OLX पर सस्ते दामो पर सामान बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
अलवर राजस्थान के अंतर्राज्यीय ठग गिरोह के 02 सक्रिय सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से 30 हजार रूपये नगद एवं 03 मोबाइल कीमती करीब 23 हजार रूपये कुल मशरूका कीमती करीब 53 हजार रूपये का जप्त

पन्ना ब्यूरो - पन्ना के अजयगढ में नागेन्द्र कुमार यादव पिता दयाराम यादव उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम पडरहा द्वारा थाना अजयगढ़ में रिपोर्ट की गई कि कल दिनांक 11/02/24 को किसी व्यक्ति द्वारा मेरे मोबाइल में फोन लगाकर बोला गया कि मैं तुम्हारे पिताजी का दोस्त टीआई अजयगढ़ सोनकर बात कर रहा हूँ । मुझे कुछ पैसे चाहिये है अभी तुम मेरे अकाउण्ट में डाल दो मैं सुबह तुम्हारे पैसे वापस कर दूँगा । मैनें उक्त व्यक्ति की बातो का भरोसा करके उसके द्वारा भेजे गये क्यू आर कोड को स्कैन करके कुल 95 हजार रूपये ट्रान्सफर कर दिये । इसके बाद भी वह व्यक्ति मुझसे और पैसों की माँग कर रहा था जिससे मुझे शंका हुई तो मैने अपने पिताजी को इस संबंध में सूचना दी । कुछ समय बाद पिताजी ने थाना से जानकारी लेकर पता किया तो पता चला कि उक्त मोबाइल नम्बर थाना प्रभारी अजयगढ़ का नही है न ही थाना प्रभारी अजयगढ़ द्वारा किसी से पैसे माँगे गये है । इस तरीके से उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे साथ धोखाधड़ी करके छलपूर्वक कुल 95 हजार रूपये अपने बैंक खातो में डलवा लिये गये हैं । इस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना अजयगढ़ में अप.क्र. 72/24 धारा 420 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस द्वारा 2 आरोपी गिरफ्तार 1 फरार पैसे सहित मोबाइल जप्त

तत्कालीन थाना प्रभारी मामले को गंभीरता से लिया गया मामले में अज्ञात आरोपियों की एवं फरियादी के बैंक खाता से आहरित राशि को बरामद किये जाने हेतु पुलिस टीम ने मामले में पुलिस सायबर सेल टीम द्वारा मिलकर अज्ञात आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्रित करने हेतु लगातार प्रयास कर गठित पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपियों की जानकारी हेतु अपने मुखबिर तंत्र द्वारा सूचना के आधार पर 02 संदेही व्यक्तियों को नागल टप्पा थाना बगड़ तिराया जिला अलवर राजस्थान से पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूँछताछ की गई । पुलिस टीम द्वारा पूँछताछ किये जाने पर उक्त संदेही व्यक्तियों द्वारा अपना अपना नाम हुसैन खान पिता समयदीन खान उम्र 32 वर्ष एवं राहुल खान पिता असरू खान उम्र 28 साल बताया गया । पुलिस टीम द्वारा घटना के संबंध में पूँछताछ किये जाने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि घटना दिनांक को हम लोगो ने अपने एक अन्य साथी अजरूद्दीन के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था । जो पैसा हम लोगो नें धोखाधड़ी पूर्वक बैंक खातो में डलवाया था उसमें से अजरूद्दीन ने 45000 रूपये बैंक खाता से निकाले थे जो हम तीनो लोगो ने आपस में 15-15 हजार रूपये बाँट लिये थे । पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के बताये अनुसार दोनो आरोपियों के कब्जे से 15-15 हजार रूपये कुल 30 हजार रूपये नगद एवं घटना में प्रयुक्त 01 मोबाइल सिम सहित कीमती करीब 10 हजार रूपये एवं आरोपियों द्वारा उपयोग किये जा रहे 02 मोबाइल कीमती करीब 13 हजार रूपये कुल मशरूका कीमती करीब 53 हजार रूपये का जप्त किया जाकर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । उक्त आरोपी अलवर राजस्थान के अंतर्राज्यीय ठग गिरोह के सक्रिय सदस्य है जिनके द्वारा म.प्र. के अलावा देश के विभिन्न राज्यों में पुलिस अधिकारी बनकर एवं OLX पर सस्ते दामो में सामान बेचने के नाम पर लोगो के साथ फ्रॉड की घटना को अंजाम देते हैं मामले में एक आरोपी फरार जल्द ही पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया जायेगा । मामले में विवेचना जारी , पुलिस महानिरीक्षक सागर द्वारा उक्त पुलिस टीम को 25 हजार रूपये के ईनाम से पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।
WhatsApp