Monday, December 11, 2023

होमगार्ड सैनिक की शिकायत पर मामला दर्ज ,रेत चेकिंग के दौरान अभद्रता का मामला

होमगार्ड सैनिक की शिकायत पर मामला दर्ज


खनिज विभाग के दल द्वारा सोमवार को खनिज चेकिंग के दौरान दहलानचैकी के पास अभद्रता और शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला प्रकाश में आने पर कार्यवाही की गई है। बताया गया है कि सुबह 10 बजे खनिज एवं सहायक खनिज अधिकारी सहित सैनिक खूब सिंह यादव और रामखिलावन यादव खनिज चेकिंग के लिए गए थे। इस दौरान दहलानचैकी के पास आयशर ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 35 एए 3876 की ट्राली में भरी रेत आते देखकर रूकवायागया। इसी समय बाइक से पहुंचे बहादुरगंज थाना अजयगढ़ निवासी पिंटू रावत और शनि रावत द्वारा गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गई और रोकने पर सड़क पर रेत फेंककर भाग गए। अभद्रता और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर सैनिक सब्बीर खान द्वारा सिविल लाइन चैकी प्रभारी से आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग पर संबंधित व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 353, 332, 186, 294, 506, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।  


WhatsApp

Wednesday, October 11, 2023

पन्ना जिले में भाजपा ने विधानसभा की दो सीटों पर ताश के पत्ते खोले , एक सीट पर मंथन जारी ,

पन्ना ,गुनोर विधानसभा से दोनों प्रत्याशियों को दोबारा मैदान में उतारा

पवई विधानसभा सीट पर संसय जारी , लोकल की मांग को लेकर मंथन 

ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह

राजेश वर्मा

अमित सिंह !! मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही,,कुछ राजनीतिक पार्टियों ने अपने विधानसभा प्रत्याशियों को युद्ध के मैदान पर उतार दिया है,, पहली बार भाजपा ने चुनाव अचार संहिता के पहले ही कुछ विधानसभा सीटो पर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी थी ,,जिससे प्रत्याशियों को प्रचार प्रसार का समय मिल सके और जनता के बीच में जा कर चुनाव में अच्छा प्रदर्शन कर सके ,,पन्ना जिले की दो विधानसभा सीटो में गुनोर आरक्षित सीट पर दोबारा डॉक्टर राजेश वर्मा पर विस्वास जताया हैवही पन्ना विधानसभा में बृजेंद्र प्रताप सिंह को मैदान में उतारा है,और पवई विधानसभा पर भारतीय जनता पार्टी का मंथन अभी भी जारी है ,,पन्ना विधानसभा की सीट पर चर्चा के बाजार में अनुमान लगाया जा रहा था ,कि कुसुम सिंह महदेले ,सतानंद गौतम ,,बबलू पाठक को टिकट दिया जा सकता है और बृजेंद्र प्रताप सिंह को पवई भेजा जा सकता है लेकिन पार्टी हाई कमान ने ऐसा ना करते हुए ,,पन्ना से पिछली बार विधायक रहे  बृजेंद्र प्रताप सिंह को ही मैदान पर उतारा है,, जिससे अब चर्चा का बाजार पूरी तरह से साफ हो चुका है,, अभी तक कांग्रेस ने अपने पत्ते साफ नहीं किए हैं ,जिससे अभी जनता अनुमान लगा रही है कि,, शिवजीत सिंह (भैया राजा) श्रीकांत दीक्षित,, श्रीकांत दुबे, शारदा पाठक ,,को टिकट दिया जा सकता,,और कांग्रेस के सर्वे में यही नाम उभर कर सामने आ रहे ,,विधानसभा सीटों में कांग्रेस की प्रत्याशियों की लिस्ट आने के बाद पिक्चर पूरी तरह से साफ हो जाएगी कि,और रजनीतिक  पार्टियों ने पन्ना विधानसभा से प्रत्यशियों को मैदान में अभी तक नही उतारा है ,,जिससे संसय की स्थिति बनी हुई क्योंकि पन्ना विधानसभा में ओबीसी वोट बैंक अत्यधिक होने के कारण कई पार्टियों ने ओबीसी चेहरों को मैदान पर उतरने पर विचार कर रही है अगर पन्ना विधानसभ से ओबीसी पर दांव खेला जाएगा ,तो भाजपा एवं कांग्रेस की मुश्किले भी बढ़ सकती है अभी तक के सर्वे के अनुसार पन्ना विधानसभा को भाजपा की सुरक्षित सीटों में से एक माना जाता है,

बृजेंद्र प्रताप सिंह अपने विकास का इतिहास लेकर ,,जनता से मांगेंगे आशीर्वाद,,

पन्ना विधानसभा से 2018 में विधायक रहे बृजेंद्र प्रताप सिंह कांग्रेस के 15 महीना की  सरकार के बाद ,भाजपा की सरकार बनने के बाद कैबिनेट एवं खनिज श्रम मंत्री रहते हुए विकास का पन्ना विधानसभा में इतिहास रच दिया है,, कांग्रेस की आरोप प्रत्यारोप रेत उत्खनन का लगने के बाद भी ,,,बृजेंद्र प्रताप सिंह ने विकास का पिटारा खोल,, जनता के सपनों को साकार किया है, और कांग्रेस को जवाब स्वरूप  मुंह पर विकास का तमाचा जड़ दिया है,,बृजेन्द्र प्रताप सिंह,कहा विकास कार्यो को लेकर जनता के बीच जाएंगे,,पन्ना विधानसभा की बड़ी बड़ी मांगे हमने अपने अल्पकालीन समय मे पूरी की है।इसलिए काम के आधार ही जनता हमे आशीर्वाद देगी।जिसको लेकर मैं पूर्ण आश्वस्त हूँ।

बृजेंद्र प्रताप सिंह की राजनीतिक पृष्ठभूमि  

उन्होंने अपना पहला चुनाव वर्ष 2003 में मध्य प्रदेश के पवई निर्वाचन क्षेत्र से जीता वह उस निर्वाचन क्षेत्र में जीतने वाले भाजपा के पहले नेता थे। वह 2008 में फिर से निर्वाचित हुए। 2009 में, शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में विस्तार हुआ, जिसमें उन्हें किसान कल्याण और कृषि विभाग के साथ राज्य मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया। एक साल बाद उन्हें लोक सेवा प्रबंधन विभाग का प्रभारी भी बनाया गया।2013 की शुरुआत में, वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री तुकोजी राव पवार की बीमारी के कारण , पर्यटन और खेल और युवा कल्याण विभाग भी उन्हें स्थानांतरित कर दिए गए थे। 2013 में वो पवई से चुनाव हार गए थे 2018 के मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव में उन्हें पन्ना विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी का टिकट मिला। और चुनाव जीत कर भाजपा सरकार में खनिज एवं श्रम मंत्री बने ,,2023 फिर भाजपा ने पन्ना विधानसभा से प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है,,

भाजपा में नाराज हो सकते हैं ये बड़े चेहरे ,बिगाड़ सकते है समीकरण ,कुसुम सिंह महदेले ,सतानंद गौतम,, बबलू पाठक ,संजय नगायच , अमिता बागरी 

पन्ना जिले की तीनों विधानसभा सीटो  मैं अलग-अलग विधानसभा सीटों से दावेदारी  कर रहे नेताओं को टिकट न मिलने के कारण नाराज हो सकते है ये चेहरे ,,वही गुनोर से अमिता बागरी, पन्ना से कुसुम सिंह महदेले , सतानंद गौतम, बबलू पाठक और पवई से संजय नगायच, लेकिन पार्टी इनको मानने के लिए कवायद जारी है ,


WhatsApp

Saturday, October 7, 2023

आचार संहिता के लागू होते ही एमसीएमसी होगी सक्रिय, कड़ी निगरानी से नजर

आचार संहिता के लागू होते ही एमसीएमसी होगी सक्रिय

विधानसभा निर्वाचन 2023 के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो जाएगी। इसके साथ ही प्रिंट, इलेक्ट्रानिक और सोशल मीडिया की खबरों और विज्ञापनों पर जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला एमसीएमसी भी कड़ी निगरानी रखना प्रारंभ कर देगी। इस आशय की जानकारी गत शुक्रवार को सम्पन्न हुई उप जिला निर्वाचन अधिकारी और मीडिया के नोडल अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान दी गई।

व्ही.सी. में बताया गया कि जिला स्तरीय मीडिया मॉनिटरिंग एवं सर्टिफिकेशन कमेटी आदर्श आचरण संहिता लागू होने के साथ सक्रिय हो जाएगी। इसके पूर्व अवलोकन समिति के सदस्यों की 24 घंटे मॉनिटरिंग ड्यूटी एमसीएमसी का आवश्यक सेट-अप, टीवी सेट, केबिल कनेक्शन, मॉनिटरिंग सेट-अप की उपलब्धता सुनिश्चित कर लें। प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के मॉनिटरिंग और विज्ञापनों के प्रमाणीकरण के लिए रजिस्टर संधारित करायें। आचार संहिता के दौरान फेक न्यूज़, एमसीएमसी के उल्लंघन की खबरें और संदिग्ध पेड न्यूज़ पर कड़ी नजर रखें। प्रिंटिंग प्रेस की बैठक लेकर धारा 127 आरपी एक्ट के प्रावधानों की जानकारी से भी अवगत करायें। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के विज्ञापन दरों के संबंध में स्टैंडिंग कमेटी की बैठकों में जानकारी दी जाए। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया में अभ्यर्थी से संबंधित कोई भी विज्ञापन को प्री-सर्टिफाइड करना जरूरी होगा। अभ्यर्थी के निजी सोशल मीडिया अकाउंट पर की गई पोस्ट का प्रमाणन जरूरी नहीं होगा, लेकिन अन्य सोशल मीडिया पर विज्ञापनों का प्रमाणीकरण आ


वश्यक होगा। 

WhatsApp

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...