Monday, November 30, 2020

50 लाख रुपए लेकर महानगरी एक्सप्रेस से मुंबई जा रही एक लड़की को आरपीएफ ने पकड़ा,

 50 लाख रुपए लेकर महानगरी एक्सप्रेस से मुंबई जा रही एक लड़की को आरपीएफ ने पकड़ा, दूसरी हुई फरार

50 लाख रुपए लेकर महानगरी एक्सप्रेस से मुंबई जा रही एक लड़की को आरपीएफ ने पकड़ा, दूसरी हुई फरार

हवाला कनेक्शन - क्लाइंट को डिलीवर करने जा रही थी कैश, इनकम टैक्स की टीम ने जाँच शुरू की
डिजिटल डेस्क जबलपुर
 मुख्य रेलवे स्टेशन पर रविवार की रात करीब 10.20 बजे हड़कम्प की स्थिति मच गई जब आरपीएफ की टीम ने 50 लाख रुपए हवाला का पैसा लेकर मुंबई जा रही दो लड़कियों को पकडऩे का प्रयास किया, उनमें से एक भीड़ में छिप कर फरार हो गई, 

जबकि दूसरी पकड़ी गई। आरपीएफ के कमांडेंट अरुण त्रिपाठी ने बताया िक आरपीएफ को सूचना मिली थी कि दो लड़कियाँ काले रंग के बैग में हवाला का 50 लाख रुपए की रकम लेकर महानगरी एक्सप्रेस से मुंबई जाने की तैयारी कर रही हैं। सूचना के आधार पर आरपीएफ की टीम को स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 1 पर तैनात किया गया। इसी बीच एक युवती पूनम आरपीएफ को देखकर भीड़ में गुम हो गई, वहीं दूसरी लड़की मुस्कान पकड़ी गई। जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 2 हजार और 5 सौ रुपए की 50 लाख रुपए की गड्डियाँ निकलीं। मुस्कान को पकड़कर आरपीएफ पोस्ट लाया गया और आयकर विभाग को इसकी जानकारी दी गई।

 रात करीब 12 बजे तक हवाला का पैसा ले जाने वाली लड़की से पूछताछ जारी रही, जिसमें उसने बताया िक वो अपने मालिक के कहने पर हवाला की यह रकम मुंबई में एक क्लाइंट को डिलीवर करने जा रही थी, लेकिन कई बार पूछने पर भी उन्होंने अपने मालिक और क्वाइंट का नाम नहीं बताया। मुस्कान ने पूनम के बारे में कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया।

WhatsApp

Sunday, November 29, 2020

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह
पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्वारा जिले के गुनौर एवं अजयगढ़ विकासखंड क्षेत्र का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने ग्रामीण जनों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को सुना एवं निदान करने के निर्देश संबंधित को दिए। 
उन्होंने कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतने के लिए कहा।उन्होंने ग्राम देवगांव मैं सिद्धनाथ गौशाला की बाउंड्री वॉल का लोकार्पण करते हुए उन्होंने कहा सनातन काल से भारत में गौ माता की पूजा होती रही है हम सबको गौ माता की सेवा करना चाहिए।
सिद्धनाथ गौशाला की बाउंड्री वॉल का निर्माण मंत्री श्री सिंह की ₹300000 लागत से किया गया है। जिसका लोकार्पण मंत्री श्री सिंह द्वारा किया गया। 
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की जनता ने हमें चुना है जनता की सेवा करना मेरा धर्म है। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं और क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे । 
क्षेत्र की जनता की समस्याओं के लिए पन्ना जिला मुख्यालय पर कार्यालय खोला गया है वहां नियमित रूप से कर्मचारी बैठते हैं कभी नहीं कोई समस्या होने पर कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने देव पर्वत के सिद्ध नाथ मंदिर तक विद्युत प्रदाय व्यवस्था सुनिश्चित करने की घोषणा की। 

उन्होंने क्षेत्र के ग्राम बरकोला, विमतहा, राजापुर, बाबा का पुरवा एवं चंदोरा क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं जानी। उन्होंने ग्राम विमतहा पानी के लिए हैंड पंप एवं सड़क बनाए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।


WhatsApp

हाइटेशन लाइन की चपेट में आने से 1 की मौत एक घायल देखे

हाइटेशन लाइन की  चपेट में  आने से 1 की मौत एक घायल 
नल की फिटिंग कर रहा था मजदूर ऊपर थी हाईटेशन लाइन


पन्ना-: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत
एक घायल निर्माणाधीन निजी बिल्डिंग में नल के पाइप की फिटिंग कर रहा था मृतक.
करंट की चपेट में आने से तीन मंजिल से नीचे गिरा मृतक
निर्माणाधीन मकान में नल फिटिंग का कार्य कर रहा था 


मृतक वीरेंद्र रैकवार उम्र 25 वर्ष निवासी गाड़ी खाना बरिया के नीचे मोहल्ला रानीगंज पन्ना 

पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जगात चौकी के साइंस कॉलेज के सामने की घटनाक पुलिस ने पंचनामा बनकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है 



WhatsApp

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...