खाद की किल्ल्त किसान परेशान,,लंबी लाइन के बाद भी नही मिल रही खाद ,कालाबाजारी का आरोप
खाद गोदाम के बाहर लगी हजारों की भीड़ जालीं में लटके किसान,
तहसीलदार की मॉनिटरिंग एवं पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में हो रहा वितरण फिर भी किसान परेशान
किसानों ने लगाए खाद्य वितरण पर गंभीर आरोप,कालाबाजारी के आरोप
किसानों की मुश्किलें खाद की कमी ने बढ़ाई परेशानी, हजारों की लाइनें
![]() |
लंबी लाइन के साथ खिड़की में लटके किसान |
The उम्मीद ब्यूरो - मध्य प्रदेश के कई जिलों में किसानों को खाद की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। खाद न मिलने से किसान बेहद परेशान हैं और उन्हें घंटों लंबी लाइनें लगानी पड़ रही हैं ऐसा ही मामला पन्ना के गुनोर के किसानों के साथ हो रहा है जहा किसान काफी परेशान हो रहे है जहाँ खाद की कमी से उनकी फसल प्रभावित हो रही है और उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। गुनोर के कृषि उपज मंडी खाद वितरण केंद्र मे हजारों की संख्या में किसान लाइन में खाद लेने के लिए पहुच रहे जहाँ भीड़ इतनी अधिक है कि किसान खाद की आस में जालियों से लटकतें अपनी बारी का इंतजार कर रहे है खाद की कमी के कारण आये दिन किसान खाद लेने के लिए चक्कर काट रहे है लेकिन जिले में खाद की कमी के कारण प्रतिदिन हजारों किसान परेशान हो रहे है किसानों ने कालाबाजारी के आरोप सेल्समैन पर लगाये है जो अभी आये है उनको पैसे अधिक लेकर खाद दी जा रही है लेकिन हम लाइन में लगे है और 3 दिनों से सभी किसान परेशान हो रहे है हमने अपने आधार कार्ड 4 दिन पूर्व खाद लेने के लिए जमा कर दिए थे मगर आज नए लोगों को आधार कार्ड लेकर के उनको खाद दी जा रही है हम लोगों के आधार कार्ड बाहर फेंक दिए गए हैं
![]() |
ऐसे फेक दिए आधार कार्ड |
तहसीलदार की मौजूदगी में खाद वितरण फिर भी कालाबाजारी
खाद का वितरण गुनौर तहसीलदार की मौजूदगी होने के बावजूद भी खाद वितरण में धांधली देखने को मिल रही है वही खाद वितरण केंद्र पर हजारों की तादात पर किसान अपने नंबर का इंतजार करते बैठे है लेकिन फिर भी दुकानदारों एवं वयापारीयो को खाद बिना नंबर के दी जा रही है किसान लाइन लगा कर मिलने का इंतजार कर रहा है आपको बता दे की एक ओर किसानो की बुबाई शुरू होने लगी है वही दूसरी तरफ खाद के लिए किसान डर-डर की ठोकरे खाते फिर रहे हैं किसान यूं ही भटकते रहे है खाद्य वितरण में जिम्मेदारों के द्वारा अनदेखी की जा रही है,जहाँ अधिकारी इस विषय पर नही बोल रहे है
खाद वितरण में सेल्समेन एवं दालल सक्रिय ,
गुनोर में सेल्समेन द्वारा दलालो मो सक्रिय कर कालाबाजारी की जा रही है वही किसान एक एक बोरी के लिए बेचारा लाइन में खड़ा है जहाँ सुबह से शाम तक लाइन नही टूट रही है आखिरकार सरकार और जिले का प्रशासन क्या कर रहा है इसमें जिला कलेक्टर द्वारा सही मोनिटरिंग नही होने से जिले भर में किसान खाद के लिए परेशान है
No comments:
Post a Comment