Thursday, October 17, 2024

शिवराज के बडे बेटे कार्तिकेय की हुई सगाई, देखें तस्वीरें

शिवराज के बडे बेटे कार्तिकेय की हुई सगाई, देखें तस्वीरें


केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की दिल्ली के एक होटल में अमानत बंसल से सगाई जानकारी के अनुसार सगाई दोनों परिवार के लोगों को मिलाकर वीवीआईपी और करीबी सहित 50 लोग शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर में खशियां छाई हुई हैं।उनके बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की गुरुवार को दिल्ली के एक होटल में अमानत बंसल से सगाई हडी जानकारी के अनुसार सगाई में दोनों परिवार के लोगों को मिलाकर वीवीआईपी और करीबी सहित 50 लोग शामिल हुए। 

देशभर में मामा के नाम से पहचान रखने वाले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अब ससुर भी बन गए हैं।उनके दोनों बेटों कार्तिकेय और कुणाल की सगाई हो गई है। बंसल परिवार की बेटी अमानत बंसल उनकी बड़ी बहू हैं।अमानत की सगाई कार्तिकेय से हुई है।अमानत मूल रूप से राजस्थान के उदयपुर की रहने वाली हैं। वहीं छोटे बेटे कुणाल की मंगेतर रिद्धि जैन भोपाल की रहने वाली हैं।

कौन हैं शिवराज की बड़ी बहू

अमानत नेऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिंटी से पढ़ाई करते

हुए साइकोलॉजी में एमएससी की है।बताया जाता है कि पढ़ाई के दौरान हीअमानत और कार्तिकेय की मुलाकातहई थी। यही मुलाकात प्यार में बदल गईी। Amanat Bansal लिबर्टी शू के डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी हैं।उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिंटी से मनोवैज्ञानिक शोध में एमएससी की डिग्री हासिल की है। उनके पिता अनुपम बंसल देश के लिबर्टी शूज के डायरेक्टर जो भारत में एक लोकप्रिय और विश्वसनीय और नामी जूता ब्रंड है।

छोटी बहू हैं रि्ध जैन

अप्रैल 2023 में शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान की सगाई भोपाल में हुई थी। Kunal की सगाईभोपाल के डॉक्टर इंद्रमल जैन की पोती के साथ हो रही है







WhatsApp

शरदपूर्णिमा की रात श्री प्राणनाथ मंदिर में उमड़े हजारों श्रद्धालु

 

शरदपूर्णिमा की रात श्री प्राणनाथ मंदिर में उमड़े हजारों श्रद्धालु

पूनम की चांदनी रात भक्ति भाव में डूबे श्रद्धालुओं के जयकारों से गूँजा पन्ना

महामति श्री प्राणनाथ मंदिर में पंचमी तक चलेंगी जागिनी रास की लीलायें

 


पन्ना। प्रणामी सम्प्रदाय के प्रमुख तीर्थ पद्मावतीपुरी धाम पन्ना में अन्तर्राष्ट्रीय शरदपूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े। महामति श्री प्राणनाथ जी मंदिर में शरदपूर्णिमा की रात भक्ति भाव ( गरबा रास ) में डूबे श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाते हुए खूब नृत्य किया।  हजारों सुन्दरसाथ व नगरवासियों ने श्री जी को निहारकर अपने नैनों को तृप्त किया। जैसे ही मध्य रात्रि में बंगला जी दरबार साहब से श्री जी की सवारी रासमण्डल के लिये निकली, वैसे ही रास के रचइया की, श्री प्राणनाथ प्यारे के जयकारों से पन्ना नगरी गूंज उठी। मालूम हो कि इस महोत्सव में शामिल होने के लिए देश-विदेश से हजारों की संख्या में लोग पन्ना पहुंचते हैं। 

यहां विराजमान साक्षात अक्षरातीत पूर्णबृह्म के अलौकिक रास के आनंद में सराबोर होते हैं

उल्लेखनीय है कि श्री प्राणनाथ जी ने सुन्दरसाथ जी को श्री राज जी-श्यामा जी की अलौकिक अखण्ड रासलीला, जागिनी रास का दर्शन कराया था। प्रणामी धर्म का सबसे पवित्र धाम श्री गुम्बट जी मन्दिर जिसका प्रांगण बृह्म चबूतरा कहा जाता है। यहीं पर श्री प्राणनाथ जी ने अपने परम स्नेही सुन्दरसाथ जी को श्री राज जी-श्यामा जी की अलौकिक अखण्ड रासलीला, जागिनी रास का दर्शन कराया था। इसीलिये इसे जागिनी लीला भी कहा जाता है। उसी समय से अन्तर्राष्ट्रीय शरदपूर्णिमा महोत्सव का यहां पर बड़े ही धूमधाम और भक्ति भाव के साथ आयोजन किया जाता है। श्रद्धालु यहां विराजमान साक्षात अक्षरातीत पूर्णबृह्म के अलौकिक रास के आनंद में सराबोर होते हैं।  गुरुवार पूनम की रात जैसे ही श्रीजी की भव्य सवारी बंगला जी दरबार साहब से रासमण्डल में आई तो वहां उपस्थित हजारों सुन्दरसाथ अपने पिया के साथ प्रेम रंग में डूब गये। यह अखण्ड रास का आयोजन पांच दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय शरदपूर्णिमा उत्सव के रूप में रात-दिन चलेगा।

दिव्य शोभा यात्रा पुजारियों द्वारा अपने कंधों पर पूर्ण भाव के साथ रास मंडल लाई गई


श्री राज जी महाराज के दिव्य शोभा यात्रा को मन्दिर के पुजारियों द्वारा अपने कंधों पर पूर्ण भाव के साथ रास मंडल लाई गई। इस महोत्सव में प्रणामी धर्म के सभी गादीपति, धर्मगुरू व संतगण उपस्थित रहकर कार्यक्रम में शामिल रहे । सर्वप्रथम श्री बंगला जी मन्दिर में सेवा, पूजा व आरती हुई। तत्पश्चात श्री राज जी महाराज के दिव्य सिंहासन को मन्दिर के पुजारियों द्वारा अपने कंधों पर लेकर श्री प्राणनाथ जी के जयघोष के साथ शोभयात्रा रात्रि ठीक १२ बजे निकली। शोभायात्रा निकलते ही उपस्थित हजारों की संख्या में प्रणामी धर्मावलम्बी सुन्दरसाथ की भावनायें व उत्साह कुछ ऐसा दिखा जैसे कि श्री प्राणनाथ जी स्वयं पालकी में विराजमान हों। शोभायात्रा बृह्म चबूतरे पर ही स्थित रासमण्डल में पधराई गई। श्री राज जी की शोभयात्रा की एक झलक पाने के लिये  सुन्दरसाथ बेताब दिखे। देश के कोने-कोने से आये सुन्दरसाथ पारम्परिक वेशभूषा में सुसज्जित अपनी-अपनी बोलियों में भजन-कीर्तन करते नजर आये।

 

श्री प्राणनाथ मंदिर ट्रस्ट ने की आयोजन की पूरी व्यवस्था

अंतर्राष्ट्रीय शरद पूर्णिमा महोत्सव को लेकर श्री 108 प्रार्थना जी मंदिर ट्रस्ट के द्वारा विगत 6 माह से तैयारी शुरू कर दी गई थी। इन तैयारी में श्रद्धालुओं के लिए आवास व्यवस्था लंगर व्यवस्था के साथ-साथ सुचारू रूप से आयोजित कार्यक्रम के लिए वाटरप्रूफ टेंट व्यवस्था की गई है। इसके अलावा स्थानीय जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा भी इस पूरे आयोजन के लिए सहयोग किया गया। इस महोत्सव में मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश भाई पटेल, उपाध्यक्ष तिलक राज शर्मा महाप्रबंधक देशभूषण शर्मा ट्रस्टी चंद्र कृष्ण त्रिपाठी अभय शर्मा, दिनेश शर्मा, प्रमोद शर्मा, रंजीत शर्मा, गोपाल शर्मा, प्रबंधक मनोज शर्मा, उपप्रबंधक आशीष शर्मा के साथ साथ धामी समाज के लोगों द्वारा उक्त तैयारी में महत्वपूर्ण योगदान दिया।



 

 

WhatsApp

Monday, October 14, 2024

खाद की किल्ल्त किसान परेशान,,लंबी लाइन के बाद भी नही मिल रही खाद ,कालाबाजारी का आरोप

खाद की किल्ल्त किसान परेशान,,लंबी लाइन के बाद भी नही मिल रही खाद ,कालाबाजारी का आरोप

खाद गोदाम के बाहर लगी हजारों की भीड़ जालीं में लटके किसान,

तहसीलदार की मॉनिटरिंग एवं पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में हो रहा वितरण फिर भी किसान परेशान

किसानों ने लगाए खाद्य वितरण पर गंभीर आरोप,कालाबाजारी के आरोप 

किसानों की मुश्किलें खाद की कमी ने बढ़ाई परेशानी, हजारों की लाइनें

लंबी लाइन के साथ खिड़की में लटके किसान

The उम्मीद ब्यूरो - मध्य प्रदेश के कई जिलों में किसानों को खाद की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। खाद न मिलने से किसान बेहद परेशान हैं और उन्हें घंटों लंबी लाइनें लगानी पड़ रही हैं ऐसा ही मामला पन्ना के गुनोर के किसानों के साथ हो रहा है जहा किसान काफी परेशान हो रहे है जहाँ खाद की कमी से उनकी फसल प्रभावित हो रही है और उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। गुनोर के कृषि उपज मंडी खाद वितरण केंद्र मे हजारों की संख्या में किसान लाइन में  खाद लेने के लिए पहुच रहे जहाँ भीड़ इतनी अधिक है कि किसान खाद की आस में  जालियों से लटकतें अपनी बारी का इंतजार कर रहे है  खाद की कमी के कारण आये दिन किसान खाद लेने के लिए चक्कर काट रहे है लेकिन जिले में खाद की कमी के कारण प्रतिदिन हजारों किसान परेशान हो रहे है  किसानों ने कालाबाजारी के आरोप सेल्समैन पर लगाये है जो अभी आये है उनको पैसे अधिक लेकर खाद दी जा रही है लेकिन हम लाइन में लगे है और 3 दिनों से सभी किसान  परेशान हो रहे है  हमने अपने आधार कार्ड 4 दिन पूर्व खाद लेने के लिए जमा कर दिए थे मगर  आज नए लोगों को आधार कार्ड लेकर के उनको खाद दी जा रही है हम लोगों के आधार कार्ड बाहर फेंक दिए गए हैं 

ऐसे फेक दिए आधार कार्ड

तहसीलदार की मौजूदगी में खाद वितरण फिर भी कालाबाजारी 

खाद का वितरण गुनौर तहसीलदार की मौजूदगी होने के बावजूद भी खाद वितरण में धांधली देखने को मिल रही है  वही खाद वितरण केंद्र पर हजारों की तादात पर किसान अपने नंबर का इंतजार करते बैठे है लेकिन फिर भी दुकानदारों एवं वयापारीयो को खाद बिना नंबर के दी जा रही है किसान लाइन लगा कर मिलने का इंतजार कर रहा है आपको बता दे की एक ओर किसानो की बुबाई शुरू होने लगी है वही दूसरी तरफ खाद के लिए किसान डर-डर की ठोकरे खाते फिर रहे हैं  किसान यूं ही भटकते रहे है खाद्य वितरण में  जिम्मेदारों के द्वारा अनदेखी की जा रही है,जहाँ अधिकारी इस विषय पर नही बोल रहे है 

खाद वितरण में सेल्समेन एवं दालल सक्रिय ,

गुनोर में सेल्समेन द्वारा दलालो मो सक्रिय कर कालाबाजारी की जा रही है वही किसान एक एक बोरी के लिए बेचारा लाइन में खड़ा है जहाँ सुबह से शाम तक लाइन नही टूट रही है आखिरकार सरकार और जिले का प्रशासन क्या कर रहा है इसमें जिला कलेक्टर द्वारा सही मोनिटरिंग नही होने से जिले भर में किसान खाद के लिए परेशान है





WhatsApp

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...