Monday, February 28, 2022

एनएसयूआई ने गठित की महाविद्यालय समिति

 एनएसयूआई ने गठित की महाविद्यालय समिति

पन्ना। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मृगेन्द्र सिंह गहरवार ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के जन्म दिन के अवसर पर जिले की समस्त महाविद्यालयों में एनएसयूआई कार्यकारिणी की घोषणा की है। जिला अध्यक्ष मृगेन्द्र सिंह गहरवार ने प्रेस विज्ञप्ति कर जारी कर बताया कि बताया कि प्रदेश अध्यक्ष मंजुल त्रिपाठी, प्रदेश प्रभारी नीतीश गौड, प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी कोविद ठाकुर व जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक की अनुशंसा पर जिले के आठ महाविद्यालयों में एनएसयूआई पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जिसमें पन्ना छत्रसाल महाविद्यालय में मानस बुन्देला अध्यक्ष, अखण्ड प्रताप ङ्क्षसह, सत्यम सेन उपाध्यक्ष, त्रिवेन्द्र, अयान खान, उपेन्द्र कुशवाहा, रोहित वर्मा महासचिव, कुलदीप सिंह यादव, रितक ठाकुर, भानू प्रताप, बृजेश कुमार को सचिव पद पर नियुक्ति किया गया है। कन्या महाविद्यालय पन्ना में प्रीती बुन्देला अध्यक्ष, इच्छा तिवारी, पूजा कुशवाहा, आकांक्षा शर्मा, आयशा बेगम, मोहिनी सोनी उपाध्यक्ष, मैंकी कोरी, रश्मि सिंह, सोनम प्रजापति, मोहनी कुशवाहा, पूजा यादव, बीना कोरी, समीक्षा वाजपेई, भारती पटेल, प्रतीक्षा बादल महासचिव, सीफा बानो, मोहिनी द्विवेदी, पुष्पा कोंदर, रोशनी तिवारी, सपना राय, प्रियंका कोरी, कविता कुशवाहा, सौम्या नामदेव सचिव, प्रतिभा लोध, अर्चना चौधरी प्रवक्ता, अर्शिफा बानो कैप्टन बीए द्वितीय वर्ष, स्वाती मिश्रा उप कैप्टन बीए द्वितीय वर्ष, आरती कोरी कैप्टन बीए प्रथम वर्ष, दयामंती सरदार उप कैप्टन बीए प्रथम वर्ष, शिवानी विश्वकर्मा कैप्टन बीए तृतीय वर्ष, प्रियंका अहिरवार उप कैप्टन बीए तृतीय वर्ष बनाया गया है। अमानगंज महाविद्यालय में यादवेन्द्र पाण्डेय अध्यक्ष, सत्यम ठाकुर, हर्ष दुबे उपाध्यक्ष, रिंकू रेले, निष्कर्ष खरे सोनू, अजय बुन्देला, मोहित पाठक महासचिव, अनुज शर्मा, योगेन्द्र कबीरपंथी सचिव पद पर नियुक्त किया गया है। शाहनगर महाविद्यालय में शिवम सोनी अध्यक्ष, राघवेन्द्र सेन उपाध्यक्ष, अमित जैन, सुरेन्द्र साहू महासचिव, सचिन वर्मन सचिव के पद पर नियुक्ति किया है। पवई महाविद्यालय में वीरेन्द्र पटेल अध्यक्ष, युवराज बुन्देला, अभिषेक शर्मा उपाध्यक्ष, सर्वेन्द्र सिंह, अतुल बागरी महासचिव, राहुल चौधरी, रविन्द्र यादव सचिव बनाया गया है। गुनौर महाविद्यालय में सिरमौर सिंह अध्यक्ष, हर्ष नायक, यश मिश्रा उपाध्यक्ष, शिवाजी परमार, शिवम सेन महासचिव, आसिफ खान, शिवा पटेल सचिव पद पर नियुक्ति किया है। देवेन्द्रनगर महाविद्यालय में पृथ्वीराज बुन्देंला अध्यक्ष, मनोज तिवारी उपाध्यक्ष, अभिलाष नामदेव, नरेन्द्र यादव महासचिव, मितेन्द्र नामदेव, दीपेन्द्र नामदेव सचिव बनाया गया है। अजयगढ महाविद्यालय में शुभम गर्ग अध्यक्ष, मेहराज अली, राज प्रजापति उपाध्यक्ष, धनंजय गुप्ता, तुलसीदास यादव, बेटा लाल अहिरवार महासचिव, ओमप्रकाश रैकवार, गोपाल प्रजापति, दीपेन्द्र अहिरवार को सचिव बनाया गया है। सभी पदाधिकारियों को नियुक्ति कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई है।

दिग्विजय के जन्म दिन पर एनएसयूआई ने वितरित की सामग्री

आदिवासी बस्ती में जाकर छात्रों को प्रदान किये पेन, कापी
पन्ना। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह के जन्म दिन के अवसर पर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष मृगेन्द्र सिंह गहरवार के नेतृत्व में एनएसयूआई पदाधिकारियों ने मोहनपुरवा आदिवासी बस्ती पहुंचकर छात्रों को बच्चों को पेन, कापी, टॉफी वितरित कर प्रत्येक बच्चों को विद्यालय जाने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष मृगेन्द्र सिंह गहरवार ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पथ चिन्हों पर चलकर देश व प्रदेश का नाम रोशन करें। इस दौरान एनएसयूआई जिला प्रभारी भूपेन्द्र सिंह परमार, कांग्रेस नेता जगत पाल सिंह, फैज खान, फैयाज खान, विशाल गुप्ता, मोहित शर्मा, गोलू, सैफ पठान आदि उपस्थित रहे। 


WhatsApp

Saturday, February 26, 2022

Smachar Patrika : रोजगार दिवस का हुआ आयोजन

Smachar Patrika : रोजगार दिवस का हुआ आयोजन: रोजगार दिवस का हुआ आयोजन पन्ना:  शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में शुक्रवार को रोजगार दिवस के मौके पर जिला स्तरीय रोजगार-स्वरोजगार एव... WhatsApp

रोजगार दिवस का हुआ आयोजन

रोजगार दिवस का हुआ आयोजन

पन्ना: 
शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में शुक्रवार को रोजगार दिवस के मौके पर जिला स्तरीय रोजगार-स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिस मेला लगाया गया। तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के तत्वाधान में आयोजित मेले के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रविराज सिंह यादव, कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र, जिला पंचायत सीईओ बालागुरू के. सहित संबंधित विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में युवक-युवतियां उपस्थित थे। इस दौरान हितग्राहियों को रोजगार प्रदान करने के साथ ही शासकीय विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं के स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया।

342 आवेदकों का चयन

मेले में उपस्थित विभिन्न कंपनियों के अधिकारियों द्वारा पात्र युवाओं का साक्षात्कार के जरिए चयन किया गया। कुल 342 आवेदक चयनित हुए। इसके अतिरिक्त 834 हितग्राहियोे के विभिन्न योजनाओं में स्वरोजगार प्रकरण भी स्वीकृत किए गए हैं।


WhatsApp

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...