जंगल वालो का अत्याचार ,राजश्व की जमीन पर सालों से काबिज किसानों को कर रहे परेशान
किसानों ने सुनाई कलेक्टर दर्द भरी आपबीती,खेत नही जोतने दे रहा वीटगार्ड
क्या खाएं ,भूखों मर रहे है सालों से जोत रहे है ,
The उम्मीद-:मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के विश्रामगंज रेंज के अंतर्गत आने वाले इटवा खास बीट में ग्राम सिरस्वाहा के सिंघुपुर के पास फारेस्ट से सटी राजश्व की जमीन पर खेती करने वाले किसानों को फॉरेस्ट अपनी जमीन बता कर लगातार किसानों के साथ अत्याचार कर रहा है, 30 से 40 सालों से खेती कर रहे किसानों को विश्रमगंज के फॉरेस्ट अधिकारी एवं कर्मचारी प्रतिदिन परेशान कर रहे खेती कर रहे किसानो की उनकी ही काबिज भूमि से बेदखल कर रहे है ,, मजबूर किसानों के साथ हो रहे अत्याचार के कारण आज मंगलवार को जनसुनवाई में सिरस्वहा गाँव के सैकड़ो किसानों ने ज्ञापन देकर कलेक्टर के सामने अपनी व्यथा सुना कर समस्या को सुलझाने का निवेदन किया है,और न्यया की मांग कर रहे है
खेती नही करेंगे तो क्या खाएं और क्या करें,पैसे लेकर कुछ लोगो को करने दे रहे खेती
खेती कर रहे किसानों के पास इतनी ही राजस्व की जमीन पर काबिज होकर ,,,30 से 40 सालों से खेती कर रहे और 1 ,2 हेक्टेयर पर खेती करके अपना जीवन यापन एवं गुजारा करने के लिए अन्नदाता,,दिन रात मेहनत कर रहा है ऐसे किसानों को जंगल विभाग द्वारा लगातार परेशान करना,यहाउचित नही है ये किसान अपनी रोजी-रोटी के लिए कहा जाएंगे,,,अगर खेती नही करेंगे ,, वहीं कुछ बाहुबली एवं पैसे वाले लोगों को फॉरेस्ट विभाग पैसा लेकर उन्हें खेती करने दे रहा है विभागीय अधिकारियों की सही मॉनिटरिंग ना होने के कारण विश्रमगंज के फॉरेस्ट बीट गार्ड के द्वारा लगातार किसानों सहित अन्य लोगों पर पैसे लेकर पत्थर ,,खेती,, हीरा खदान खुदवा रहे है,,,
फॉरेस्ट विभाग की कार्यप्रणली पर सवाल,वसूली करते है वीटगार्ड
फॉरेस्ट विभाग की सीमा के आसपास के खेतों में खेती कर रहे किसानों ने शिकायतें हैं कि है कि सीमा क्षेत्र में खेती कर रहे हम लोग किसानों के साथ यह अधिकारी डंडा लेकर खेती करते समय ही आ जाते हैं और पैसे की मांग नहीं तो मामला दर्ज एवं अन्य कार्यवाही की धमकी देते,इसलिए पैसे देने पड़ते है,,, अभी ताजा मामला ही प्रकाश में आया था कि एक किसान के ट्रैक्टर को फॉरेस्ट विभाग ने घर से उठाकर जप्त कर लिया है,, जिसमें किस ने कलेक्टर से लेकर पुलिस अधीक्षक की विधायक तक आवेदन देकर न्याय की मांग की थी,,लेकिन किसान परेशान आज भी है,,
हीरा खनन और जंगल से हो रहा दिन रात पत्थर का परिवहन, विभाग ले रहा पैसा
पन्ना जिले के विश्रमगंज रेंज की वीटो में सबसे अधिक हीरा खदान है एवं हीराधारित पट्टी क्षेत्र है सरकोह, पटी ,इटवा खास,, सिरस्वहा , ख़िरवा ,बंगला ,रहुनिया,रायपनी, जहां पर लगातार हीरा का अवैध उत्खनन हो रहा है लेकिन कार्यवाही एवं खनन धड़ल्ले से चल रहा है विभाग तमाशा देख रहा है वही विश्रामगंज,, देवेंद्रनगर रेंज के बिलखुरा ,रहुनिया,इटवाखास ,ख़िरवा बंगाला ,,पाली ,बिजवार, पल्थरा में पत्थर का खनन परिवहन जंगल विभाग से लगातार हो रहा है इसके बाद भी अधिकारीयो द्वरा कोई कार्यवाही नही की जा रही है क्योंकि संरक्षण में वीटगार्ड् की भूमिका बनी हुई है इसलिए कार्यवाही नही हो रही है
No comments:
Post a Comment