Monday, April 19, 2021

कुंभ मेले से वापस आने वाले सभी श्रद्धालु मुझे सूचना दें-अपर कलेक्टर

 कुंभ मेले से वापस आने वाले सभी श्रद्धालु मुझे सूचना दें-अपर कलेक्टर


पन्ना जनसंपर्कअपर कलेक्टर श्री जे.पी. धुर्वे ने कुंभ मेले से वापस आने वाले श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा है कि अपने निवास स्थल, नगर या ग्राम पहुंचते ही पहुंचने की सूचना जिला कलेक्टर कार्यालय को दें। उन्होंने जिले के जागरूक नागरिकों से भी कहा है कि ऐसे व्यक्तियों की जानकारी जिला कलेक्टर कार्यालय को दें जिससे प्राप्त जानकारी के आधार पर श्रद्धालुओं को सेल्फ आइसोलेशन कराने की व्यवस्था करा सकें। 
उन्होंने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि हरिद्वार कुंभ के मेले से वापस आने वाले श्रद्धालुओं पर निगरानी रखें एवं शासन के निर्देशों के पालन में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए की गयी कार्यवाही की जानकारी कलेक्टर कार्यालय को प्रेषित करें।

कुंभामेला  की फाइल फोटो


WhatsApp

पन्ना जिले में नहीं थम रही कोरोना की रफ़्तार , सुविधाओं के विस्तार हेतु अधिकारीयों को दिए निर्देश

 पन्ना जिले में नहीं थम रही कोरोना की रफ़्तार

 सांसद बी.डी. शर्मा ने ली क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक

 सुविधाओं के विस्तार हेतु अधिकारीयों को दिए निर्देश 


पन्ना  -अमित सिंह   मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रशासन द्वारा 22 अप्रैल तक के लिए जिले में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। गुरुवार 15 अप्रैल को रात में जारी हुई हेल्थ बुलेटिन में कोरोना संक्रमित 164 नए मरीजों की पुष्टि की गई है। 14 अप्रैल को जिले में 143 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। गुरुवार तक जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2032 हो गई है, जिनमें 1416 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मौजूदा समय जिले में एक्टिव प्रकरणों की संख्या 686 है तथा अब तक जिले में 8 मरीजों की मौत हो चुकी है।    

बैठक में मौजूदा अधिकरी

 भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने गुरुवार को  देर शाम पन्ना पहुंचकर क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि किसी भी कीमत में पन्ना में दवाओं का अभाव नहीं होना चाहिए ताकि किसी भी मरीज को दिक्कत का सामना न करना पड़े। बैठक में जिले के हालातों की पूरी जानकारी हासिल करने के बाद सांसद बीडी शर्मा ने सरकार के उच्च अधिकारियों से बात कर उन्हें पन्ना में सुविधाओं के विस्तार के निर्देश दिए हैं। सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि पन्ना जिला अस्पताल में शीघ्र ही सीटी स्कैन शुरू कराया जाएगा, जिससे मरीजों को सुविधा मिल सके। कोरोना से संक्रमित गंभीर मरीजों के लिए मेडिकल कॉलेज सागर में जो 10 आईसीयू बेड सुरक्षित हैं उनको दुगना करने के आदेश दिए हैं

बी डी शर्मा सांसद  ने क्राइसिस मैनेजमेंट की ली बैठक


WhatsApp

Saturday, December 26, 2020

नाम बड़े दर्शन छोटे, ,छोटे से कमरे में संचालित होता है पन्ना का हीरा कार्यालय


  • नाम बड़े दर्शन छोटे पन्ना का  हीरा कार्यालय 
  • पन्ना हीरा को लेकर हमेशा सुर्खियों में बना रहता है
  • कभी अवैध हीरे बिकते हैं तो कभी अवैध खदानों संचालित होती 
  • लेकिन छोटे से कमरे में संचालित होता है हीरा कार्यालय

अमित सिंह पन्ना - जिला सुप्रसिद्ध हीरो झीलों की नगरी के लिए हमेशा ही पन्नों की सुर्खियां एवं समाचारों की हैडलाइन बनी रहती है विश्व प्रसिद्ध शुद्ध एवं जेम क्वालिटी एवं अच्छी गुणवत्ता के हीरो के लिए इस शहर को जाना जाता है

लेकिन यूं कहें पन्ना का दुर्भाग्य इतना है कि उसे हम हीरा वाला पन्ना  जिला कहते हैं 

पन्ना जिला में संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में संचालित होने वाला हीरा कार्यालय इतना छोटा है कि वहां पर फाइलों के अलावा इंसानों के बैठने की जगह नहीं है ऑफिस में केवल चार पांच कुर्सियां ही डाल सकते हैं कई बार वहां के कर्मचारियों ने ऑफिस को लेकर अपनी इच्छा जाहिर करते हुए बताया है कि कार्यालय बड़ा होना चाहिए क्योंकि कार्यालय में बड़े व्यापारी एवं अधिकारी वर्ग एवं कर्मचारी वर्ग एवं हीरे से जुड़े लोग आते हैं और उन्हें मजबूरन बाहर बैठना पड़ता है हीरा कार्यालय जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है पन्ना जिले का एक केंद्र माना जाता है अगर पन्ना जिले का हीरा कार्यालय ही एक कमरे में संचालित होगा तो आखिरकार पन्ना जिले के विकास में किस प्रकार से ग्रहण लगे होंगे 

पन्ना का हीरा कार्यालय 


इसका आप अनुमान लगा सकते  जबकि मध्यप्रदेश में एक ऐसा पन्ना ही इकलौता जिला है जहां पर हीरा कार्यालय संचालित होता है इसके बाद भी पन्ना के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा यहां के कार्यालय की सुचारू रूप से एवं बड़ा कार्यालय बनाकर व्यवस्थाएं नहीं कर पाए है आखिरकार अब देखने वाली बात यह है जिले के प्रशासनिक अधिकारी कितने सजग हैं कि हीरा कार्यालय को हीरा कार्यालय जैसा ऑफिस की सौगात कब तक दे पाएंगे  

हीरा कार्यालय में ही जमा होते हैं  हीरे

पन्ना की इस छोटे से कार्यालय में ही खदानों में मिलने वाले हीरे जमा किए जाते जिसमें कभी-कभी हीरा कार्यालय में भीड़ जैसी स्थिति भी बन जाती जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है उसी कार्यालय में हीरा पारखी द्वारा द्वारा हीरे को परख कर उसकी कीमत एवं उसका वजन किया जाता है लेकिन व्यवस्थाओं से संचालित नहीं है हीरा कार्यालय 

कभी भी जब आप हीरा का नाम सुनते हैं तो आपके जेहन में यह बात होती होगी कि आखिरकार जहां हीरा होता होगा वहां बड़ी सिक्योरिटी रखी जाती होगी लेकिन यहां इस कार्यालय में सिक्योरिटी की बात तो दूर की जाए यहां पर ऑफिस का अगर स्टाफ ऑफिस के अंदर बैठ जाए तो कुर्सियां कम पड़ जाएंगे पूरी तरह फाइलों से भरा पड़ा हुआ है हीरा कार्यालय




WhatsApp

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...