इंदौर में पन्ना के हीरा की चर्चा ,मित्तल समूह पन्ना में लगाएगा सीमेंट का प्लांट,
सपनों की उड़ान भरेगा पन्ना ,इंदौर में आयोजित 7 वे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में खूब चर्चित रहा पन्ना
समाचार ब्यूरो-मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में अमानगंज और सिमरिया क्षेत्र में लाइम स्टोर के एक हजार मिट्रिक टन से अधिक डिपॉजिट है। इसी खनिज भंडार का लाभ पन्ना जिले को इंदौर में आयोजित 7 वे ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में मिला है। समिट में जेएसडब्ल्यू ग्रुप के पार्थ मित्तल ने पन्ना में सीमेंट प्लांट लगाने का समझौता किया। समिट में पन्ना के हिस्से आये इस बड़ करार से जिले के सैकड़ों लोगों के लिए रोजगार के नये अवसर खुलेंगे। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने भी प्रसन्नता जताई है। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में दो दिन तक 11 व 12 जनवरी को ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया था। इसमें प्रदेश में 15 लाख करोड़ से अधिक निवेश के करार हुए हैं। पन्ना में सीमेंट प्लांट स्थापित कर बड़ा इनवेस्ट करने का करार किया है। पन्ना के सीमेंट प्लांट में 4 हजार 500 करोड़ रुपए निवेश का करार किया है।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया पन्ना के हीरा बखान
समिट में भले ही पन्ना के हाथ बड़े निवेश के नाम पर सिर्फ एक ही सीमेंट प्लांट आया हो लेकिन हीरा उत्पादन के लिए इसकी तारीफ केंद्रीय मंत्री पियूस गोयल से लेकर सीएम शिवराज और प्रभारी मंत्री ने भी की। केंद्रीय मंत्री पियूस गोयल ने अपने अपने वर्चुअल संबोधन में मप्र की पहचान देश के इकलौत हीरा हीरा प्रोड्यूसिंग राज्य के रूप में की। पन्ना इसी राज्य का एकमात्र हीरा उत्पादक जिला है। इससे देशभर में पन्ना की एक मात्र हीरा उत्पादक जिला के रूप में विशिष्ट पहचान बनी है। इससे यहां प्रस्तावित डायमंड पार्क के स्थापना का कार्य शीघ्र शुरू होने की उम्मीद जागी है। उम्मीद तो सरकार ने जगह दी है लेकिन लगातार सरकार के उदासीन रवैया से आज तक डायमंड पार्क का भूमि पूजन नही हो पाया है अब देखना है कि आखिर कब तक नीव रखी जायेगी किसी भी दिन डायमंड पार्क का भूमिपूजन इनवेस्टर्स समिट में पन्ना जिले को मिले रिस्पॉस से जिला प्रशासन ख़ुश है। कलेक्टर ने बताया कि पन्ना में उद्योगों के स्थापना का दौर शुरू हो रहा है। इससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा, डायमंड पार्क के स्थापना की कार्रवाई तेजी से चल रहा है। किसी दिन भी डायमंड पार्क का भूमिपूजन हो सकता है। पर्यटन सहित अन्य क्षेत्रों में निवेश कुछ दिनों में स्पष्ट हो जाएगी।