Sunday, December 6, 2020

पन्ना टाईगर रिजर्व की फिर देखी गई बड़ी लापरवाही ,सड़क में घूम रहे है वनराज

पन्ना टाईगर रिजर्व की फिर देखी गई बड़ी लापरवाही। 

  • सड़क में घूम रहे है वनराज 
  • कुछ ही दिनों पहले ही हुए हदशे में रोड एक्ससीडेंट में गई थी बाघिन की जान

विचरण करते बाघ का छाया चित्र


पन्ना अमानगंज रोड के तारा ग्राम के  समीप सड़क किनारे विचरण करते दिखा फिर वनराज,  कैमरे में राहगीरों ने किया कैद । 
पन्ना टाईगर रिजर्व की फिर देखी गई बड़ी लापरवाही। 
नही दिखी दूर दूर तक टाईगर रिजर्व की कोई पेट्रोलिंग 
 20 दिन पहले इसी मार्ग पर सड़क हादसे में युवा बाघन की हुई थी मौत 
जिसके बाद पन्ना टाइगर रिजर्व के द्वारा 24 घंटे इस रोड पर पेट्रोलिंग का किया गया था दावा
 सड़क मार्ग पर सफर कर रहे इमरजेंसी 108 वाहन स्टॉप ने जैस सड़क किनारे  टाइगर को देखा  तो  गाड़ी खड़ी करके टाइगर की अठखेलियां को कैमरे में  कर लिया  कैद
गौरतलब हो की टाइगर इन दिनों पन्ना टाइगर रिजर्व के जंगल से निकलकर रिहायशी इलाके में राहगीरों को दर्शन देकर रोमांचित करते देखे जा रहे है 
लेकिन पन्ना टाइगर रिज़र्व प्रबंधन की घोर लापरवाही आई  सामने 

रोड एक्ससीडेंट में मारी गई बघिन



WhatsApp

No comments:

Post a Comment

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...