट का इस्तेमाल

विभाग की लापरवाही ,मानकों को दरकिनार कर ठेकेदार संतोष गुप्ता कर रहा कार्य


मिट्टी की परत ,गिट्टी की जगह मिट्टी का इस्तेमाल

पन्ना Theउम्मीद ब्यूरो- मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में सरकारी विभाग एवं पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाई जा रही सड़कों पर  अनिमिताएं एवं मानकों के अनुसार निर्माण कार्य न करने के आरोप सिद्ध हो रहे हैं ,इसके बाद भी पीडब्ल्यूडी की मोटी चमड़ी के अधिकारी जानकर भी अनजान बने है, घटिया निर्माण कार्य  हमेशा सुर्खिया होने पर ,विभागीय अधिकारी औपचारिकता निभा रहे है ,मामला पन्ना जिले से 32 किलोमीटर दूर सिरस्वाहा ग्राम पंचायत के भमका  से चैन सिंह धरमपुर को जोड़ने वाली पीडब्ल्यूडी की सड़क अब ठेकेदार संतोष गुप्ता के चंगुल में फस गई है,करोड़ो की लागत से बन रही सड़क और पुलिया में लापरवाही बरती जा रही है जहाँ सड़क में गिट्टी डालनी थी वहाँ मिट्टी (दमली)डाली जा रही है ,और पुलिया में सीमेंट गिट्टी की जगह मिट्टी डस्ट से निर्माण चल रहा है शिकायत के बाद भी कार्यवाही न कर औपचारिकता निभाई जा रही है एक महीने से बन रही सड़क में बेलन भी सही से नही चलाई गई है,लापरवाही की सारी हदें पार की जा रही है लोगों ने की शिकायत के बाद भी राहगीरों को निकलना अब मुश्किल हो गया है घटिया सड़क बनांकर शासकीय राशि का बंदरबाट कर रहे है अधिकरी और ठेकेदार मिलकर निर्माण कार्यो को ठिकाने लगा रहे है,,

ये है निर्माण कार्य,डस्ट के ढेर

करोड़ो की पक्की सड़क पर गिट्टी बिछने की जगह मिट्टी की कैसी होगी सड़क ,,पीडब्ल्यूडी द्वारा पन्ना के सिरस्वाहा भमका से चैन सिंह  धरमपुर में बन रही सड़क में बिना सेफ्टी के मजदूर कार्य कर रहे है ,ठेकेदार द्वारा लापरवाही की हदे पार की जा रही है बिना मानकों के गिट्टी की जगह मिट्टी मिलाकर,सड़क बनाई जा रही है वही पुलिया निर्माण में  रेत की जगह डस्ट  और गिट्टी सीमेंट रेत का मिक्सर की जगह पत्थर की दीवाल रखकर खाना पूर्ति की जा रही है,शिकायत के बाद विभाग में औपचारिकता के लिए कार्यवाही की गई है जबकि अभी तक बिना मानको के निर्माण किया जा रहा है


भ्रष्टाचार हो चुकी पुलिया में फिर किया जा रहा बंदरबाट,घटिया मटेरिया का इस्तेमालपहले ग्राम पंचायत में बिना बने ही पुलिया का पैसा निकल लिया,कागजों में पुलिया बन
गई अब,संतोष गुप्ता सड़क पुलिया ने अनिमितताओं का दौर जारी  पन्ना जिले में सरकारी  कार्यो मैं भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है,क्योकि  पन्ना जिले के सरकारी के कार्यो की एक लंबी लिस्ट में प्रत्येक कार्य में ठेकेदार द्वारा घटिया मटेरियल इस्तेमाल कर गुणवत्ता विहीन निर्माण कर कार्य किया जा रहा हैं  विभाग के प्रत्येक निर्मण कार्य में सरकारी विभाग के अधिकारियों का 50% कमीशन है इसलिए ,अब सिस्टम कार्यवाही न कर औपचारिकता निभा रहा है ,कितना किसका कमीशन सेट ?





WhatsApp

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...