Thursday, January 26, 2023

घने कोहरे एवं ठंड के बीच 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ,खनिज साधन एवं श्रम मंत्री ने किया ध्वजारोहण

सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा भी कार्यक्रम में हुए शामिल

ब्यूरो -देश का 74वां गणतंत्र दिवस समारोह पन्ना जिले में हर्षोल्लास एवं गरिमामय ढंग से मनाया गया। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड मंे किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि खनिज साधन एवं श्रम मंत्री  बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने सुबह 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस दौरान राष्ट्रगान की धुन बजाई गई और हर्ष फायर किया गया।
ध्वजारोहण के पश्चात मंत्री  सिंह ने खुली जिप्सी में कलेक्टर संजय कुमार मिश्र और पुलिस अधीक्षक  धर्मराज मीणा के साथ परेड का निरीक्षण किया। रक्षित निरीक्षक देविका सिंह बघेल भी साथ थीं। मुख्य अतिथि ने प्रदेश की जनता के नाम संबोधित मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के संदेश का वाचन कर आकाश में गुब्बारे छोड़े। समारोह में परेड की विभिन्न टुकड़ियों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया गया। अतिथियों ने टोली नायकों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व प्रजातंत्र रक्षकों का सम्मान भी किया गया।
प्रतिकूल मौसम के बावजूद दिखा अपार उत्साह

गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में सर्दी व प्रतिकूल मौसम के बावजूद विभिन्न स्कूल के बच्चों ने देशभावना से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। अपार उत्साह के साथ बच्चों द्वारा सामूहिक पीटी प्रदर्शन भी किया गया। गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में शासकीय विभागों की अलग-अलग थीम पर केन्द्रित झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहीं। समारोह में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, वन विभाग, आईटीआई, जल जीवन मिशन, यातायात पुलिस, उद्यानिकी विभाग, कृषि विभाग और जिला पंचायत की झांकियों का प्रदर्शन किया गया।
पुरस्कार वितरण

कार्यक्रम उपरांत उत्कृष्ट परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकी के लिए पुरस्कार वितरित किए गए। सशस्त्र परेड में जिला पुलिस बल की टुकड़ी को प्रथम और होमगार्ड को द्वितीय स्थान मिला, जबकि बगैर शस्त्र परेड में सीनियर डिवीजन एनसीसी छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय को प्रथम और एनएसएस की टुकड़ी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम में जूनियर विंग में महर्षि विद्या मंदिर एवं जवाहर नवोदय विद्यालय को संयुक्त रूप से प्रथम और लिस्यू आनंद स्कूल को द्वितीय स्थान तथा सीनियर विंग में नेशनल पब्लिक स्कूल को प्रथम, सरस्वती उ.मा. विद्यालय को द्वितीय और महारानी दुर्गा राज्य लक्ष्मी स्कूल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। झांकी प्रदर्शन में महिला व बाल विकास विभाग की झांकी को प्रथम, कृषि विभाग की झांकी को द्वितीय और शिक्षा विभाग व जिला पंचायत की झांकी को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान मिला।
















WhatsApp

Tuesday, January 24, 2023

अश्लील वीडियो बनाकर ब्लेक मेल करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार ,3 फरार

सेक्सटॉर्सन लोगो से रूपये ऐंठने वाले अंत्तर्राज्यीय मेवाती गैंग की टीम पुलिस की गिरफ्त में

अमित सिंह पन्ना _मामला गुनोर के अज्ञात व्यक्ति द्वारा बताया गया कि मेरे मोबाइल पर वीडियो कॉल किया गया वीडियो कॉल में एक अनजान लडकी दिखी जो स्वयं अश्लील हरकतें कर रही थी । कुछ समय बाद अज्ञात नम्बर से मेरे मोबाइल में वीडियो कॉलिंग के दौरान का वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी  दी कि  पैसा भेजो अकाउन्ट नम्बर में डालो नही तो उक्त वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करके तुम्हें बदनाम कर देगें साथ ही तुम्हारे विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करवाई जायेगी । अज्ञानतावश मैनें दिये गये बैंक खाता नम्बर में पैसा डाल दिया

अधिकारी और सी आई डी  बनकर लगातार करते रहे ब्लैक मेल ,आर्थिक रूप से करते रहे प्रतड़ित

 लगातार अज्ञात नम्बरो से मुझे कहीं सी.आई.डी. अधिकारी बनकर कही सोशल मीडिया अधिकारी बनकर लगातार अलग-अलग बैंक खातो में ब्लैकमेल करके कुल 11 लाख रुपए डलवा लिए गए हैं । तब लिया पुलिस बनी  सहारा ,गुनोर में किया गया था मामला दर्ज, मामले में थाना गुनौर में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धोखाधडी का अप.क्र. 14/23 कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया था। पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से मिली जानकारी के आधार पर गठित पुलिस टीम द्वारा मामले में अंत्तर्राज्यीय मेवाती गैंग के 02 सक्रिय संदेही व्यक्तियों को पहाड़ी भरतपुर राजस्थान से पकड़ा  थाना पन्ना लाया जाकर पूँछताछ की गई 

पुलिस ने दोनो आरोपियों के कब्जे  बरामद किया समान

 01 ए.टी.एम. कार्ड, 02 मोबाइल, 15 हजार रूपये नगद एवं आरोपियों द्वारा संचालित मुस्तफा इंटरप्राइजेज (किसोस्क शाखा) से मिले 01 लैपटॉप मय चार्जर के , 01 रजिस्टर, 03 अन्य मोबाईल, 01 बायोमैट्रिक डिवाईस, एवं 03 सिम कार्ड को जप्त किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । मामले में 03 संदेही व्यक्ति फरार है जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है । जल्द ही पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा । उक्त आरोपियों के द्वारा देश के अलग- अलग राज्यों मे जालसाजी कर अपराध किए गए है, आरोपियों के द्वारा 01 माह मे फरियादी के द्वारा जिन खातों मे पैसा डलवाए गए है, उक्त 06 खातों मे करीब 90 लाख रूपए जमा हुए है मामले मे पुलिस की विवेचना जारी है फरार आरोपियों की गिरफ्तारी उपरान्त पन्ना जिले के अलावा अन्य प्रान्तों में कायम हुये मामलो के खुलासा होने की प्रबल संभावना है ।धर्मराज मीना (पुलिस अधीक्षक पन्ना) का कहना है कि ऐसे फ़्रोडो से बचे और किसी भी प्रकार की ऐसे फ़्रोडो पर पुलिस को।जानकारी दे ,इस गिरोह का पर्दाफाश किया गया है और भी लोग गिरफ्तार किए जाएंगे



WhatsApp

Monday, January 23, 2023

सालो से अटकी कृषि महाविद्यालय को मिल गई हरी झंडी , प्रवेश प्ररंभ के बाद कृषि महाविद्यालय की कक्षाएं होगी संचालित

संचालन की मिली अनुमति ,एक सप्ताह में शुरू होगी बीएससी कृषि की कक्षाएं

पन्ना ब्यूरो -किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप सचिव द्वारा पन्ना के ग्राम लक्ष्मीपुर में शैक्षणिक सत्र 2022-23 से कृषि महाविद्यालय के संचालन और बीएससी (कृषि) की प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की गई है। साथ ही वर्तमान सत्र में चयनित छात्रों को महाविद्यालय आवंटन के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। इस संबंध में विभाग जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के कुलसचिव को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।गौरतलब है कि पूर्व में पन्ना आगमन पर मुख्यमंत्री श शिवराज सिंह चौहान द्वारा पन्ना में कृषि महाविद्यालय स्थापित करने की घोषणा तथा गत 02 नवम्बर को जेके सीमेंट प्लांट के लोकार्पण अवसर पर आगमन पर दिए गए निर्देशों के परिपालन में कृषि महाविद्यालय पन्ना में स्नातक पाठ्यक्रम में छात्र-छात्राओं के प्रवेश प्रक्रिया की कार्यवाही प्रचलन में है। आगामी एक सप्ताह में कक्षाओं का संचालन शुरू हो जाएगा।पन्ना में कृषि महाविद्यालय की स्थापना और संचालन के लिए शासन स्तर से सभी जरूरी समन्वय व प्रयास किए गए। इसके फलस्वरूप जिला प्रशासन द्वारा विगत 15 दिवस में कृषि विज्ञान केन्द्र के पुराने भवन में प्रथम वर्ष की कक्षा संचालन के लिए सभी आवश्यक मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। कलेक्टर  संजय कुमार मिश्र के निर्देशन व मार्गदर्शन में महाविद्यालय के संचालन के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दायित्व सौंपा गया था।मुख्यमंत्री  चौहान की घोषणा उपरांत मंत्रिपरिषद के अनुमोदन से पन्ना में नवीन कृषि महाविद्यालय स्थापना की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई थी। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गत 5 दिसम्बर को परियोजना परीक्षण समिति की संपन्न हुई बैठक में भी महाविद्यालय की स्थापना के लिए प्रशासकीय अनुमोदन उपरांत वित्त विभाग को जरूरी प्रस्ताव भेजा गया था। अब मंत्रिपरिषद से स्वीकृति की प्रत्याशा में कृषि शिक्षा के विस्तारीकरण के उद्देश्य वर्तमान शैक्षणिक सत्र में ही कृषि महाविद्यालय पन्ना में छात्रों के प्रवेश की विधिवत कार्यवाही के संबंध में आदेश जारी किया गया है।

कलेक्टर ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा  जिला कलेक्टर द्वारा सोमवार को लक्ष्मीपुर पहुंचकर कृषि महाविद्यालय की व्यवस्थाओं और विधिवत कक्षा संचालन के लिए जरूरी सुविधाओं का निरीक्षण कर जायजा लिया गया। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियों से अध्ययन-अध्यापन, प्रयोगशाला, लाइब्रेरी, खेल मैदान सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। कलेक्टर  मिश्र ने कहा कि पन्ना में कृषि महाविद्यालय का संचालन प्रारंभ होना कृषि के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। स्थानीय छात्रों को पन्ना में ही अध्ययन उपरांत कृषि क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए बेहतर अवसर मिलेगा। साथ ही कृषि क्षेत्र में तकनीक और अनुसंधान के जरिए फसल उत्पादन में बढ़ोत्तरी होगी। महाविद्यालय की स्थापना से नवाचार के जरिए कृषि उत्पादन में बढ़ोत्तरी के माध्यम से किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त होने का मौका भी मिलेगा।

जबलपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध 8वां पन्ना का कृषि महाविद्यालय होगा मध्यप्रदेश में वर्तमान में दो कृषि विश्वविद्यालय संचालित हैं। जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर और राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर द्वारा कृषि महाविद्यालयों को संबद्धता प्रदान की गई है। पन्ना का शासकीय कृषि महाविद्यालय जबलपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध होगा। विश्वविद्यालय के अधीन पूर्व से जबलपुर सहित रीवा, टीकमगढ़, गंजबासौदा (विदिशा), वारासिवनी (बालाघाट), पवारखेड़ा (होशंगाबाद), खुरई (सागर) में कृषि महाविद्यालय का संचालन हो रहा है।



WhatsApp

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...