Saturday, July 15, 2023

पटवारी परीक्षा में धांधली के आरोप छात्र संघ ने सौंपा ज्ञापन

पटवारी परीक्षा में धांधली के आरोप छात्र संघ ने सौंपा ज्ञापन

पन्ना -पन्ना जिले के शिक्षित बेरोजगार युवकों एवं छात्र संघ ने रैली निकलकर पटवारी परीक्षा में हुई धांधली के विरोध में कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में लेख है कि मध्यप्रदेश में ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 (पटवारी) परीक्षा परिणाम में घोटाला हुआ है। जिस प्रकार से परीक्षा परिणाम में टॉप 10 में से 7 छात्रों का परीक्षा केंद्र एन.आर.आई कॉलेज ग्वालियर से हैं, यह कॉलेज भाजपा विधायक का है, 9 हजार अभ्यर्थियों में से अधिकतर चयनित अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र एनआरआई कॉलेज था। जिसमें ज्यादातर टॉपर्स के हस्ताक्षर हिंदी में है एक ही परीक्षा केंद्र से इतने टॉपर आना घोटाला होने की और ध्यान केन्द्रित कर रहा है दिलचस्प बात तो यह है कि संयुक्त परीक्षा केंद्र के इतने कठिन पेपर में अन्य परीक्षा केंद्रों के अभ्यार्थी जहां 140 नंबर नहीं ला पाए वही कथित तौर पर एन.आर.आई कॉलेज ग्वालियर को इस केंद्र के अभ्यर्थियों ने 188 अंक तक हासिल किए गए, तमाम तरह के स्क्रीनशॉट और छात्रों के रिजल्ट सोशल मीडिया पर आ रहे हैं जिनमें अभ्यर्थियों के 100 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं यह सभी अभ्यार्थी एन.आर.आई कॉलेज ग्वालियर के एक ही परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने पहुंचे थे। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल में इससे पहले भी कई प्रकार की गड़बड़िया सामने आई है जैसे-कृषि विस्तार, शिक्षक भर्ती कांस्टेबल भर्ती एवं अभी हाल ही में हुई पटवारी भर्ती इनमें पूर्ण भ्रष्टाचार हुआ है कभी सर्वर डाउन होना, गलत प्रश्न, गलत रिजल्ट जारी करना जैसे त्रुटिया कर्मचारी चयन मंडल करता आ रहा है। परंतु सरकार ने इस पर पूर्ण ध्यान नहीं दिया है ऐसी स्थिति में मध्य प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं के साथ मध्यप्रदेश चयन आयोग खिलवाड कऱ रहा है।


WhatsApp

गडे धन की लालच मे दोस्त की हत्या ,,पुलिस ने दो आरोपी किये गिरफ्तार

गडे धन की लालच मे दोस्त की हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
पत्थर पटक कर की गई थी हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
अमित सिंह पन्ना -कोतवाली थाना अन्तर्गत ककरहटी पुलिस चौकी के ग्राम नचनोरा मे विगत सात जुलाई को रामजी उपाध्याय अचानक स्कूल जाते समय गायब हो गया था। जिसके संबंध में परिजनो ने रामजी उपाध्याय की पिता कौशल प्रसाद उपाध्याय ने थाना कोतवाली मे सूचना दर्ज कराई थी, कि हमारा बेटा गुनौर एडमिशन कराने गया था, तथा वापिस नही आया। उक्त सूचना पर पुलिस ने 483/23 के तहत मामला कायम किया था। फरियादी ने अपहरण की संका जताई थी। जिसके आधार पर पुलिस ने खोजबीन करते हुए आरोपीयो को गिरफ्तार किया है। मामला संदेहास्पद प्रवृत्ति का प्रतीत होने से थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक अरुण कुमार सोनी द्वारा मामले की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई। पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना द्वारा उक्त मामले को गंभीरता से लिया गया। मामले के खुलासा हेतु पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह व अनुविभागीय अधिकारी पन्ना राजेन्द्र मोहन दुबे के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा मामले में पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना को पुलिस टीम के साथ मिलकर मामले के खुलासा में सहयोग करने हेतु आदेशित किया गया। पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार पुलिस सायबर सेल टीम एवं गठित पुलिस टीम द्वारा मामले के खुलासा हेतु लगातार प्रयास किये गये थे

 तथा उक्त दिनांक को म्रतक से मिलने जुलने वालो की पडताल की गई जिसमें दो व्यक्तियों के संबंध मे संन्देह पैदा हुआ तथा उन्हे पुलिस ने 12 जुलाई को गिरफ्तार किया। जिनमें प्रदीप उर्फ हल्के विश्वकर्मा पिता स्व. चरणदास विश्वकर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी नचनौरा थाना कोतवाली, नितिन विश्वकर्मा पिता स्व. राजकुमार विश्वकर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड नं. 07 पवई उक्त दोनो ने अपना जुर्म कबूल किया तथा बताया कि रामजी उपाध्याय प्रदीप विश्वकर्मा ने बताया कि रामजी से मेरी अच्छी दोस्ती थी। उसने मुझे बताया था कि उसे ऐसे स्थान की जानकारी है जहाँ गड़ा हुया धन (खजाना) रखा है। उसकी बात सुनकर मैनें लालच में आकर कई बार रामजी से उस स्थान के बारे में पूँछा लेकिन उसने मुझे उस स्थान के बारे में कुछ नहीं बताया। इसी बात को लेकर मैने दिनांक 07/07/23 को अपने एक अन्य साथी को पवई से गुनौर बुलाकर गड़े हुये धन (खजाना) के बारे में बताया। इसके बाद हम दोनो योजना बनाकर घूमने के बहाने रामजी को साथ लेकर अकोला जंगल तरफ गये। सड़क से करीब 01 किलोमीटर जंगल के अन्दर पहुँचकर हम लोगो ने रामजी से उस स्थान के बारे में पूँछा जहा गड़ा हुआ धन (खजाना) छिपा होने के बारे में रामजी ने मुझे बताया था। गड़े धन की चर्चा सुनकर रामजी नाराज होकर वहाँ से भागने की कोशिस करने लगा जिसे मैने अपने साथी के साथ मिलकर जमीन पर पटक दिया और दोनो ने मिलकर चाकू एवं पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी। हम लोगो ने रामजी का मोबाइल इटवां मोड के पास गाड़ दिया है। पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों के बताये अनुसार रामजी उपाध्याय के शव को अकोला जंगल से बरामद किया है।


WhatsApp

Monday, June 12, 2023

हर घर तक पहुंचेगा शुद्ध जल ,ये वादा है हमारा ,,मिशन जल जीवन ,

मंत्री ने मड़ला ग्राम में नल जल योजना का किया लोकार्पण,मुलभुत सुविधाओं से वंचित नही होंगे हमारे गांव 

मड़ला में 2 करोड़ 89 लाख 92 हजार रूपए लागत राशि से नवनिर्मित नल जल योजना का लोकार्पण

पन्ना अमित सिंह/ पन्ना में जल  जीवन मिशन में हर घर तक नल के जरिए पेयजल पहुंचेगा। और शुद्ध जल की सुलभ तरीके से उपलब्धता और आपूर्ति सुनिश्चित करने की यह सबसे बड़ी योजना है। अब महिलाओं को घर के बाहर से पानी लाने की समस्या से भी निजात मिलेगी। मंत्री सिंह ने ग्राम पंचायत मड़ला में 2 करोड़ 89 लाख 92 हजार रूपए लागत राशि से नवनिर्मित नल जल योजना के लोकार्पण के मौके पर ,, संबोधित करते हुए कहा कि योजना का बेहतर तरीके से संचालन करें। मड़ला नल जल योजना बहुत समय से लंबित थी। बोर सफल नहीं होने के कारण नदी के पानी को ट्रीटमेंट कर ग्रामवासियों को जल उपलब्ध कराने की कार्ययोजना तैयार की गई। संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा भी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर इसे समय सीमा में पूर्ण किया गया। उन्होंने कहा कि ट्रीटमेंट प्लांट के साथ निर्मित इस प्रकार की परियोजना प्रदेश में लगभग 15 ग्रामों में ही है। मंत्री  सिंह ने ट्रीटमेंट प्लांट, इंटेकवेल, सम्पवेल और जल शोधन संयंत्र का किया अवलोकन 

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे। सुदूर ग्रामों को प्रधानमंत्री सड़क योजना से जोड़ा जाएगा। वन विभाग के अवरोध को दूर करवाया जाएगा। पन्ना में पर्यटन का विस्तार होगा। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। स्वास्थ्य सुविधाओं का भी उन्नयन किया जाएगा। बमीठा से सतना तक फोरलेन सड़क बनने से लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सकेगी।



WhatsApp

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...