पन्ना टाईगर रिजर्व की फिर देखी गई बड़ी लापरवाही।
- सड़क में घूम रहे है वनराज
- कुछ ही दिनों पहले ही हुए हदशे में रोड एक्ससीडेंट में गई थी बाघिन की जान
![]() |
विचरण करते बाघ का छाया चित्र |
पन्ना अमानगंज रोड के तारा ग्राम के समीप सड़क किनारे विचरण करते दिखा फिर वनराज, कैमरे में राहगीरों ने किया कैद ।
पन्ना टाईगर रिजर्व की फिर देखी गई बड़ी लापरवाही।
नही दिखी दूर दूर तक टाईगर रिजर्व की कोई पेट्रोलिंग
20 दिन पहले इसी मार्ग पर सड़क हादसे में युवा बाघन की हुई थी मौत
जिसके बाद पन्ना टाइगर रिजर्व के द्वारा 24 घंटे इस रोड पर पेट्रोलिंग का किया गया था दावा
पन्ना टाईगर रिजर्व की फिर देखी गई बड़ी लापरवाही।
नही दिखी दूर दूर तक टाईगर रिजर्व की कोई पेट्रोलिंग
20 दिन पहले इसी मार्ग पर सड़क हादसे में युवा बाघन की हुई थी मौत
जिसके बाद पन्ना टाइगर रिजर्व के द्वारा 24 घंटे इस रोड पर पेट्रोलिंग का किया गया था दावा
सड़क मार्ग पर सफर कर रहे इमरजेंसी 108 वाहन स्टॉप ने जैस सड़क किनारे टाइगर को देखा तो गाड़ी खड़ी करके टाइगर की अठखेलियां को कैमरे में कर लिया कैद
गौरतलब हो की टाइगर इन दिनों पन्ना टाइगर रिजर्व के जंगल से निकलकर रिहायशी इलाके में राहगीरों को दर्शन देकर रोमांचित करते देखे जा रहे है
लेकिन पन्ना टाइगर रिज़र्व प्रबंधन की घोर लापरवाही आई सामने
![]() |
रोड एक्ससीडेंट में मारी गई बघिन |
No comments:
Post a Comment