Friday, January 13, 2023

सपनों की उड़ान भरेगा पन्ना ,इंदौर में आयोजित 7 वे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में खूब चर्चित रहा पन्ना

इंदौर में पन्ना के हीरा की चर्चा ,मित्तल समूह  पन्ना में लगाएगा सीमेंट का प्लांट,

सपनों की उड़ान भरेगा पन्ना ,इंदौर में आयोजित 7 वे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में खूब चर्चित रहा पन्ना

समाचार ब्यूरो-मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में अमानगंज और सिमरिया क्षेत्र में लाइम स्टोर के एक हजार मिट्रिक टन से अधिक डिपॉजिट है। इसी खनिज भंडार का लाभ पन्ना जिले को इंदौर में आयोजित 7 वे  ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में मिला है। समिट में जेएसडब्ल्यू ग्रुप के पार्थ मित्तल ने पन्ना में सीमेंट प्लांट लगाने का समझौता किया। समिट में पन्ना के हिस्से आये इस बड़ करार से जिले के सैकड़ों लोगों के लिए रोजगार के नये अवसर खुलेंगे। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने भी प्रसन्नता जताई है। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में दो दिन तक 11 व 12 जनवरी को ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया था। इसमें प्रदेश में 15 लाख करोड़ से अधिक निवेश के करार हुए हैं। पन्ना में सीमेंट प्लांट स्थापित कर बड़ा इनवेस्ट करने का करार किया है।  पन्ना के सीमेंट प्लांट में 4 हजार 500 करोड़ रुपए निवेश का करार किया है।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया पन्ना के हीरा बखान  

समिट में भले ही पन्ना के हाथ बड़े निवेश के नाम पर सिर्फ एक ही सीमेंट प्लांट आया हो लेकिन हीरा उत्पादन के लिए इसकी तारीफ केंद्रीय मंत्री पियूस गोयल से लेकर सीएम शिवराज और प्रभारी मंत्री ने भी की। केंद्रीय मंत्री पियूस गोयल ने अपने अपने वर्चुअल संबोधन में मप्र की पहचान देश के इकलौत हीरा हीरा प्रोड्यूसिंग राज्य के रूप में की। पन्ना इसी राज्य का एकमात्र हीरा उत्पादक जिला है। इससे देशभर में पन्ना की एक मात्र हीरा उत्पादक जिला के रूप में विशिष्ट पहचान बनी है। इससे यहां प्रस्तावित डायमंड पार्क के स्थापना का कार्य शीघ्र शुरू होने की उम्मीद जागी है। उम्मीद तो सरकार ने जगह दी है लेकिन लगातार सरकार के उदासीन रवैया से आज तक डायमंड पार्क का  भूमि पूजन नही हो पाया है अब देखना है कि आखिर कब तक नीव रखी जायेगी किसी भी दिन डायमंड पार्क का भूमिपूजन इनवेस्टर्स समिट में पन्ना जिले को मिले रिस्पॉस से जिला प्रशासन ख़ुश है। कलेक्टर ने बताया कि पन्ना में उद्योगों के स्थापना का दौर शुरू हो रहा है। इससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा, डायमंड पार्क के स्थापना की कार्रवाई तेजी से चल रहा है। किसी दिन भी डायमंड पार्क का भूमिपूजन हो सकता है। पर्यटन सहित अन्य क्षेत्रों में निवेश कुछ दिनों में स्पष्ट हो जाएगी।



WhatsApp

वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत हुई कार्यवाही, एक आरोपी को पकड़ा

वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत हुई कार्यवाही, एक आरोपी को पकड़ा

पन्ना ब्यूरो -वन परिक्षेत्र पवई अंतर्गत मुखबिर के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर वन मंडलाधिकारी दक्षिण पन्ना के निर्देशन में और उप वनमंडल अधिकारी पवई के मार्गदर्शन में गुरूवार की रात्रि ग्राम सिमरा कला में वन विभाग के द्वारा दबिश दी गई और मौके पर गोधन पटेल उम्र 45 वर्ष निवासी सिमरा कला को सूअर के कच्चे मांस के साथ पकड़ा गया, जिस पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं 2, 9, 51 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण न्यायालय में पेश किया गया, 
जहां से न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया है। वन परिक्षेत्र अधिकारी नीतेश पटेल ने बताया कि निरंतर गस्ती और मुखबिर तंत्र की सक्रियता के कारण परिक्षेत्र अंतर्गत होने वाले शिकार के मामलों पर लगातार कार्यवाहियां की जा रही हैं। कार्यवाही में परिक्षेत्र सहायक पटोरी धनीराम नापित, वन रक्षक कुलदीप साहू, अशोक बागरी, रोहित गुप्ता शामिल रहे।

WhatsApp

युवाओं में मूल्यनिष्ठ, दिव्य संस्कारों की है आवश्यकता : ब्रह्माकुमारी बहनजी

युवाओं में मूल्यनिष्ठ, दिव्य संस्कारों की है आवश्यकता : ब्रह्माकुमारी बहनजी

पन्ना ब्यूरो - स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के शुभ अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, पन्ना में ’सशक्त युवा समृद्ध भारत’ विषय पर एक कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन एवं स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर मार्ल्यापण कर किया गया। कार्यक्रम में बहनजी ने युवाओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि, ’राष्ट्रीय युवा दिवस’ भारत के उन युवाओं व नौजवानों को समर्पित एक खास दिन है, जो देश के भविष्य को बेहतर और स्वस्थ बनाने की क्षमता रखते हैं। 

भारतीय युवा दिवस को 12 जनवरी को मनाने की एक खास वजह है। इस दिन स्वामी विवेकानंद का जन्म हुआ था। स्वामी विवेकानंद की जयंती को देश के युवाओं के नाम पर समर्पित करते हुए हर साल ’राष्ट्रीय युवा दिवस’ के रूप में मनाया जाने लगा। आगे आपने कहा कि, युवाओं में एक भटकाव की स्थिति पिछले कुछ समय से देखने को मिल रही है। जो ऊर्जा अच्छे विचारों की क्रांति मे लगनी थी वह नशाखोरी, लालच, बेईमानी आदि में लग रही है। इससे युवा स्वयं के जीवन के साथ ही देश, समाज और पारिवारिक जीवन को भी नरकीय कर देते हैं। किसी भी व्यक्ति में भटकाव केवल निर्देशन के अभाव से होता है यदि सही दिशा-निर्देशन मिल जाये तो फिर सोने पर सुहागे वाली स्थिति आती है यानि एक तो ऊर्जावान युवावर्ग उस पर भी वह सारी ऊर्जा एकत्रित होकर मानव जीवन के कल्याण की ओर लगती है। ऐसे युवा एक स्वस्थ और सुन्दर समाज का निर्माण करते हैं।
 जहां नशाखोरी, रिश्वतखोरी, दहेज लिप्सा आदि से हटकर युवा वर्ग सत्य साधना में लगता है और इन सभी वासनाओं एवं देश की प्रगति में बाधक आदतों को छोड़ता है। वर्तमान युवा मात्र धन एकत्र करने को ही जीवन का उद्देश्य मान बैठा है, वह सनातन धर्म और वेदों से कोसों दूर है और यहीं पर स्वामी विवेकानंद का उद्देश्य खत्म हो जाता है। क्योंकि स्वामी विवेकांनद ने तो सनातन के गुण गाकर शिकागो सम्मेलन में भारतवर्ष के नाम को ऊंचा किया था और आज युवा धर्म-कर्म से दूर हैं।


WhatsApp

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...