Saturday, July 9, 2022

नाश्ता तुम बनाओगे, 15 दिन में कराओगे शॉपिंग!' दुल्हन ने जयमाल के बाद दूल्हे से साइन करवाया कॉन्ट्रैक्ट

नाश्ता तुम बनाओगे, 15 दिन में कराओगे शॉपिंग!' दुल्हन ने जयमाल के बाद दूल्हे से साइन करवाया कॉन्ट्रैक्ट

समाचार प्लस ब्यूरो - दूल्ह-दुल्हन हमेशा चाहते हैं कि उनकी शादी का दिन यादगार बन जाए. इसलिए उनके खास दिन को यादगार बनाने के लिए उनके परिवारवाले भी हर कोशिश करते हैं. सजावट से लेकर खानपान का विशेष ध्यान दिया जाता है. कपल भी अपने सजने-संवरने का खयाल रखते हैं. मगर इन सबके बावजूद सोशल मीडिया पर वही शादियां चर्चा में आती हैं जिनमें कुछ अलग या अनोखा होता है. इन दिनों एक शादी सुर्खियों में है. वो इसलिए क्योंकि इसमें दूल्हा-दुल्हन ने जयमाल के बाद एक खास तरह के कॉन्ट्रैक्ट (Bride groom sign funny contract) को साइन किया है.

दुल्हन ने दूल्हे से साइन करवाया कॉन्ट्रैक्ट

वीडियो हो रहा वायरल

इस वीडियो को 3 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि 17 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. कई लोगों ने वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है. ज्यादातर लोगों ने अपने पार्टनर को टैग कर कॉन्ट्रैक्ट बनाने की बात कही. एक शख्स ने कहा कि ये शादी नहीं, सौदा है. एक महिला ने कहा सारी कंडीशन तो ठीक है मगर हर दिन साड़ी पहनना कुछ ज्यादा ही है. एक ने कहा कि पिज्जा को तो हर हफ्ते कर देना चाहिए था. कई लोगों को मान्यताओं में इस तरह की छेड़छाड़ पसंद नहीं आ रही है. एक ने कहा कि ऐसी चीजें करने का क्या मतलब, ये जॉब की डील नहीं चल रही है, बल्कि शादी हो रही है.




WhatsApp

दुनिया भर में कोरोना से जंग अभी तक जारी देखिये

दुनिया भर में कोरोना से जंग अभी तक जारी देखिये

दुनिया भर में कोरोना से जंग अभी तक जारी है. इस बीच भारत में कोरोना के मामलों में तेजी से चिंता बढ़ गई है. देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हुआ है. आज फिर से 18 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 18,840 नए मामले सामने आए हैं. ये मामले शुक्रवार की तुलना में कुछ अधिक हैं. 24 घंटों में कोरोना संक्रमित 43 मरीजों की जान चली गई है. 



WhatsApp

Friday, July 8, 2022

Raneh Fall: मानसून में आकर्षक हो जाता है रनेह वॉटर फॉल, एवं बृहस्पति कुंड ,

Raneh Fall: मानसून में आकर्षक हो जाता है रनेह वॉटर फॉल, एवं बृहस्पति कुंड ,

हर साल बारिश में यहां पर्यटकों का लगता है जमावड़ा, एमपी टूरिज्म का भी है यहां फोकस...।

पन्ना समाचार प्लस - बारिश सीजन शुरू होते ही क्षेत्र में मानसून पर्यटन बढ़ जाता है। पन्ना टाइगर रिजर्व के रनेह फॉल बृहस्पति कुंड  को देखने बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचने लगे हैं। रनेह वाटर फॉल इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। पर्यटन विभाग भी खुद इस वाटर फाल की तस्वीरें शेयर कर रहा है, इसे देखते हुए भी पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

पन्ना के अंर्तगत आने वाले मानसून से जुड़े पर्यटन स्थल रनेह फॉल, पांडव फाल, कैमासन फाल ,आदि का प्रबंधन पार्क ही देखता है, जिससे इन स्थानों पर पर्यटकों को सुरक्षा ओर सुविधा प्राप्त हो रही है। इन दिनों मप्र का पर्यटन विभाग भी रनेह फाल के सौंदर्य के कसीदे गढ़ रहा है। जिससे पर्यटकों के आने से मानसून सीजन में बेरोजगार हुए गाइड और जिप्सी चालकों में से कुछ को रोजगार मिल सके। बफर से सफर योजना के तहत मानसून सीजन में अकेाला और झिन्ना बफर से इसीलिए पर्यटन गतिविधियां शुरू की गई हैं।

मानसून सीजन शुरू होने के साथ ही पन्ना टाइगर रिजर्व को कोर जोन को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। इससे पर्यटकों को घुमाने में लगी जिप्सी के चालक और गाइड बेरोजगार हो जाते हैं। इन्हें मानसून सीजन में भी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने करीब छह साल पहले पन्ना में मानसून टूरिज्म को बढ़ावा देने की घोषणा की थी।

तत्कालीन पार्क प्रबंधन ने प्रपोजल भी भोपाल भेजा, लेकिन वह अभी भी भोपाल में ही धूल फांक रहा है। कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने भी मंत्री पद की शपथ लेने के बाद जिला प्रशासन के साथ आयोजित पहली बैठक में ही मानसून टूरिज्म को बढ़ावा देने के कार्यों को प्राथमिकता के साथ कराने की घोषणा की थी। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने भी जब ज्वाइनिंग की थी तब मानसून सीजन चल रहा था। उन्होंने भी बृहस्पिति कुंड देखने के बाद इसके सौंदर्स की सराहना की और इसके समुचित विकास की बात की थी, करीब दो साल होने को है न मंत्री ने इस ओर ध्यान दिया। न प्रशासन ने ,विकास की गति कछुआ चाल से चल रही है स्थनीय लोगों को आशा है लेकिन निराशा हाथ लगती है



WhatsApp

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...