Thursday, January 9, 2025

रेंजर ने कराया उत्खनन, टाइगर रिज़र्व के बफर जोन में प्राकृतिक संरचना को बिगड़ कर, मशीनों से खोद दिए गड्ढे

रेंजर अमर सिंह  ने कमीशन के चक्कर मे खोद दिया जंगल,

बफर जोन के अंदर बड़े अंदर बड़े पैमाने पर रेंजर ने कराया उत्खनन

मनमानी, मशीनों के माध्यम से बफर जोन के अंदर बनी प्राकृतिक संरचनाओं में किया परिवर्तन

पन्ना ब्यूरो :- मध्यप्रदेश के पन्ना टाईगर रिजर्व से एक अजीबो गरीब मामला निकलकर सामने आया है जहां जंगल विभाग के द्वारा एक कच्ची सड़क का निर्माण कार्य झिन्ना से लेकर हरसा बंगोहा तक मुरूम डलवाकर करवाया गया है। लेकिन इस निर्माण कार्य में जीविभाग के संरक्षकों नियमों को ताक पर रखते हुये सड़क में उपयोग आने वाली मुरूम का उत्खन्नन जंगल के अंदर ही जेसीबी के माध्यम से करके खुद ही जंगल के कानून का उल्लंघन कर दिया गया है। वफर जोन के अंदर हुई इस खुदाई को लेकर अधिकारियों ने सीधे तौर पर जंगल के कानून का उल्लघन करते हुये 12 किलोमीटर की 10 लाख की लागत से निर्माण कार्य करवाया गया है। इस पूरे मामलें में जंगल के अंदर खुदाई कार्य मशीनों के माध्यम से जो ये कार्य किया गया है उसमें सीधे भ्रष्टाचार के आरोप एवं कानून जा उत्लघंन  सामने आए हैं। 



ये है अमर सिंह रेंजर साहब

बता दे कि आम तौर पर वफर जोन के अंदर किसी भी प्रकार की प्राकृतिक संरचना को क्षति पहुंचाने का काम पूर्णतया प्रतिबंधित होता है। यहां वन्यजीवों का विचरण एवं बाघ की आने जाने की गतिविधियां वफर के अंदर अत्याधिक होती है उस जगह आप प्राकृतिक संरचना पर कोई भी छेड़खानी करते है तो उसमें सीधे तौर पर वन्य जीवों को नुकसान एवं बाघ के आने जाने के रास्ते में बाधा उत्पन्न होती है। जिस तरीके की तस्वीरे सामने निकलकर आयी है उसमें सड़क किनारे बड़े गड्ढे दिख रहे है गडढो को छिपाने के लिये इनमें झाडियों को डालकर इसे प्राकृतिक घटनाक्रम के माध्यम से दिखाने का उद्देश्य बताया गया है ताकि मशीनों के माध्यम से हुआ उत्खन्न प्रकाश में न आ सके। इस लापरवाही के कारण भविष्य में वन्य जीवों को भी नुकसान उठाना पड सकता है, वहीं दूसरी ओर सवाल यह

टाइगर रिजर्व के अंदर बफर जोन में बनी सड़क भी खड़े होते है कि आम व्यक्तियों के द्वारा अगर इस घटनाक्रम को अंजाम दिया गया होता तो उन पर सख्त कार्यवाही की जाती, लेकिन विभाग के ही कर्मचारियों ने वफर जोन के अंदर अवैध उत्खन्न कर जो यह कृत्य किया है वह सीधे तौर पर सांठ गांठ को दर्शाता है।

वही कैमरे के सामने आने से अधिकरी डर रहे है लेकिन पन्ना टाइगर रिज़र्व की क्षेत्र संचालक का कहना है कि रोड की मरम्मत के लिये थोडा बहुत मुरम का उपयोग हम जंगल से करते है। लेकिन जिस प्रकार की जानकारी मिल रही है उसकी जांच करवाई जायेगी और जो दोषी पाये जायेंगे उन पर विधि अनुसार कार्यवाही की जायेगी, क्योंकि यह बात सही है कि जंगल के अंदर प्राकृतिक संरचनाओं को संरक्षित रखने की जिम्मेदारी हमारी है और वहां पर बड़ा कोई परिवर्तन नही होना चाहिये।



WhatsApp

पन्ना टाइगर रिज़र्व एरिया में बाघों को कुत्तों से खतरा! वीडियो सामने आने के बाद जांच के आदेश

पन्ना टाइगर रिज़र्व एरिया में बाघों को कुत्तों से खतरा! वीडियो सामने आने के बाद जांच के आदेश

पन्ना टाइगर रिज़र्व एरिया में बाघों को कुत्तों से खतरा है। इस संबंध में एक वीडियो सामने आने के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं। दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है।

पन्नाः पन्ना टाइगर रिज़र्व के कोर एरिया में पालतू कुत्तों के घुसने का मामला सामने आने के बाद क्षेत्र संचालक अंजना सुचिता तिर्की ने जांच बैठा दी है। उन्होंने बताया कि पन्ना टाइगर रिज़र्व के अंदर पालतू कुत्तों के घुस जाने का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसे संज्ञान मे लेते हुए इस घटना कि जांच एडी मंडला को सौंपी गयी है। उन्होंने बताया कि यह बेहद गंभीर विषय है और कुत्तों से बाघ को गंभीर बीमार हो सकती है। इसकी जांच कि जा रही है। जांच मे जो कर्मचारी दोषी पाए जायेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

बाघों की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल

इस घटना के बाद पन्ना टाइगर रिज़र्व मे बाघों की सुरक्षा को लेकर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। वीडियो में बाघ और कुत्तों का आमना-सामना होता दिखाई दे रहा है। इसमें कुत्तो ने बाघ को देखा तो भौकने लगे। जंगल के राजा को ये रास नहीं आया तो सैलानियों कि जिप्सीयों के बीच से निकाल कर उन्हें खदेड़ दिया। जिसका सैलानियों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया

कुत्तों के काटने से हो सकती है बाघ को ये बीमारी

पन्ना टाइगर रिज़र्व प्रबंधन ने माना कि यह घोर लापरवाही है क्योंकि कुत्तों को बाघ काट ले या कुत्ते द्वारा बाघ को काटने से बाघों को केनाइन डिस्टेंम्पेर नामक घातक बीमारी हो सकती है। जिससे बाघ की मौत भी हो सकती है। इस बीमारी के चलते पन्ना टाइगर रिज़र्व में पूर्व में एक बाघ कि मौत भी हो चुकी है। इससे बचाने के लिए पार्क प्रबंधन द्वारा आसपास के गांव में कुत्तों का टीकाकरण भी कराया जाता है। ताकि बाघों को कोई नुकसान न पहुंच सके।बता दें कि पन्ना टाइगर रिज़र्व इलाके में कुत्तों को आने इजाजत नहीं है। इसके लिए संबंधित कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है। इसके बाद भी कुत्तों का प्रतिबंधित क्षेत्र में पहुंचना कई सवालों को जन्म दे रहा है।



WhatsApp

Wednesday, January 8, 2025

डोनाल्ड ट्रम्प के चुनाव जीतने के बाद के कनाडा को अमेरिका

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनाव जीतने के बाद कनाडा को अमेरिकी राज्य बनाने की बात कह चुके हैं. राज्य

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने पद से इस्तीफ़ा देने के बाद ट्रंप के बयानों पर प्रतिक्रिया दी है.






WhatsApp

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...