Tuesday, June 28, 2022

मुख्यमंत्री जी पन्ना की जनता बहुत’ ’समझदार है अब आपकी बातों में आने वाली नहीं - शारदा पाठक

मुख्यमंत्री जी पन्ना की जनता बहुत’ ’समझदार है अब बातों में आने वाली नहीं- शारदा पाठक

मुख्यमंत्री की झूठी जुमलेबाजी बातों पर पन्ना की जनता को नहीं है भरोसा


पन्ना -प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 27 जून को पन्ना आकर वही बातें कह गए जो उन्होंने 7 साल पहले नगर पालिका के चुनाव में पन्ना नगर की जनता से कही थी पिछली बातें व घोषणाएं एक भी पूरी नहीं हुई और फिर नई बातें। पन्ना के लोग बहुत ही समझदार हैं अब आपकी बातों में आने वाले नहीं है यह बात जिला कांग्रेस कमेटी पन्ना की अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक ने प्रेस को जारी बयान में कही उन्होंने कहा कि पिछले नगर पालिका के चुनाव में मुख्यमंत्री की बहुत बड़ी सभा हुई थी उसमें उन्होंने कहा था कि यहां के जो गरीब है झुग्गियों में निवास करते हैं उन्हें मकान बना कर दिया जाएगा उनको तब तक नहीं हटाया जाएगा जब तक उन्हें सरकार जमीन न दे दे लेकिन पन्ना की उन गरीबों की स्थिति जस की तस है पानी की समस्या भीषण है स्थानीय प्रशासन और ना यहां के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों द्वारा उसके लिए कोई ठोस योजना नहीं बनाई जिसकी वजह से शहर के हर वार्ड के लोग बूंद बूंद पानी के लिए परेशान हो रहे हैं मुख्यमंत्री ने यहां पर आकर शहर को आधुनिक बनाने की बात कही वह तो बहुत दूर है पहले जो यहां के लोगों के सामने पानी का संकट है उसको तो दूर कर दीजिए। कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती पाठक ने कहा कि जनता सब समझ चुकी है अब इनको वह सबक सिखा कर मानेगी। श्रीमती पाठक ने कहा कि पिछली नगर पालिका मैं जो भाजपा की बोर्ड बनी थी उसने आम जनता की समस्या से कोई वास्ता नहीं रख कर भ्रष्टाचार का अड्डा बना रखा था आम जनमानस को छोटे छोटे से कार्य भी रिश्वत देकर कराने पड़े यह बात किसी से छिपी नहीं है। श्रीमती पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री को नगरीय निकाय के चुनाव में प्रचार करने के लिए आना पड़े इससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि उनको अपने खुफिया एजेंसी से जो जानकारी मिली कि यहां पर भारतीय जनता पार्टी की स्थिति बहुत खराब है जनता में व्यापक रूप से आक्रोश व्याप्त है और वह यहां से भाजपा को पूरी तरह से उखाड़ फेंकने वाली है। कांग्रेस अध्यक्ष ने शहर वासियों से आग्रह किया है कि वह नगर पालिका परिषद के सभी कांग्रेस पार्टी के बाद प्रत्याशियों को आशीर्वाद देकर भेजें ताकि जनता की सेवा अच्छी तरह से हो।



WhatsApp

बूंद बूंद पानी को तरसते लोग, भाषणों में कांग्रेस पर साधा निशाना , जल संकट के विषय में मौन

  • बूंद-बूंद पानी को तरसते शहर को भाषण पिलाकर चले गए शिवराज
  • भाषणों में कांग्रेस पर साधा निशाना , जल संकट के विषय में मौन
  • भाजपा के राज में पन्ना नगर को जल संकट से नहीं मिल पाया निदान

पन्ना -नगरीय निकाय चुनाव के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 27 जून को पन्ना पहुंचे तथा उन्होने भाजपा के पार्षद पद के प्रत्याशीयों के समर्थन मे भगवान श्री जुगल किशोर जी मंदिर प्रागंण मे आम जनता को संबोंधित किया तथा कहा कि पन्ना जिले के लिए सुचारू पेयजल व्यवस्था प्रारंभ की जायेगी। 17 साल बाद मुख्यमंत्री को पन्ना नगर के पेयजल व्यवस्था की याद आई। उन्होने जमकर विकास योजनाओ की गाथाए सुनाते हुए लोगो को संबांधित किया। जबकी मुख्यमंत्री की सभा में भीड़ जुटाने पर्दे के पीछे आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए जिला प्रशासन सक्रिय रहा। 


निकटवर्ती पंचायतों के सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं, आशा कार्यकर्ताओं स्व सहायता समूह की महिलाओं को आमसभा में पहुंचाया गया। पन्ना को एक बार फिर घोषणाओं और वादों का झुनझुना थमा कर मुख्यमंत्री चले गये। लोगो का कहना है कि पूर्व की घोषणाओं डायमंड पार्क निर्माण, एग्रीकल्चर कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, वेटरनरी कॉलेज की घोषणा पूर्व मे अनेको बार कर चुके लेकिन आज तक पूर्ण नही हुई। भीषण जल संकट से जूझते पन्ना नगर में मुख्यमंत्री के विरोध की आशंका के चलते चप्पे-चप्पे पर पुलिस को तैनात किया गया था। विकास की इबारत लिखने का दावा करने वाली प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज को पार्षदों के लिए वोट मांगने पन्ना आना पड़ा। पूर्व की तरह एक बार फिर मुख्यमंत्री अपनी सुनाकर चले गए लेकिन पन्ना के लोगों की पीड़ा को सुनने का उन्हे समय नही मिला। चल रहे नगरी निकाय चुनाव मे सत्ताधारी दल के प्रति समर्पित अफसरों के रहते जिले में स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से चुनाव कैसे संपन्न होंगे यह अभी बहुत बडा प्रश्न चिन्ह खडा हो रहा है। आगें देखना है जनता किस दल को अपना मतदान करती है यह भविष्य के गर्त मे है। नगरीय निकाय और पंचायतों के चुनाव।


WhatsApp

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...