- नाम बड़े दर्शन छोटे पन्ना का हीरा कार्यालय
- पन्ना हीरा को लेकर हमेशा सुर्खियों में बना रहता है
- कभी अवैध हीरे बिकते हैं तो कभी अवैध खदानों संचालित होती
- लेकिन छोटे से कमरे में संचालित होता है हीरा कार्यालय
अमित सिंह पन्ना - जिला सुप्रसिद्ध हीरो झीलों की नगरी के लिए हमेशा ही पन्नों की सुर्खियां एवं समाचारों की हैडलाइन बनी रहती है विश्व प्रसिद्ध शुद्ध एवं जेम क्वालिटी एवं अच्छी गुणवत्ता के हीरो के लिए इस शहर को जाना जाता है
लेकिन यूं कहें पन्ना का दुर्भाग्य इतना है कि उसे हम हीरा वाला पन्ना जिला कहते हैं
पन्ना जिला में संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में संचालित होने वाला हीरा कार्यालय इतना छोटा है कि वहां पर फाइलों के अलावा इंसानों के बैठने की जगह नहीं है ऑफिस में केवल चार पांच कुर्सियां ही डाल सकते हैं कई बार वहां के कर्मचारियों ने ऑफिस को लेकर अपनी इच्छा जाहिर करते हुए बताया है कि कार्यालय बड़ा होना चाहिए क्योंकि कार्यालय में बड़े व्यापारी एवं अधिकारी वर्ग एवं कर्मचारी वर्ग एवं हीरे से जुड़े लोग आते हैं और उन्हें मजबूरन बाहर बैठना पड़ता है हीरा कार्यालय जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है पन्ना जिले का एक केंद्र माना जाता है अगर पन्ना जिले का हीरा कार्यालय ही एक कमरे में संचालित होगा तो आखिरकार पन्ना जिले के विकास में किस प्रकार से ग्रहण लगे होंगे
 |
पन्ना का हीरा कार्यालय |
इसका आप अनुमान लगा सकते जबकि मध्यप्रदेश में एक ऐसा पन्ना ही इकलौता जिला है जहां पर हीरा कार्यालय संचालित होता है इसके बाद भी पन्ना के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा यहां के कार्यालय की सुचारू रूप से एवं बड़ा कार्यालय बनाकर व्यवस्थाएं नहीं कर पाए है आखिरकार अब देखने वाली बात यह है जिले के प्रशासनिक अधिकारी कितने सजग हैं कि हीरा कार्यालय को हीरा कार्यालय जैसा ऑफिस की सौगात कब तक दे पाएंगे
हीरा कार्यालय में ही जमा होते हैं हीरे
पन्ना की इस छोटे से कार्यालय में ही खदानों में मिलने वाले हीरे जमा किए जाते जिसमें कभी-कभी हीरा कार्यालय में भीड़ जैसी स्थिति भी बन जाती जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है उसी कार्यालय में हीरा पारखी द्वारा द्वारा हीरे को परख कर उसकी कीमत एवं उसका वजन किया जाता है लेकिन व्यवस्थाओं से संचालित नहीं है हीरा कार्यालय
कभी भी जब आप हीरा का नाम सुनते हैं तो आपके जेहन में यह बात होती होगी कि आखिरकार जहां हीरा होता होगा वहां बड़ी सिक्योरिटी रखी जाती होगी लेकिन यहां इस कार्यालय में सिक्योरिटी की बात तो दूर की जाए यहां पर ऑफिस का अगर स्टाफ ऑफिस के अंदर बैठ जाए तो कुर्सियां कम पड़ जाएंगे पूरी तरह फाइलों से भरा पड़ा हुआ है हीरा कार्यालय
WhatsApp