Wednesday, July 24, 2024

मध्यप्रदेश के पन्ना में मजदूर परिवार बना करोड़पति,कृष्णा कल्याणपुर की पटी खदान में मिला हीरा

19.22 कैरेट का मिला हीरा,खुशी से झूम उठा परिवार 

15 सालों से खोद रहे थे हीरा खदान,आज मिला बड़ा करोड़ो का हीरा


The Umeed-: देश भर में प्रसिद्ध हीरो के लिया जाना जाने वाले पन्ना में आज फिर चमका हीरा,मजदूर की क़िस्मत ऐसी चमकी की देखते ही देखते बना गया करोड़पति ,मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के अहिरगुवा निवासी चुनुवादा गौड़ पिता छोटे गौड़ का परिवार सालों से हीरा खदान लगा रहा था वही 2 महीने पहले हीरा कार्यालय से अपने ही नाम पर खदान का पट्टा बनवाया था,यहाँ वह प्रतिदिन अपने परिवार सहित हीरे की तलाश में रोज खदान जाता था और मेहनत कर निराश होकर वापस आ जाता था आज जब अपने परिवार सहित कृष्णा कल्याणपुर पटी बजरिया में आज ही सुबह जब खदान में पहुचा तो,उसके लड़के राजू गोड़ को चाल धोते समय छन्नी में हीरा सामने आ गया ,जिसे देखकर अचम्भित हो गया और खुसी के मारे फुला न समा रहा था ,वही हीरा मिलते ही राजू गौड़ पिता चुनुवादा गौड़ उम्र 35 वर्ष अपनी माँ और भाई के साथ हीरा कार्यालय में पहुच कर हीरा जमा किया ,जिसकी अनुमानित कीमत 80 लाख से 1 करोड़ तक आंकी जा रही है
परिवार में ख़ुशी ,आर्थिक रूप से कमजोर परिवार अब हुआ मालामाल 
आपको बता दे की परिवार ख़ुशी खुसी हीरा कार्यालय पहुंचकर हीरा कार्यालय में हीरे का भजन 19 कैरेट 22 सेंट है जिसकी अनुमानित कीमत 80 लाख से एक करोड़ तक बताई जा रही है  हीरा मिलने के बाद परिवार पर खुशी देखी जा रही है वहीं इस बड़े हीरे को देखने के लिए हीरा कार्यालय में भीड़ लग गई , हीरा परखी द्वरा बताया गया कि हीरा 19 कैरेट 22 सेंट है जो अच्छी एवं उज्जवल क्वालिटी का हीरा है आगामी हीरा नीलामी पर रखा जाएगा 2024 में अभी तक हीरा कार्यालय में 8 हीरे जमा हुए जो 59.65 कैरेट के है ,,, जिसमें सबसे बड़ा हीरा 19 कैरेट 22 सेंट जो हीरा नीलामी में आकर्षण का केंद्र रहेगा ,, 

पन्ना कलेक्टर ने देखा हीरा,परिवार को दी बधाई 
देश दुनिया में प्रसिद्ध हीरे के लिए पन्ना में यह गौरव की बात है कि आज उज्जवल क्वालिटी का 19 कैरेट 22 सेंट का हीरा जमा हुआ है जो मेने देखा है  यह हीरा आगामी नीलामी में रखा जाएगा और परिवार नीलामी में उपस्थित रहेगा ,,अनुमानित कीमत 80 लाख से 1 करोड़ तक है,,, वहीं पन्ना कलेक्टर ने रसीद देकर परिवार को बधाई दी,,,आपको बता दें कि परिवार ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि हम कई वर्षों से खदान खोदते रहे हैं लेकिन आज हमें यह हीरा मिला है जिससे हमारी किस्मत चमक गई हम अब इस हीरे के पैसे से घर परिवार में खुशियां एवं बच्चों की पढ़ाई में इस पैसे का उपयोग करें,, पन्ना जिले से 18 किलोमीटर दूर अहिरगुवा  गांव के आदिवासी परिवार को यह हीरा मिला है ,,जिसने यह हीरा सबके आशिर्वाद से मिला है







WhatsApp

Tuesday, July 23, 2024

जंगल वालो का अत्याचार राजस्व की जमीन पर सालों से काबिज किसानों को बेवजह परेशान

जंगल वालो का अत्याचार ,राजश्व की जमीन पर  सालों से काबिज किसानों को कर रहे परेशान

किसानों ने सुनाई कलेक्टर दर्द भरी आपबीती,खेत नही जोतने दे रहा वीटगार्ड 

क्या खाएं ,भूखों मर रहे है सालों से जोत रहे है ,



The उम्मीद-:मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के विश्रामगंज रेंज के अंतर्गत आने वाले इटवा खास बीट में ग्राम सिरस्वाहा के सिंघुपुर के पास फारेस्ट  से सटी राजश्व की जमीन पर खेती करने वाले किसानों को फॉरेस्ट अपनी जमीन बता कर लगातार किसानों के साथ अत्याचार कर रहा है, 30 से 40 सालों से खेती कर रहे किसानों को विश्रमगंज के फॉरेस्ट अधिकारी एवं कर्मचारी प्रतिदिन परेशान कर रहे खेती कर रहे किसानो की उनकी ही काबिज भूमि से बेदखल कर रहे है ,, मजबूर किसानों के साथ हो रहे अत्याचार के कारण आज मंगलवार को जनसुनवाई में सिरस्वहा गाँव के सैकड़ो किसानों ने ज्ञापन देकर कलेक्टर के सामने अपनी व्यथा सुना कर समस्या को सुलझाने का निवेदन किया है,और न्यया की मांग कर रहे है

खेती नही करेंगे तो क्या खाएं और क्या करें,पैसे लेकर कुछ लोगो को करने दे रहे खेती

खेती कर रहे किसानों के पास इतनी ही राजस्व की जमीन पर काबिज होकर ,,,30 से 40 सालों से खेती कर रहे और 1 ,2 हेक्टेयर पर खेती करके अपना जीवन यापन  एवं गुजारा करने के लिए अन्नदाता,,दिन रात मेहनत कर रहा है ऐसे किसानों को जंगल विभाग द्वारा लगातार परेशान करना,यहाउचित नही है ये किसान अपनी रोजी-रोटी के लिए कहा जाएंगे,,,अगर खेती नही करेंगे ,, वहीं कुछ बाहुबली एवं पैसे वाले लोगों को फॉरेस्ट विभाग पैसा लेकर उन्हें खेती करने दे रहा है विभागीय अधिकारियों की सही मॉनिटरिंग ना होने के कारण विश्रमगंज के फॉरेस्ट बीट गार्ड के द्वारा लगातार किसानों सहित अन्य लोगों पर पैसे लेकर पत्थर ,,खेती,, हीरा खदान खुदवा रहे है,,,

फॉरेस्ट विभाग की कार्यप्रणली पर सवाल,वसूली करते है वीटगार्ड

फॉरेस्ट विभाग की सीमा के आसपास के खेतों में खेती कर रहे किसानों ने शिकायतें हैं कि है कि सीमा क्षेत्र में खेती कर रहे हम लोग किसानों के साथ यह अधिकारी डंडा लेकर खेती करते समय ही आ जाते हैं और पैसे की मांग नहीं तो मामला दर्ज एवं अन्य कार्यवाही की धमकी देते,इसलिए पैसे देने पड़ते है,,, अभी ताजा मामला ही प्रकाश में आया था कि एक किसान के ट्रैक्टर को फॉरेस्ट विभाग ने घर से उठाकर जप्त कर लिया है,, जिसमें किस ने कलेक्टर से लेकर पुलिस अधीक्षक की विधायक तक आवेदन देकर न्याय की मांग की थी,,लेकिन किसान परेशान आज भी है,,

हीरा खनन और जंगल से हो रहा दिन रात पत्थर का परिवहन, विभाग ले रहा पैसा



पन्ना जिले के विश्रमगंज रेंज की वीटो में सबसे अधिक हीरा खदान है एवं हीराधारित पट्टी क्षेत्र है सरकोह, पटी ,इटवा खास,, सिरस्वहा , ख़िरवा ,बंगला ,रहुनिया,रायपनी, जहां पर लगातार हीरा का अवैध उत्खनन हो रहा है लेकिन कार्यवाही एवं खनन धड़ल्ले से चल रहा है विभाग तमाशा देख रहा है वही विश्रामगंज,, देवेंद्रनगर रेंज के बिलखुरा ,रहुनिया,इटवाखास ,ख़िरवा बंगाला ,,पाली ,बिजवार, पल्थरा में   पत्थर का खनन परिवहन जंगल विभाग से लगातार हो रहा है इसके बाद भी अधिकारीयो द्वरा कोई कार्यवाही नही की जा रही है क्योंकि संरक्षण में वीटगार्ड्  की भूमिका बनी हुई है इसलिए कार्यवाही नही हो रही है




WhatsApp

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...