Friday, June 7, 2024

पंडित धीरेंद्र शास्त्री को सुनने पहुंची थी बुजुर्ग महिला, बेहोश होकर गिरी और थम गई सांसें

धीरेन्द्र शास्त्री की कथा के दौरान महिला की मौत

नरसिंहपुर के नवलगांव में चल रही कथा,

The उम्मीद ब्यूरो - मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में चल रही पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा के दौरान एक बुजुर्ग महिला की मौत की खबर है। बताया जा रहा है कि करीब 70 साल की बुजुर्ग महिला कथा सुनने के लिए पहुंची थी और फिर वहीं पर अचानक गिर पड़ी। जिसके बाद उसे पास के ही अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक धीरेन्द्र शास्त्री के कथा स्थल पर जिस महिला की मौत हुई है उसका नाम सुशीला बाई है जो कि नरसिंहपुर के ही विपतपुरा की रहने वाली है। प्रशासन का कहना है कि गर्मी के कारण बुजुर्ग महिला की मौत की आशंका है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद महिला की मौत की सही वजह पता चल पाएगी। 6-10 जून तक चल रही कथा बता दें कि नरसिंहपुर जिले के नवलगांव में बागेश्वर धाम पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा 6 जून से शुरू हुई है। कथा के दूसरे दिन शुक्रवार को भी बड़ी संख्या में लोग कथा सुनने के लिए पहुंचे।


मौत हुई महिला का शव


WhatsApp

No comments:

Post a Comment

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...