स्वास्थ्य विभाग बेपरवाह रैपुरा के लखनचौरी में उल्टी-दस्त का प्रकोप,
पन्ना ब्यूरो -पन्ना जिले के रैपुरा तहसील अंतर्गत ग्राम लखनचौरी में उल्टी दस्त के प्रकोप से अबतक 50 से अधिक लोगों के लोगों के बीमार होने का मामला सामने आया है। करीब एक सप्ताह सर इस गांव में बीमारी का प्रकोप बना हुआ है जानकारी लगते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची स्वास्थ्य
विभाग की टीम गांव और लोगों को उप स्वास्थ्य केंद्र रैपुरा में भर्ती करवाया गया है। वहीं गांव में कैम्प लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण व प्राथमिक इलाज किया जा रहा है।जानकारी के अनुसार लखनचौरी गांव में करीब 350 लोगों की आवादी हैं। यहां पीने के पानी के लिए एक मात्र प्राचीन कुआ है। जहां ग्रामीण पानी का उपयोग पीने के लिए करते हैं। जिसका पानी दूषित हो जाने के कारण गांव में 8 सितंबर से उल्टी दस्त की बीमारी फैल गई। जिससे गांव के लोग एक एक कर बीमार पड़ने लगे। 9 सितम्बर को रैपुरा उप स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर एमएल चौधरी ने टीम को गांव भेजा। टीम ने गांव में बीमार व्यक्तियों को रैपुरा अस्पताल भर्ती करवाया वहीं 10 सितंबर से 12 सितम्बर तक गांव की स्तिथ कंट्रोल में नही आई रोजाना 10 से 15 मरीज उल्टि दस्त की बीमारी ग्रसित हो रहे। 13 सितंबर को स्वास्थ्य स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में बीमारी की स्तिथि को कंट्रोल कर लिया है। इससे कोई नया मरीज नहीं मिला। पुराने मरीजों कीडोर टू डोर चेकअप, कुएं के पानी की सैंपलिंग कर पूरे गांव का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है।
जो लोग भी बीमार थे उस सभी का उपचार किया जा रहा है। गंभीर रूप से बीमार मरीजों को रैपुरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। स्थिति अभी नियंत्रण में हैं। गांव में मौजूद स्वास्थ्य अमले के द्वारा गांव में डोर टू डोर मेडिकल चेकअप कियाजा रहा है। बीमारी के कोई लक्षण होने पर उन्हें हालत में भी सुधार हो रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में है सक्रियः बीएमओ डॉ. सर्वेश कुमार लोधी ने बताया, 8 सितंबर से गांव में उल्टी-दस्त के कारण लोग बीमार पड़ रहे थे। अबतक करीब 50 तत्काल उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा जा रहा है। ग्रामीणों को समझाइश दी गई है कि गर्म पानी पीने की पिएं और भोजन ताजा खाएं गांव के लिए कुएं के पानी का सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। किसी भी प्रकार की तकलीफ होने पर तुरंत नजदीकी डॉक्टर से सलाह लें, जिससे बीमारी को रोका जा सके। लोग बीमार हो गए हैं। इसको गंभीरता से लेते हुए तत्काल मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजा गया है। जो निरंतर गांव में स्कैनिंग कर लोगों का उपचार कर रही है। निःशुल्क दवाएं दी जा रही हैं
WhatsApp








