Friday, February 2, 2024

प्रशासन की इस पहल से बदलेगी छात्राओं की जिंदगी ,,देखे पेडमेंन

छात्राओं को किया गया सेनेटरी पैड्स का निःशुल्क वितरण

ब्यूरो पंन्ना-: स्वच्छ नारी, सशक्त भारत-स्वच्छता हमारा अधिकार’’ के तहत जिले के अनुसूचित जाति-जनजातीय छात्रावासों की 176 किशोरी बालिकाओं को आज टाउन हॉल पन्ना में आयोजित कार्यक्रम में 3 वर्ष के लिए पुनः उपयोगी सेनेटरी पैड्स का निःशुल्क विरतण किया गया। इस दौरान समर्पण संस्था से डॉ. मेघा भार्गव, डॉ. रूमा भार्गव और बीपीसीएल के प्रतिनिधि के रूप मंे रजत यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा, जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय, जिला कार्यक्रम अधिकारी ऊदल सिंह ठाकुर, जिला संयोजक आर.के. सतनामी द्वारा भी सहभागिता कर कार्यक्रम आयोजन में आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया

मासिक धर्म के दौरान,किया गया जागरूक

 कार्यक्रम में किशोरी बालिकाओं को मासिक धर्म के संबध्ंा में जागरूक भी किया गया।उल्लेखनीय है कि समर्पण और बीपीसीएल द्वारा मासिक धर्म स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए पहल की गई है। जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के सहयोग से पांच हजार छात्राओं के लिए पुनः उपयोगी सेनेटरी पैड्स का निःशुल्क वितरण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।

इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने कहा कि मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को रसोई और पूजा घर में नहीं जाने जैसी कुरीतियां समाज मंे व्याप्त हैं, जबकि यह कोई बीमारी नहीं, बल्कि महिलाओं में होने वाली सामान्य प्रक्रिया है। इस दौरान परिवार के लोगों को सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में वर्तमान में भी महिलाएं मासिक धर्म के दौरान कपड़े का उपयोग करती है, जिससे महिलाओं-बालिकाओं को बहुत सी बीमारियों का सामना करना पड़ता है। सेनेटरी पैड्स के उपयोग के संबंध में लोगों को जागरूक करना आवश्यक है। प्रभारी परियोजना अधिकारी बाल विकास परियोजना पन्ना शहरी किरण खरे ने बताया कि समाज में फैली कुरीतियों के कारण बालिकाएं पैड्स का उपयोग कम करती हैं, जबकि इसके उपयोग से माहवारी के दौरान बालिकाओं में होने वाली बहुत सी बीमारियों से बचा जा सकता है। इस बारे में पुनः उपयोगी पैड्स के उपयोग के बारे में जानकारी दी। साथ ही दैनिक आहार में तिरंगा थाली के इस्तेमाल से होने वाले लाभ की जानकारी भी दी। तिरंगा थाली में दूध, दही, हरी सब्जियां और फल शामिल हैं



WhatsApp

No comments:

Post a Comment

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...