Sunday, April 27, 2025

नरवाई जलाने पर हुई कार्रवाई,भसूड़ा निवासी संतोष कुमार द्विवेदी पर जुर्माना

नरवाई जलाने पर हुई कार्रवाई,भसूड़ा निवासी संतोष कुमार द्विवेदी पर जुर्माना

जिला मजिस्ट्रेट ने अर्थदण्ड के लिए जारी किया नोटिस

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार ने जिले में नरवाई जलाने की घटनाओं पर रोकथाम के उद्देश्य से गत दिवस विभागीय अधिकारियों को शासन के निर्देशों के तहत कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था। इस क्रम में जिले में नरवाई जलाने की दो घटनाओं पर संबंधित एसडीएम एवं उप संचालक कृषि के जांच प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर न्यायालय द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 तथा म.प्र. पर्यावरण विभाग की अधिसूचना के प्रावधानों के उल्लंघन पर संबंधित दो व्यक्तियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर सोमवार, 28 अप्रैल को दोपहर 12 बजे तक उपस्थित होकर पक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं अन्यथा पर्यावरण की क्षतिपूर्ति के लिए 5-5 हजार रूपए का अर्थदण्ड अधिरोपित किया जाएगा। अनुपस्थिति पर एकपक्षीय कार्यवाही कर प्रकरण में नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। पन्ना तहसील के ग्राम भसूड़ा निवासी संतोष कुमार द्विवेदी को 1.7400 हेक्टेयर में तथा शाहनगर तहसील के ग्राम आमा निवासी बालगोविंद साहू को 1.239 हेक्टेयर में गेहूं फसल की नरवाई जलाने पर नोटिस जारी किया गया है। 

WhatsApp

जुम्मे की नमाज के बाद मस्जिदों के बाहर मुस्लिम समाज ने किया आतंकवाद का पुतला दहन।

जुम्मे की नमाज के बाद मस्जिद के बाहर मुस्लिम समाज ने किया आतंकवाद का पुतला दहन।

आतंकवाद मुर्दाबाद के लागये नारे आतंकवादीयो पर कार्यवाही की मांग।

पन्ना ब्यूरो -जम्मू कश्मीर के पहलगाम में विगत दिनों हुए आतंकवादियों के द्वारा हमला किये जाने को लेकर पूरे देश मे आक्रोश व्यप्त है और लोगो द्वारा जमकर प्रदर्शन भी किये जा रहे है इसी क्रम में आज दिन शुक्रवार दिनांक 25 अप्रेल को जुम्मे की नमाज के बाद नगर के धाम मोहल्ला स्थित सराया मस्जिद के बाहर मुस्लिम समाज के लोगो द्वारा आतंकवादियों का पुतला दहन किया और आतंकवादी मुर्दाबाद के नारे लगाये इस द्वारान मुस्लिम समाज के सदर रिजवान मोहम्मद ने बताया कि पूरा मुस्लिम समाज आतंकवादियों की इस कायराना हरकत की निंदा करता है। ऐसे आतंकवादियों पर सख्श से सख्त कार्यवाही की मांग की हूं



WhatsApp

Thursday, January 9, 2025

रेंजर ने कराया उत्खनन, टाइगर रिज़र्व के बफर जोन में प्राकृतिक संरचना को बिगड़ कर, मशीनों से खोद दिए गड्ढे

रेंजर अमर सिंह  ने कमीशन के चक्कर मे खोद दिया जंगल,

बफर जोन के अंदर बड़े अंदर बड़े पैमाने पर रेंजर ने कराया उत्खनन

मनमानी, मशीनों के माध्यम से बफर जोन के अंदर बनी प्राकृतिक संरचनाओं में किया परिवर्तन

पन्ना ब्यूरो :- मध्यप्रदेश के पन्ना टाईगर रिजर्व से एक अजीबो गरीब मामला निकलकर सामने आया है जहां जंगल विभाग के द्वारा एक कच्ची सड़क का निर्माण कार्य झिन्ना से लेकर हरसा बंगोहा तक मुरूम डलवाकर करवाया गया है। लेकिन इस निर्माण कार्य में जीविभाग के संरक्षकों नियमों को ताक पर रखते हुये सड़क में उपयोग आने वाली मुरूम का उत्खन्नन जंगल के अंदर ही जेसीबी के माध्यम से करके खुद ही जंगल के कानून का उल्लंघन कर दिया गया है। वफर जोन के अंदर हुई इस खुदाई को लेकर अधिकारियों ने सीधे तौर पर जंगल के कानून का उल्लघन करते हुये 12 किलोमीटर की 10 लाख की लागत से निर्माण कार्य करवाया गया है। इस पूरे मामलें में जंगल के अंदर खुदाई कार्य मशीनों के माध्यम से जो ये कार्य किया गया है उसमें सीधे भ्रष्टाचार के आरोप एवं कानून जा उत्लघंन  सामने आए हैं। 



ये है अमर सिंह रेंजर साहब

बता दे कि आम तौर पर वफर जोन के अंदर किसी भी प्रकार की प्राकृतिक संरचना को क्षति पहुंचाने का काम पूर्णतया प्रतिबंधित होता है। यहां वन्यजीवों का विचरण एवं बाघ की आने जाने की गतिविधियां वफर के अंदर अत्याधिक होती है उस जगह आप प्राकृतिक संरचना पर कोई भी छेड़खानी करते है तो उसमें सीधे तौर पर वन्य जीवों को नुकसान एवं बाघ के आने जाने के रास्ते में बाधा उत्पन्न होती है। जिस तरीके की तस्वीरे सामने निकलकर आयी है उसमें सड़क किनारे बड़े गड्ढे दिख रहे है गडढो को छिपाने के लिये इनमें झाडियों को डालकर इसे प्राकृतिक घटनाक्रम के माध्यम से दिखाने का उद्देश्य बताया गया है ताकि मशीनों के माध्यम से हुआ उत्खन्न प्रकाश में न आ सके। इस लापरवाही के कारण भविष्य में वन्य जीवों को भी नुकसान उठाना पड सकता है, वहीं दूसरी ओर सवाल यह

टाइगर रिजर्व के अंदर बफर जोन में बनी सड़क भी खड़े होते है कि आम व्यक्तियों के द्वारा अगर इस घटनाक्रम को अंजाम दिया गया होता तो उन पर सख्त कार्यवाही की जाती, लेकिन विभाग के ही कर्मचारियों ने वफर जोन के अंदर अवैध उत्खन्न कर जो यह कृत्य किया है वह सीधे तौर पर सांठ गांठ को दर्शाता है।

वही कैमरे के सामने आने से अधिकरी डर रहे है लेकिन पन्ना टाइगर रिज़र्व की क्षेत्र संचालक का कहना है कि रोड की मरम्मत के लिये थोडा बहुत मुरम का उपयोग हम जंगल से करते है। लेकिन जिस प्रकार की जानकारी मिल रही है उसकी जांच करवाई जायेगी और जो दोषी पाये जायेंगे उन पर विधि अनुसार कार्यवाही की जायेगी, क्योंकि यह बात सही है कि जंगल के अंदर प्राकृतिक संरचनाओं को संरक्षित रखने की जिम्मेदारी हमारी है और वहां पर बड़ा कोई परिवर्तन नही होना चाहिये।



WhatsApp

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...