Saturday, March 30, 2024

खजुराहो लोकसभा के मैदान में ओबीसी अपरिचित चेहरे को समाजवादी ने बनाया प्रत्याशी,

भाजपा के वी डी शर्मा ,समाजवादी से मनोज यादव के बीच मुकाबला 

भाजपा ने कहा था डर के कारण कांग्रेस ने मैदान छोड़ा है चुनावी रणभुमि तैयार

पन्ना ब्यूरो - भाजपा का कब्जा रही ,मध्यप्रदेश के खजुराहो लोकसभा सीट पर प्रत्याशियो के लिए रणभूमि तैयार है वही समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन के तहत मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी को एक सीट मिली है, जिस पर अब प्रत्याशी के नाम का ऐलान हो गया है.समाजवादी पार्टी ने खजुराहो सीट से उम्मीदवार उतार दिया है. पार्टी ने मनोज यादव को टिकट दिया है. जानकारी के लिए बता दें,  डॉक्टर मनोज यादव ने 

2014 के चुनाव में विदिशा से सपा ने उतारा था मैदान में 

बता दें कि डॉ. मनोज यादव समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता है और वो राजधानी भोपाल में रहते है। जबकि मूलत: उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं। 2014 लोकसभा का चुनाव विदिशा से समाजवादी पार्टी के टिकट पर लड़ा था।उस दौरान बीजेपी की सुष्मा स्वराज इस सीट से जीती थीं. 2023 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने बिजावर विधानसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन बाद में रेखा यादव को टिकट दिया। हालांकि बाद में रेखा यादव ने भी चुनाव नहीं लड़ा अब सपा ने फिर से मोहन यादव को चुनावी मैदान में उतारा है और खजुराहो सीट से प्रत्याशी बनाया है. अब वो भाजपा कब वी डी शर्मा के सामने चुनाव लड़ेंगे,,



WhatsApp

Tuesday, March 26, 2024

करोड़ो की लागत से बनी सड़क में अभी से निकलने लगा डामर,अधूरी ,हिचकोले मरती सड़क

 बनते ही पुल टूटा, बाल बाल बचे मजदूर,, लापरवाही की हद कर दी पार

चल रहे निर्माण कार्य के दौरान हुआ हदशा, मनमाने ढंग से हो रहा सड़क और पुल के निर्माण कार्य

20 दिन पहले जिस मार्ग की जांच में अफसरों को नहीं मिली थी गड़बड़ी,

वहीं का निर्माणाधीन पुल धराशायी ,इन तीन अफसरों ने की थी निर्माण कार्य की जांच

पन्ना ब्यूरो -पन्ना पहाड़ी खेड़ा मार्ग लगातार जिले की सुर्खियां बना रहा है क्योंकि पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई जा रही है सड़क निर्माण में लापरवाहियों को अंजाम देने  में लगाम नही लग पाई है निर्माणाधीन पन्ना-पहाड़ीखेड़ा मार्ग के निर्माण कार्य की जांच में 20 दिन पहले अफसरों को काई गड़बड़ी नहीं मिली थी। अफसरों ने ठेकेदार और पीडब्ल्यूड महकमे को क्लीन चिट दी थी। पन्ना पहाडीखेरा मार्ग के पास इटवा खास गांव का निर्माणाधीन पुल शनिवार को एकाएक धराशायी हो गया। पुल के धराशायी होने के बाद अफसरों की जांच, सड़क निर्माण की गुणवत्ता की हकीकत सामने आ गई है। मार्ग का निर्माण कराने वाले पीडल्यूडी महकमे समेत जांच करने वाले अफसरों ने चुप्पी साध ली है।

पन्ना-पहाड़ीखेड़ा मार्ग का निर्माण नियमों का उल्लघन कर किया जा रहा है। बेतरतीब और अनियोजित निर्माण कार्य की वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं, लोग जान भी गवां रहे हैं। निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है, घटिया निर्माण से लोगों में नाराजगी अभी नहीं जागे  तो हर समय बना रहेगा खतरा ठेका कंपनी मेसर्स रविशंकर जायसवाल जबलपुर द्वारा पहले दिन से ही निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है। पीडब्ल्यूडी महकमे के अफसरों से मिलीभगत कर यह गड़बड़ी की जा रही है। ठेका कंपनी के निर्माण कार्य की रोजाना निगरानी करने की आवश्यकता है। जिससे ठेकेदार ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में गुणवत्ता की अनदेखी न कर पाए। जिले के अफसर जल्द ही नहीं जगेगे तो इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को हमेशा खतरा बना रहेगा मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में पन्ना  पहाड़ीखेरा के  38 किलोमीटर का मार्ग , केन्द्रीय सड़क एवं अधोसंरचना निधि के तहत करोड़ो की लागत से स्वीकृत हुआ था और पन्ना पहाड़ीखेरा मार्ग का निर्माण कार्य जोरशोर से हो रहा है। लोगों को उम्मीद थी कि अब शहर में इस सड़क के बनने से रास्त सुगम हो जाएगा ,,उक्त सड़क निर्माण कार्य पहाड़ीखेरा की ओर से प्रारंभ किया गया, सड़क में पहले गिट्टी मटेरियल की गुणवत्ता पर सवाल हुए जांच टीम आई लेकिन सब गोल मोल हो गया ,अब पुलों का काम में लापरवाही बरती गई तो पुल टूट गया,सड़क में 10 से 12 पुल बनाये जिनमे गुणवत्ता विहीन कार्य किया गया हैऔर कभी भी घटना हो सकती है क्योकि इसकी पोल तो इस पुल के टूटने से पता चल रही हैकि आखिर कैसे टूटा??

करोड़ो की लागत से बनी सड़क में अभी से निकलने लगा डामर,हिचकोले मरती सड़क

पन्ना पहाड़ी खेड़ा की 38 किलोमीटर सड़क में ठेकेदार जयसवाल कंस्ट्रक्शन द्वारा की लापरवाही भारती गई है कि अभी सड़क को बने एक महीने ही पूरे नहीं हुई और एक तरफ से सड़कों में गड्ढे होते जा रहे लापरवाही और शिकायतों के बाद भी पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने किसी भी प्रकार का एक्शन ना लेते हुए भ्रष्टाचार में लिफ्त इंजीनियर एवं अधिकारियों द्वारा ठेकेदार के साथ मिलकर , 38 किलोमीटर की सड़क में सब गोल मोल कर दिया है 

पहले सिंगल सड़क, फिर डिवाइडर, फिर सिंगल हो गई रोड ,अपने मन से हो कार्य

उक्त सड़क को अजयगढ़ चौराहे तक नहीं बनाया जायेगा। बताया जाता है कि सड़क निर्माण कार्य शहर के कृषि विभाग कार्यालय तक ही कराया जा रहा है। उस पर भी कृषि विभाग से लोकपाल सागर मोड़ तक के क्षेत्र में सिंगल सड़क बनाई जा रही है. जबकि लोकपाल सागर मोड़ के पास से सुनेहरा मोड़ तक डिवाइडर सड़क बन रही है। गौरतलब है कि सड़क के स्वीकृत प्लान में जनकपुर से अजयगढ़ चौराहा तक संपूर्ण नगरीय क्षेत्र में डिवाइडर सड़क बनाया जाना प्रस्तावित था। लेकिन अधिकारियों ने इसे बदल दिया और मनमाने ढंग से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। इसके पीछे अतिक्रमण को बड़ी वजह बताया जा रहा है। अजयगढ़ चौराहे से लोकपाल सागर मोड़ तक व्यापक स्तर पर अतिक्रमण है, यहां कई रसूकदारों के घर हैं, ऐसे में प्रशासन के पास इन अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही  का साहस नहीं जुटा पा रहा  है, यही कारण है कि सड़क को ही कम कर दिया गया। जबकि प्रशासन शहर में लगातार गरीबों के अतिक्रमण हटाकर वहवाही लूटने का काम कर रहा है। जबकि उक्त सड़क का चौड़ा होना शहर के लिए बेहद जरूरी है, अक्सर सड़क पर जाम की स्थिति निर्मित होती है। शहर के गल्ला मंडी में वाहन अक्सर फंसे रहते है, क्योकि इस क्षेत्र में सर्वाधिक अतिक्रमण है। लेकिन अतिक्रमण हटाने की बजाए लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क को ही कम कर अपना पल्ला झाड़ लिया है।



WhatsApp

Monday, March 25, 2024

Holi Wishes 2024: रंगों के त्योहार पर घोलें खुशी के रंग, अपने करीबियों को इस अंदाज में दें होली की शुभकामनाएं

 Holi Wishes 2024: रंगों के त्योहार पर घोलें खुशी के रंग, अपने करीबियों को इस अंदाज में दें होली की शुभकामनाएं

Holi 2024 Wishes in Hindi: होली का त्योहार भाईचारे, आपसी प्रेम और सद्भावना का प्रतीक है. इस दिन लोग एक-दूसरे को रंग लगाते हैं और होली की शुभकामनाएं देते हैं. इस साल 25 मार्च को होली का पर्व पूरे देश में हर्ष और उल्लास से मनाया जाएगा. होली के अवसर को स्पेशल बनाने के लिए हम लेकर आए हैं खास बधाई संदेश, जिन्हें आप अपने करीबियों को भेजकर उन्हें खुश कर सकते हैं.

रंगों की वर्षा, गुलाल की फुहार

सूरज की किरणें, खुशियों की बौछार

चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार

मुबारक हो आपको होली का त्योहार !

होली की हार्दिक शुभकामनाएं 


> मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार

वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार

राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार

मुबारक हो आपको होली का त्योहार !

> ऐसे मनाना होली का त्योहार,

पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,

यह मौका अपनों को गले लगाने का,

तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार. 

Happy Holi

> वसंत ऋतु की बहार

चली पिचकारी उड़ा है गुलाल

रंग बरसे नीले हरे लाल

मुबारक हो आपको होली का त्योहार!

होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

> गुजिया की तरह हमेशा मीठी रहे आपकी बोली

खुशियों से भरी रहे आपकी झोली

आपको और आपके परिवार को हमारी तरफ से

हैप्पी होली 2024

> इन रंगों से भी सुन्दर हो ज़िन्दगी आपकी,

हमेशा महकती रहे यही दुआ हैं हमारी,

कभी न बिगड़ पाए ये रिश्तो के प्यार की होली

ए-मेरे यार आप सबको मुबारक हो ये होली. 

होली की हार्दिक शुभकामनाएं



WhatsApp

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...