Saturday, June 8, 2024

बाल कैबिनेट का गठन बनाये मंत्रीयो ने संभाला मोर्चा ,गांव में जाकर बच्चों का शिक्षा से जोड़ रहे नाता

चलो दोस्त स्कूल चले ,,काम नही विद्यालय चले 

बाल संसद की टीम ने प्रारंभ किया पिछड़े इलाकों में शिक्षा का अभियान

The उम्मीद -पन्ना शिक्षा का सत्र शुरू होने के साथ ही, आधार संस्था गांव-गांव घूमकर बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का अभियान चला रही है। आधार संस्था की डारेक्टर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चे घर-घर जाकर बच्चों को विद्यालय जाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। ग्राम कृष्णा कल्याणपुर के बाल कैबिनेट के शिक्षा मंत्री ने बच्चों की माताओं को समझाया कि वे अपने बच्चों को विद्यालय अवश्य भेजें। यदि किसी बच्चे को विद्यालय में कोई समस्या आती है तो वह बाल संसद के सदस्यों या विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों से संपर्क कर सकता है।संस्था ने किया बाल संसद का गठन , जिसमें ग्राम के बच्चे प्रधानमंत्री, शिक्षा मंत्री, सुरक्षा मंत्री, पर्यावरण मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री जैसे पदों पर रहकर अपनी जिम्मेदारियों का करेंगे निर्वहन ,,संस्था ने पंचायत स्तर पर बाल संसद का गठन किया है, जिसमें ग्राम के बच्चे प्रधानमंत्री, शिक्षा मंत्री, सुरक्षा मंत्री, पर्यावरण मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री जैसे पदों पर रहकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं। ये बच्चे अपनी भूमिकाओं को लेकर उत्साहित हैं और अपने गांव में बच्चों के मुद्दों को पंचायत, स्कूल और आंगनबाड़ी तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। शिक्षा अभियान गतिविधि में पन्ना एवं अजयगढ़ विकासखंड की 10 पंचायतों के 20 ग्रामों में यह बच्चे “शिक्षा का अभियान“ गतिविधि का आयोजन कर रहे हैं। इस अभियान में ग्राम के शिक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी बच्चों का मनोबल बढ़ा रहे हैं।

बच्चों का उत्साह ग्राम के शिक्षकों का कहना है कि ये बच्चे उनके काम में सहयोग कर रहे हैं और वे इस उम्र में ही शिक्षा के महत्व को समझ रहे हैं।बाल मैत्री केंद्र संस्था प्रमुख मेहरुन सिद्दीकी ने बताया कि आधार संस्था पन्ना के 10 ग्रामों में समुदाय और प्रशासन के सहयोग से बाल मैत्री केंद्रों का संचालन कर रही है। विद्यालय से आने के बाद ग्राम के बच्चे इन केंद्रों में पढ़ाई, खेल, गीत-गायन, चित्रकला आदि गतिविधियों में भाग लेते हैं। ये केंद्र बच्चों की रुचि के अनुसार बनाए गए हैं और इन्हें चलाने का जिम्मा भी बच्चे ही संभालते हैं। अभियान का लक्ष्यःयह “शिक्षा का अभियान“ 7 दिनों तक चलेगा, जिसका लक्ष्य अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय से जोड़ना है।



WhatsApp

Friday, June 7, 2024

पंडित धीरेंद्र शास्त्री को सुनने पहुंची थी बुजुर्ग महिला, बेहोश होकर गिरी और थम गई सांसें

धीरेन्द्र शास्त्री की कथा के दौरान महिला की मौत

नरसिंहपुर के नवलगांव में चल रही कथा,

The उम्मीद ब्यूरो - मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में चल रही पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा के दौरान एक बुजुर्ग महिला की मौत की खबर है। बताया जा रहा है कि करीब 70 साल की बुजुर्ग महिला कथा सुनने के लिए पहुंची थी और फिर वहीं पर अचानक गिर पड़ी। जिसके बाद उसे पास के ही अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक धीरेन्द्र शास्त्री के कथा स्थल पर जिस महिला की मौत हुई है उसका नाम सुशीला बाई है जो कि नरसिंहपुर के ही विपतपुरा की रहने वाली है। प्रशासन का कहना है कि गर्मी के कारण बुजुर्ग महिला की मौत की आशंका है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद महिला की मौत की सही वजह पता चल पाएगी। 6-10 जून तक चल रही कथा बता दें कि नरसिंहपुर जिले के नवलगांव में बागेश्वर धाम पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा 6 जून से शुरू हुई है। कथा के दूसरे दिन शुक्रवार को भी बड़ी संख्या में लोग कथा सुनने के लिए पहुंचे।


मौत हुई महिला का शव


WhatsApp

Monday, May 20, 2024

नकली साहब ,अजयगढ टीआई बनकर मांगे पैसे ,पकड़ा गया नकली टी आई

OLX  पर सस्ते दामो पर सामान बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले  2 आरोपी गिरफ्तार

अलवर राजस्थान के अंतर्राज्यीय ठग गिरोह के 02 सक्रिय सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से 30 हजार रूपये नगद एवं 03 मोबाइल कीमती करीब 23 हजार रूपये कुल मशरूका कीमती करीब 53 हजार रूपये का जप्त

पन्ना ब्यूरो - पन्ना के अजयगढ में  नागेन्द्र कुमार यादव पिता दयाराम यादव उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम पडरहा द्वारा थाना अजयगढ़ में रिपोर्ट की गई कि कल दिनांक 11/02/24 को किसी व्यक्ति द्वारा मेरे मोबाइल में फोन लगाकर बोला गया कि मैं तुम्हारे पिताजी का दोस्त टीआई अजयगढ़ सोनकर बात कर रहा हूँ । मुझे कुछ पैसे चाहिये है अभी तुम मेरे अकाउण्ट में डाल दो मैं सुबह तुम्हारे पैसे वापस कर दूँगा । मैनें उक्त व्यक्ति की बातो का भरोसा करके उसके द्वारा भेजे गये क्यू आर कोड को स्कैन करके कुल 95 हजार रूपये ट्रान्सफर कर दिये । इसके बाद भी वह व्यक्ति मुझसे और पैसों की माँग कर रहा था जिससे मुझे शंका हुई तो मैने अपने पिताजी को इस संबंध में सूचना दी । कुछ समय बाद पिताजी ने थाना से जानकारी लेकर पता किया तो पता चला कि उक्त मोबाइल नम्बर थाना प्रभारी अजयगढ़ का नही है न ही थाना प्रभारी अजयगढ़ द्वारा किसी से पैसे माँगे गये है । इस तरीके से उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे साथ धोखाधड़ी करके छलपूर्वक कुल 95 हजार रूपये अपने बैंक खातो में डलवा लिये गये हैं ।  इस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना अजयगढ़ में अप.क्र. 72/24 धारा 420 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया । 

पुलिस द्वारा 2 आरोपी गिरफ्तार 1 फरार पैसे सहित मोबाइल जप्त

तत्कालीन थाना प्रभारी मामले को गंभीरता से लिया गया मामले में अज्ञात आरोपियों की एवं फरियादी के बैंक खाता से आहरित राशि को बरामद किये जाने हेतु  पुलिस टीम ने मामले में पुलिस सायबर सेल टीम द्वारा मिलकर अज्ञात आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्रित करने हेतु लगातार प्रयास कर गठित पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपियों की जानकारी हेतु अपने मुखबिर तंत्र द्वारा सूचना के आधार पर 02 संदेही व्यक्तियों को नागल टप्पा थाना बगड़ तिराया जिला अलवर राजस्थान से पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूँछताछ की गई । पुलिस टीम द्वारा पूँछताछ किये जाने पर उक्त संदेही व्यक्तियों द्वारा अपना अपना नाम हुसैन खान पिता समयदीन खान उम्र 32 वर्ष एवं राहुल खान पिता असरू खान उम्र 28 साल बताया गया । पुलिस टीम द्वारा घटना के संबंध में पूँछताछ किये जाने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि घटना दिनांक को हम लोगो ने अपने एक अन्य साथी अजरूद्दीन के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था । जो पैसा हम लोगो नें धोखाधड़ी पूर्वक बैंक खातो में डलवाया था उसमें से अजरूद्दीन ने 45000 रूपये बैंक खाता से निकाले थे जो हम तीनो लोगो ने आपस में 15-15 हजार रूपये बाँट लिये थे । पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के बताये अनुसार दोनो आरोपियों के कब्जे से 15-15 हजार रूपये कुल 30 हजार रूपये नगद एवं घटना में प्रयुक्त 01 मोबाइल सिम सहित कीमती करीब 10 हजार रूपये एवं आरोपियों द्वारा उपयोग किये जा रहे 02 मोबाइल कीमती करीब 13 हजार रूपये कुल मशरूका कीमती करीब 53 हजार रूपये का जप्त किया जाकर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । उक्त आरोपी अलवर राजस्थान के अंतर्राज्यीय ठग गिरोह के सक्रिय सदस्य है जिनके द्वारा म.प्र. के अलावा देश के विभिन्न राज्यों में पुलिस अधिकारी बनकर एवं OLX पर सस्ते दामो में सामान बेचने के नाम पर लोगो के साथ फ्रॉड की घटना को अंजाम देते हैं मामले में एक आरोपी फरार  जल्द ही पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया जायेगा । मामले में विवेचना जारी , पुलिस महानिरीक्षक सागर द्वारा उक्त पुलिस टीम को 25 हजार रूपये के ईनाम से पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।



WhatsApp

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...