4 कैरेट 38 सेंट का उज्ज्वल किस्म का हीरा।अनुमानित कीमत 20 से 25 लाख
रातोंरात युवक बना लखपति हीरा कार्यालय में युवक ने जमा किया हीरा।
अमित सिंह पन्ना _जिले में हीरे मिलना और किस्मत चमकना कोई नई बात नहीं क्योंकि यहां की धारा बेशकीमती हीरे उगलती है और किस्मत से लोग लखपति बन जाते है कहते है पन्ना कि धारा किसी को भी रंक से राजा बना देती है कुछ ऐसा ही आज एक फिर देखने को मिला जहां एक क़ी आंखे उस वक़्त चोंधिया गई जब उसे पुराने हीरे की खदान में पड़े ढेर में चमचमाता हुआ पत्थर मिला
युवक ने समझा था पत्थर किस्मत से निकला हीरा
जब युवक उसे पत्तर दिखाने हीरा कार्यालय पहुंच तो वह चमचमाता हुआ पत्थर उज्ज्वल किस्म का हीरा निकला। प्राप्त जनकारी के अनुसार जरुआपुर में इंद्रजीत सरकार पिता रविंद्र नाथ निवासी ग्राम जरुआपुर को यह 4 कैरेट 38 सेंट का हीरा पड़ा मिला जिसे उसने हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है यह इस साल का सबसे पहला हीरा है जो हीरा कार्यालय में जमा किया गया है
पन्ना जिले के लिए 2022 और 23 की साल ने कई बेशकीमती हीरे उगले है जहां किसी को रास्ते में चलते हुए तो कहीं उतली खदानों पर हीरे, हीरे कार्यालय में जमा करवाए गए है जिससे पन्ना जिले में हीरा कार्यालय से मिले राजस्व से विभाग मालामाल हुआ है
No comments:
Post a Comment